आक़िब इल्यास: हम बड़े नामों से दबाव में नहीं आने वाले हैं
'हम ऑस्ट्रेलिया से बहुत कुछ सीखेंगे, लेकिन वे भी हमसे बहुत कुछ सीख सकते हैं'
ऐंड्र्यू मक्ग्लैशन
05-Jun-2024
इल्यास: हमें ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ बड़ा जिगरा लेकर खेलना होगा • ICC/Getty Images
ओमान की टीम बड़े नामों और बड़ी टीमों के दबाव को दरकिनार करते हुए ऑस्ट्रेलिया को चुनौती देने जा रही है। कम से कम उनके कप्तान आक़िब इल्यास यही मानते हैं, जो गुरुवार को टी20 विश्व कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया के सामने अपना स्पिन आक्रमण लेकर उतरेंगे।
मैच से पहले प्रेस कॉन्फ़्रेंस में इल्यास ने कहा, "एक बार जब आप मैदान में उतर जाते हैं तो कोई बड़ा नाम नहीं होता है। मैदान में आपके अलावा कोई बड़ा नहीं होता। यह मैच हमारे लिए एक अन्य मैच की तरह है और हम यह नहीं सोचते कि हम किसी बड़ी टीम के विरूद्ध खेलने जा रहे हैं। मैं अपने खिलाड़ियों से यह नहीं कहने जा रहा कि हम (मिचेल) स्टार्क को खेलने वाले हैं। अगर कोई बड़ा खिलाड़ी आपके सामने हो तो यह आपके दिमाग़ में पहले से ही चलता रहता है।
"टीम प्रबंधन और हमारे कोच का यही कहना है कि सकारात्मक रहें और यही सोचें कि वे भी उसी स्तर पर खेल रहे हैं, जिस स्तर पर हम हैं। हमने भी इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफ़ाई किया है और उन्होंने भी। अंत में एक ही टीम जीतने जा रही है। उन्होंने जो भी अब तक किया है, हम उनका सम्मान करते हैं। वे इसलिए ही विश्व चैंपियन हैं और इस बात पर भी कोई संदेह नहीं कि उनके पास बड़े नाम हैं। लेकिन हमारे लड़के ऐसे बड़े नामों का सामना करने के लिए तैयार हैं।"
इल्यास ने कहा कि वे स्पिन आक्रमण के साथ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को निशाना बनाना चाहेंगे। उन्होंने कहा, "पिछले मैच में आपने देखा होगा कि कैसे गेंद स्पिन हो रही थी और नीचे रह रही थी। ऑस्ट्रेलियाई टी20 बल्लेबाज़ लंबा हिट करने के लिए जाने जाते हैं, सभी को छक्का मारना है। लेकिन हर दिन समान भी नहीं होता है। अगर यह वही पिच होता है, जिस पर इस मैदान का पिछला मैच हुआ था, तो हम उनके लिए समस्याएं खड़ी कर सकते हैं।
"PNG बनाम वेस्टइंडीज़ मैच में 130 रन चेज़ करना भी मुश्किल लग रहा था, जबकि वेस्टइंडीज़ के पास दुनिया के कुछ धाकड़ हिटर मौज़ूद हैं। धीमी विकेट पर हमारे स्पिनर्स भी उनके लिए मुश्किल खड़े कर सकते हैं, बस हमें मैच के दौरान बड़ा जिगरा दिखाना होगा। हमें अच्छी जगहों पर गेंद करनी होगी। अगर गेंद अच्छी जगह पर गिरती है तो वह ये नहीं देखती कि सामने कोई बड़ा नाम है या बड़ा बल्लेबाज़। अगर गेंद थोड़ा सा भी टर्न होती है और नीचे रहती है तो बल्लेबाज़ मुश्किल में पड़ सकते हैं।"
जब इल्यास से पूछा गया कि क्या मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के प्रति उनका रवैया कुछ अलग होगा तो उन्होंने कहा, "यह निर्भर करता है कि मैच कैसा चलता है। यह क्रिकेट है और इसमें कुछ भी संभव है। एक क्रिकेटर के रूप में हम उनका सम्मान करते हैं, लेकिन मैच से पहले यह एक रणनीति की तरह है। हमें दिमाग़ी रूप से बहुत मज़बूत होना होगा। हां, उनके पास कुछ बेहतरीन खिलाड़ी है और उनसे बहुत कुछ सीखा भी जा सकता है। हम उनसे ज़रूर कुछ सीखेंगे, लेकिन वे भी हमसे बहुत कुछ सीख सकते हैं।"
ऐंड्र्यू मक्ग्लैशन ESPNcricinfo में डिप्टी एडिटर हैं