रिपोर्ट: सुपर ओवर में पाकिस्तान को हराकर USA का बड़ा उलटफेर
एक रोमांचक मुक़ाबले में USA ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराया
निखिल शर्मा
06-Jun-2024
संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) ने इस टूर्नामेंट में पहले सबसे बड़ा स्कोर बनाकर और दूसरे मैच में एशिया की अहम टीमों में से एक पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराकर बता दिया है कि USA में मेहमाननवाज़ी इतनी आसान नहीं होगी। ग्रुप ए के इस मैच में पाकिस्तान को रोमांचक मुक़ाबले में शिकस्त देकर USA शीर्ष पर पहुंच गई है और 9 जून आने से पहले ही पाकिस्तान की टीम की आगे मुसीबत खड़ी हो चुकी है।
डैलस के विकेट पर पहले ही USA खेल चुकी थी। ऐसे में जब उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया तो ऐसा लगा कि इस विकेट पर पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम को लाभ मिल सकता है। टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 4000 से भी अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बाबर आज़म (44) जिस तरह से कई गेंदों पर चूक रहे थे या उन्हें टाइम नहीं कर पा रहे थे तो लग रहा था यहां पर बाक़ी के बल्लेबाज़ों के लिए डगर आसान नहीं होने वाली है। यह तो शादाब ख़ान (40) थे जिन्होंने रिस्क लिया और अपनी टीम में एक ऊर्जा प्रदान की। इसके बाद जब शादाब का विकेट गिरा तो पाकिस्तान की लय एक बार फिर से ख़राब हो गई थी। इफ्तिख़ार अहमद ने कुछ एक शॉट्स ज़रूर लगाए लेकिन वह भी ज़्यादा देर तक नहीं टिक पाए। हालांकि शाहीन शाह अफ़रीदी ने 16 गेंद में 23 रन बनाकर टीम को 159 रनों तक पहुंचा दिया।
USA की टीम जब इस स्कोर का पीछा करने उतरी तो लगा ही नहीं था कि उन्हें आने वाले समय में कोई दिक्कत होने वाली है। यह उनके कप्तान मोनांक पटेल (50) थे, जिन्होंने यह सुनिश्चित किया कि टीम को जीत का रास्ता दिखाया जाए। वह इसमें क़ामयाब भी हुए लेकिन पाकिस्तान के पास दो बाएं हाथ के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ थे तो दूसरी ओर 140 किमी प्रति घंटा की गति से गेंदबाज़ी करने वाले दो दाहिने हाथ के तेज़ गेंदबाज़। नसीम यहां पर पहला विकेट ले भी गए थे लेकिन यह ऐरन जोंस (36) थे जिन्होंने समां को फिर से बांध दिया। USA ने हालांकि अनुभवी कोरी एंडरसन से पहले नितीश कुमार को भेजकर ग़लती की थी लेकिन 20वें ओवर की अंतिम गेंद पर इस फ़ैसले को पूरी तरह से सही साबित कर दिया। अंतिम गेंद पर पांच रन की ज़रूरत थी और उन्होंने चौका लगा दिया और मैच सुपर ओवर तक पहुंच गया।
सुपर ओवर की कहानी
जिस तरह से मेज़बान टीम के बल्लेबाज़ों ने रन बनाए या यूं कहें कि बाएं और दाएं हाथ का संयोजन पिच पर उतारा वहां से आमिर की लेंथ कम से कम बाएं हाथ के बल्लेबाज़ के सामने तो ख़राब हो चुकी थी। इसमें पाकिस्तान के डग आउट में मिर्ची उनके क्षेत्ररक्षण ने ला दी। पाकिस्तान की टीम ने सुपर ओवर में ख़राब फ़ील्डिंग से भी जम कर रन लुटाए।
जब पाकिस्तान की टीम बल्लेबाज़ी करने आई तो इफ़्तिख़ार और फख़र को मौक़ा दिया गया। हालांकि USA की टीम आज इतिहास रचने के मन से मैदान पर उतरी थी और उन्होंने पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों को सुपर ओवर में ज़्यादा मौक़ा नहीं दिया।
निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26