मैच (12)
T20 वर्ल्ड कप (2)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
SL vs WI [W] (1)
फ़ीचर्स

टी20 विश्‍व कप : पिछली बार से बेहतर प्रदर्शन पर होंगी ओमान की निगाहें

2016 और 2021 टी20 विश्‍व कप में इससे पहले ले चुकी है टीम भाग

Oman celebrates Aqib Ilyas' performance in victory, Oman v USA, ICC World Cricket League Division Three, Entebbe, May 23, 2017

टी20 विश्‍व कप में आक़‍िब इल्‍यास होंगे ओमान के कप्‍तान  •  Peter Della Penna

ओमान

2024 टी20 विश्व कप ओमान का तीसरा टी20 विश्व कप होगा। 2023 एशिया क्वालिफ़ायर में सभी पांच मैच जीतकर उन्‍होंने क्‍वाल‍िफ़ाई किया है। फ़ाइनल में उन्‍होंने सुपर ओवर में नेपाल को हराया था। इस साल अप्रैल में 36 वर्षीय ज़ीशान मक़सूद के नेतृत्‍व में एसीसी प्रीमियर कप के फ़ाइनल में पहुंचे थे, लेकिन चयनकर्ताओं ने टी20 विश्‍व कप में उनकी जगह शीर्ष क्रम के बल्‍लेबाज़ आक़‍िब इल्‍यास को कप्‍तान बनाया है।
ओमान ने अपना पहला आधिकारिक टी20आई 2015 में खेला था और अपने दूसरे मैच में उन्‍होंने उस साल हांग कांग को हराकर पहली जीत दर्ज की थी।

अहम खिलाड़ी

ज़ीशान ओमान के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्‍लेबाज़ और शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। वह बाएं हाथ से स्पिन भी करते हैं। मक़सूद दो टी20 विश्‍व कप खेल चुके हैं।
बल्‍लेबाज़ आक़‍िब भी ऑफ़ स्पिन और लेग स्पिन दोनों करते हैं और वह एसीसी प्रीमियर कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे।
37 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ बिलाल ख़ान टी20आई में ओमान के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं, जहां उन्‍होंने 6.68 की इकॉनमी से 106 विकेट लिए हैं। उनको उनकी यॉर्कर के लिए जाना जाता है। 2021 टी20 विश्‍व कप में उन्‍होंने तीन मैचों में 4.45 रन प्रति ओवर देते हुए पांच विकेट लिए थे।

बड़े टूर्नामेंट में ओमान

ओमान ने 2016 और 2021 विश्‍व कप के पहले दौर में खेला था और 2021 विश्‍व कप के वह यूएई के साथ सह मेज़बान भी थे। 2016 में उन्‍होंने आयरलैंड और 2021 में उन्‍होंने पपुआ न्‍यू गिनी को 10 विकेट से हराया था, लेकिन दोनों ही बार वे सुपर 12 में नहीं पहुंच सके थे।

हालिया फ़ॉर्म*

हार, हार, जीत, जीत, हार

टीम

आक़‍िब इल्‍यास (कप्‍तान), ज़ीशान मक़सूद, कश्‍यप प्रजापति, प्र‍तीक अथावले, अयान ख़ान, ख़ाल‍िद कैल, शोएब ख़ान, मोहम्‍मद नदीम, नसीम खुशी, मेहरान ख़ान, बिलाल ख़ान, रफ़ीउल्‍लाह, कलीमउल्‍लाह, फ़ैयाज़ बट, शकील अहमद।

हिमांशु अग्रवाल ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।