मैच (27)
IND v WI (1)
महिला विश्व कप (2)
AFG vs BAN (1)
PAK vs SA (1)
Ranji Trophy (19)
Sheffield Shield (3)
ख़बरें

पर्थ वनडे में नहीं खेलेंगे ज़ैम्पा और इंग्लिस

कुनमन और फ़िलिपे को रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया गया

Alex Malcolm
एलेक्स मैल्कम
14-Oct-2025 • 15 hrs ago
Adam Zampa takes the field, Australia vs South Africa, 1st ODI, Cairns, August 19, 2025

ऐडम ज़ैम्पा पर्थ वनडे से बाहर रहेंगे  •  Getty Images

ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर ऐडम ज़ैम्पा पितृत्व कारणों से पर्थ में भारत के ख़िलाफ़ पहला वनडे मिस करेंगे। उनकी जगह मैथ्यू कुनमन को टीम में शामिल किया गया है, जबकि जॉश फ़िलिपे को जॉश इंग्लिस के कवर के रूप में पर्थ बुलाया गया है क्योंकि एलेक्स केरी ऐशेज़ की तैयारी के तहत एक शेफ़ील्ड शील्ड मैच खेल रहे हैं।
ज़ैम्पा की पत्नी हैरियट अपनी दूसरी संतान के अंतिम गर्भावस्था चरण में हैं और डिलीवरी की तारीख नज़दीक होने के कारण ज़ैम्पा ने उत्तरी न्यू साउथ वेल्स के अपने घर पर ही रहने का फैसला किया है, क्योंकि पर्थ से लौटना अपेक्षाकृत कठिन है।
वह ऐडिलेड और सिडनी में होने वाले दूसरे और तीसरे वनडे में वापसी कर सकते हैं, क्योंकि इन दोनों शहरों से घर लौटना आसान है। वह पूर्वी तट पर खेले जाने वाले पांच मैचों की T20 सीरीज़ में भी शामिल रहेंगे।
कुनमन को रविवार के पर्थ वनडे के लिए बुलाया गया है और वह तीन साल बाद अपना पहला वनडे खेल सकते हैं। यह उनका ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पहला वनडे हो सकता है। उन्होंने आख़िरी बार 2022 में श्रीलंका में चार वनडे खेले थे।
वह पूरी सर्दियों में ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ रहे हैं जिसमें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल, वेस्टइंडीज़ और साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ घरेलू सीरीज़ और न्यूज़ीलैंड दौरा शामिल हैं। लेकिन इस दौरान उन्होंने केवल एक मैच खेला जो जुलाई में जमैका में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ दूसरा T20। था।
घरेलू स्तर पर उन्होंने तब से तस्मानिया के लिए केवल तीन 50-ओवर मैच खेले हैं, जिनमें 1/34, 1/74 और 2/51 के आंकड़े दर्ज किए। साथ ही नए सीज़न के पहले मैच में न्यू साउथ वेल्स के ख़िलाफ़ 56* रन की शानदार पारी भी खेली।
इंग्लिस पिंडली की चोट से उबर रहे हैं, जिसकी वजह से वह न्यूज़ीलैंड दौरे से बाहर थे।
कैरी ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम के नियमित सदस्य हैं और भारत के खिलाफ सीरीज़ के लिए चयनित हैं, लेकिन वह पर्थ नहीं जाएंगे क्योंकि उन्हें बुधवार से ऐडिलेड में साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए क्वींसलैंड के ख़िलाफ़ शेफ़ील्ड शील्ड मैच खेलना है।
ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं के सामने ऐशेज़ से पहले तीनों फ़ॉर्मैट के खिलाड़ियों को संतुलित करने की चुनौती है। ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन पहले दो वनडे (पर्थ और एडिलेड) खेलेंगे, लेकिन सिडनी में तीसरा वनडे (25 अक्तूबर) मिस कर सकते हैं ताकि वह 28 अक्टूबर से पर्थ में शुरू होने वाले शील्ड मैच में हिस्सा ले सकें।
ग्रीन संभवतः वनडे में गेंदबाज़ी नहीं करेंगे, बल्कि वह शील्ड मैच में अपने बॉलिंग लोड को बढ़ाएंगे, क्योंकि उन्होंने न्यू साउथ वेल्स के ख़िलाफ़ इस सीज़न के पहले शील्ड मैच में केवल चार ओवर फेंके थे।
कैरी ने साउथ ऑस्ट्रेलिया के शुरुआती शील्ड मैच को मिस किया था क्योंकि इंग्लिस की चोट के कारण उन्हें न्यूज़ीलैंड दौरे पर अंतिम समय में बुलाया गया था। वहीं, फ़िलिपे लगातार दूसरे शील्ड मैच से बाहर रहेंगे क्योंकि न्यूज़ीलैंड दौरे में उन्हें कैरी के कवर के रूप में बुलाया गया था, जब ग्लेन मैक्सवेल भी चोटिल हो गए थे।
फ़िलिपे ने आख़िरी बार 2021 में कैरिबियाई दौरे पर वनडे खेला था, जब वह कैरी की कप्तानी में ओपनिंग बल्लेबाज़ के रूप में खेले थे। उन्होंने 2023 के बाद से ऑस्ट्रेलिया के लिए किसी भी फ़ॉर्मेट में नहीं खेला है, लेकिन 'ऑस्ट्रेलिया ए' टीम के लिए शानदार फॉर्म में हैं और घरेलू एकदिवसीय क्रिकेट में न्यू साउथ वेल्स व वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

भारत के ख़िलाफ़ ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम

मिचेल मार्श (कप्तान), ज़ेवियर बार्टलेट, ऐलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कूपर कॉनली, बेन ड्वारश्विस, नेथन ऐलिस, कैमरन ग्रीन, जॉश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जॉश इंग्लिस (विकेटकीपर), मैथ्यू कुनमन, मिचेल ओवेन, जॉश फ़िलिपे (विकेटकीपर), मैट रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, ऐडम ज़ैम्पा

एलेक्स मैल्कम ESPNcricinfo में एसोसिएट एडिटर हैं