रणजी ट्रॉफ़ी के 91वें संस्करण के बारे में जानिए सब कुछ
कई बड़े खिलाड़ियों ने ट्रांसफ़र लिया है, वहीं कुछ खिलाड़ियों की नज़रें राष्ट्रीय टीम में वापसी पर होगी
क्या विदर्भ 2024-25 का ख़िताब बचा पाएगा? • PTI
खिलाड़ियों के लिए क्या दांव पर है?
IPL और दलीप ट्रॉफ़ी सफलता के बाद सभी प्रारूपों में MP की कप्तानी करेंगे रजत पाटीदार
बंगाल के रणजी दल में शमी, आकाश दीप और मुकेश शामिल
दिल्ली की रणजी टीम में पहली बार प्रियांश आर्या, नीतीश राणा की वापसी
रणजी ट्रॉफ़ी में वापसी करेंगे सरफ़राज़, सूर्यकुमार को जगह नहीं
14 साल के सूर्यवंशी बने बिहार रणजी टीम के उपकप्तान
जब रणजी ट्रॉफ़ी अक्तूबर के बीच में शुरू हो रही है, तो SMAT दिसंबर में कैसे होगा?
फ़ॉर्मैट क्या है?
क्या मुंबई फिर फ़ेवरिट है?
अगर रहाणे खेल रहे हैं, तो चेतेश्वर पुजारा का क्या?
किन खिलाड़ियों पर नज़र रखनी चाहिए?
इशान किशन एक समय भारत के तीनों फ़ॉर्मैट के खिलाड़ी थे, लेकिन पिछले सीज़न में रणजी ट्रॉफ़ी से उनकी अनुपस्थिति पर सवाल उठे थे। लेकिन इस साल वह झारखंड के कप्तान के रूप में वापसी कर रहे हैं। रजत पाटीदार को मध्य प्रदेश की सभी फ़ॉर्मैट की कप्तानी सौंपी गई है और वह दलीप ट्रॉफ़ी और ईरानी कप के दौरान बेहतरीन फ़ॉर्म में थे। बंगाल के अभिमन्यु ईश्वरन भी टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद सलामी बल्लेबाज़ के रूप में अपनी पहचान फिर से मज़बूत करना चाहते हैं।
अश्विन ने संन्यास ले लिया है और जाडेजा अब युवा नहीं हैं। तो अब अगली कतार में स्पिनर कौन हैं?
वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल अपने करियर के अच्छे दौर में हैं, इसलिए किसी युवा स्पिनर के लिए जगह बनाना आसान नहीं है। लेकिन चयनकर्ता विदर्भ के ऑलराउंडर हर्ष दुबे को लेकर उत्साहित हैं, जिन्होंने पिछले सीज़न में 69 विकेट के साथ सबसे ज़्यादा विकेट लिए थे। राजस्थान के मानव सुथार एक और बाएं हाथ के स्पिनर हैं, जिन पर नज़र रखी जानी चाहिए। साथ ही मुंबई के ऑफ़ स्पिनर तनुष कोटियान पर भी, जो भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
क्या कोई तेज़ गेंदबाज़ ध्यान खींच सकता है?
केरल के ईडन एप्पल टॉम ने पिछले साल रणजी ट्रॉफ़ी के दौरान शानदार स्विंग गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया था। उन्हें BCCI के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में तेज़ गेंदबाज़ों की विशेष सूची में शामिल किया गया है। साथ ही पंजाब के गुरनूर बराड़ भी इसमें शामिल हैं। चयनकर्ता तमिलनाडु के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ गुरजपनीत सिंह पर भी नज़र रखे हुए हैं, जो बहुत तेज़ तो नहीं हैं, लेकिन सीम पर गेंद हिट करते हैं और दोनों तरफ़ स्विंग करा सकते हैं।
और उभरते बल्लेबाज़?
करुण नायर के अलावा और कौन बड़े ट्रांसफ़र हुए हैं?
सबसे पहले पृथ्वी शॉ का नाम आता है, जो मुंबई के साथ कुछ कठिन सालों के बाद महाराष्ट्र के लिए खेलेंगे। शॉ ने प्री-सीज़न में शानदार फ़ॉर्म दिखाई है और बुची बाबू ट्रॉफ़ी व मुंबई के ख़िलाफ़ एक अभ्यास मैच में शतक लगाए हैं।
कुछ दिलचस्प शुरुआती मैच?
शशांक किशोर ESPNcricinfo में वरिष्ठ संवाददाता हैं