मैच (24)
IND vs NZ (1)
PAK vs AUS (1)
UAE vs IRE (1)
रणजी ट्रॉफ़ी (16)
Super Smash (1)
SA vs WI (1)
Women's Super Smash (1)
WPL (1)
SL v ENG (1)
परिणाम
आठवां मैच, ग्रुप ए, न्यूयॉर्क, June 05, 2024, ICC पुरुष टी20 विश्‍व कप
(12.2/20 ov, T:97) 97/2

भारत की 8 विकेट से जीत, 46 गेंद बाकी

jasprit-bumrah
प्लेयर ऑफ़ द मैच
2/6
rohit-sharma
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
रिपोर्ट

IND vs IRE match report: न्यूयॉर्क की मुश्किल पिच पर भारतीय टीम ने की जीत के साथ 9 जून की तैयारी

टी20 विश्व कप अभियान में भारतीय टीम ने आयरलैंड को आठ विकेट से हराकर की जीत से शुरुआत

भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप 2024 के अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है। यह एक ऐसी पिच थी, जहां पर इस टूर्नामेंट की दो प्रमुख टीम जूझती हुई नज़र आई थी। भारतीय टीम को इस मैदान पर कई और अहम मुक़ाबले खेलने हैं। आज के मैच में रोहित एंड कंपनी आयरलैंड के ख़‍िलाफ़ यह मुक़ाबला आठ विकेट से जीतने में क़ामयाब रही।हालांकि असल मुक़ाबला उन्हें 9 जून को इसी मैदान पर पाकिस्‍तान के ख़‍िलाफ़ खेलना है।
बुधवार को जब सिक्‍का उछला तो भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा (52 रिटायर्ड हर्ट) ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनने में कोई देरी नहीं की। असमतल उछाल वाली पिच पर भारतीय तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण ने पूरी तरह से मैच भारत की झोली में डाल दिया था, जहां पर अपने पहले ही स्‍पेल में अर्शदीप सिंह ने दो विकेट निकालकर आयरलैंड की मुश्किलें बढ़ा दी थीं। दूसरे एंड पर मोहम्‍मद सिराज पूरी तरह से दबाव बनाए हुए थे। साथ ही हार्दिक पंड्या ने भी अपनी धारदार गेंदबाज़ी से बेहतरीन प्रदर्शन किया और तीन विकेट लेकर आयरलैंड के बड़े स्‍कोर की उम्‍मीद पर पानी फेर दिया था।
भारतीय टीम के सामने केवल 97 रनों का लक्ष्‍य था, लेकिन यह ऐसी पिच थी, जो क्षेत्ररक्षण के समय भारतीय बल्‍लेबाज़ों की आंखें खोल चुकी थी। यहां पर बिना अभ्‍यास मैच खेले विराट कोहली (1) पहली बार अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट में रोहित के साथ ओपनिंग कर रहे थे। शुरुआती ओवरों में ही आगे निकलकर ज़बरदस्‍ती बाउंड्री निकालने के चक्‍कर में कोहली अपना विकेट गंवा गए लेकिन रोहित इस पिच की हरक़त को अच्‍छे से समझ चुके थे। वह कई बार अपने ट्रेडमार्क शॉट मारने के प्रयास में चूके भी लेकिन शुरुआती ओवरों में दूसरी स्लिप में छूटे कैच के बाद उन्‍होंने आयरलैंड के गेंदबाज़ों को कोई मौक़ा नहीं दिया। रोहित अंत में अर्धशतक लगाकर रिटायर हर्ट जरूर हुए लेकिन ऋषभ पंत (30 नाबाद) ने जो दो पारियां इस पिच पर खेली हैं, उससे लगता है कि अगर यह ऐसे ही चलता रहा तो वह इस विश्‍व कप में टीम इंडिया के लिए तुरुप का इक्‍का साबित हो सकते हैं।

निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26

जीत की संभावना
भारत 100%
आयरलैंडभारत
100%50%100%आयरलैंड पारीभारत पारी

ओवर 13 • भारत 97/2

भारत की 8 विकेट से जीत, 46 गेंद बाकी
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions