PNG vs UGA, Match Report : रोचक मुक़ाबले में युगांडा ने हासिल की अपनी पहली टी20 विश्व कप जीत
रियाज़त अली शाह की पारी ने निभाई अहम भूमिका, अतिरिक्त रन देना पड़ा PNG को भारी
मोहम्मद इसाम
06-Jun-2024
रियाज़त की सूझबूझ ने PNG को मैच में वापसी नहीं करने दी • ICC via Getty Images
युगांडा 78 पर 7 (रियाज़त 33, मियाजी 13, नाओ 2-16) ने पापुआ न्यू गिनी 77 (हिरी 15, नसूबूगा 2-4, मियाजी 2-10) को तीन विकेटों से हराया
पापुआ न्यू गिनी (PNG) पर तीन विकेटों की जीत टी20 विश्व कप में युगांडा की पहली जीत है। उन्होंने गयाना में खेले एक लो स्कोरिंग मैच में यह जीत हासिल की, जहां दोनों ही टीमों को इस विश्व कप में अपनी पहली जीत की तलाश थी। युगांडा ने PNG को पहले बल्लेबाज़ी का आमंत्रण दिया था लेकिन पूरी टीम 77 पर सिमट गई। हालांकि एक छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी युगांडा ने भी महज़ 26 के स्कोर पर अपने पांच विकेट गंवा दिए थे।
इस चेज़ में युगांडा के लिए सबसे अहम भूमिका रियाज़त अली शाह ने निभाई, जिन्होंने 56 गेंदों पर 33 रनों की संयमित पारी खेली। PNG ने ख़राब बल्लेबाज़ी तो की ही लेकिन गेंदबाज़ी में उन्होंने वाइड के 15 रन दिए, जिससे युगांडा के लिए चेज़ और आसान हो गया।
पहली पारी में युगांडा के लिए मैच 43 वर्षीय फ्रैंक नसूबूगा और 21 वर्षीय जुमा मियाजी ने बनाया। नसूबूगा ने टी20 विश्व कप इतिहास का सबसे किफ़ायती स्पेल डालते हुए चार ओवर में चार रन देकर दो विकेट लिए, जिसमें दो मेडन ओवर भी शामिल थे। अजंता मेंडिस के बाद वह टी20 विश्व कप के किसी मैच में 20 डॉट गेंद डालने वाले दूसरे गेंदबाज़ हैं।
नाओ ने कराई वापसी
युगांडा ने PNG को एक छोटे टोटल तक तो सीमित कर दिया था लेकिन बदले में आलेई नाओ ने PNG को वैसी ही शुरुआत दिलाई, जिनकी उन्हें दरकार थी। नाओ ने पहले ही ओवर में रोजर मुकासा को शून्य पर पवेलियन चलता किया। जबकि इसके बाद नॉर्मन वानुआ ने अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ टॉप स्कोरर रहे रॉबिंसन ओबुया को एक के निजी स्कोर पर आउट कर दिया।
नाओ ने इसके बाद तीसरे ओवर में साइमन सेसाज़ी को पगबाधा किया और अब छह के स्कोर पर युगांडा के तीन विकेट गिर चुके थे। अल्पेश रामजनी और रियाज़त ने मैच में वापसी कराने की कोशिश की लेकिन चैड सोपर ने रामजनी को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। कप्तान असद वाला द्वारा दिनेश नकरानी को कॉट एंड बोल्ड किए जाने के बाद युगांडा मुश्किलों में घिर गई।
रियाज़त ने दिखाई सूझबूझ
रियाज़त जब आठ के निजी स्कोर पर खेल रहे थे तब चार्ल्स अमिनी ने उनका कैच छोड़ दिया। उस समय युगांडा 33 के स्कोर पर अपने पांच विकेट गंवा चुका था और प्वाइंट पर एक आसान सा कैच आया था। यह पल युगांडा की चेज़ का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट भी साबित हुआ।
रियाज़त ने मियाजी के साथ छठे विकेट के लिए 35 रन जोड़े। हालांकि 14वें ओवर में मियाजी गफ़लत का शिकार हो गए और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। लेकिन रियाज़त ने अपना धैर्य नहीं खोया और युगांडा की पारी को आगे बढ़ाते रहे। सेसे बाऊ ने चार के निजी स्कोर पर केनेथ वैसवा का कैच छोड़ दिया। हालांकि रियाज़त को 18वें ओवर में पवेलियन जाना पड़ा लेकिन तब तक PNG के लिए काफ़ी देर हो चुकी थी।
मोहम्मद इसाम ESPNcricinfo के बांग्लादेशी संवाददाता हैं