मैच (12)
IPL (4)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
ख़बरें

बाबर आज़म ने USA के ख़िलाफ़ मिली करारी हार का ठीकरा गेंदबाज़ों पर फोड़ा

मोनांक पटेल ने कहा कि इस जीत से USA में क्रिकेट के विकास में मदद मिलेगी

USA से मिली अप्रत्याशित हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म का मानना है कि पाकिस्तान के गेंदबाज़ी क्रम और परिस्थितियों को देखते हुए 159 रनों के लक्ष्य को डिफ़ेंड किया जा सकता था।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उन्होंने पावरप्ले में ही 30 रन खोकर तीन विकेट गंवा दिए थे। बाबर और शादाब ख़ान ने चौथे विकेट के लिए 48 गेंदों में 72 रन की साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन वे भी टीम के स्कोर को 160 के पार नहीं ले जा सके।
मैच के बाद हुए प्रजेंटेशन के दौरान बाबर ने कहा, "पहले छह ओवरों के दौरान तेज़ गेंदबाज़ों को मदद मिल रही थी, लेकिन बाद में ऐसा नहीं था। सुबह 10.30 बजे मैच शुरू होने के कारण यह तो तय था कि तेज़ गेंदबाज़ों को मदद मिलेगी, विपक्षी गेंदबाज़ों ने इसका फ़ायदा उठाया। दूसरी पारी के दौरान भी थोड़ी मदद तो थी, लेकिन हमने सही क्षेत्र में गेंदबाज़ी नहीं की। बाद के ओवरों में हमने वापसी की कोशिश की, लेकिन तब तक उन्हें मोमेंटम मिल चुका था। हमारे पास जैसे गेंदबाज़ हैं, हमें इस लक्ष्य को डिफ़ेंड करना चाहिए था। हमने पहले छह ओवरों में विकेट नहीं लिए। बीच के ओवरों में स्पिनरों को भी विकेट नहीं मिला, जिससे दबाव हम पर आ गया। 10 ओवरों के बाद हमने वापसी ज़रूर की, लेकिन सुपर ओवर में जिस तरह से US की टीम ने प्रदर्शन किया, उन्हें क्रेडिट जाता है।"
मोहम्मद आमिर ने सुपर ओवर में 18 रन लुटाए, जिसमें तीन वाइड गेंदें भी थीं। इस दौरान ऐरन जोंस और हरमीत सिंह वाइड गेंदों पर रन भी भागते रहे। जवाब में पाकिस्तान की टीम 13 रन ही बना सकी।
बाबर ने कहा, "आमिर एक अनुभवी गेंदबाज़ हैं। उन्हें पता है कि ऐसी परिस्थितियों में कैसी गेंदबाज़ी करनी है। हमने गेंदबाज़ी के अनुसार फ़ील्डिंग भी लगाया था। लेकिन विपक्षी बल्लेबाज़ चालाक निकले। गेंद जब कीपर के पास गई, तब भी उन्होंने रन लेना नहीं छोड़ा। सुपर ओवर में यह उनके लिए एक प्लस प्वाइंट था।"
बाबर को इस बात का भी दुःख था कि बाद के बल्लेबाज़ उनके और शादाब द्वारा बनाए गए प्लेटफ़ॉर्म पर बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सके। जब बाबर आउट हुए तब पाकिस्तान का स्कोर 13वें ओवर में 98/4 था। लेकिन पाकिस्तान ने इसके बाद शादाब और आज़म ख़ान का विकेट लगातार गेंदों पर खोया और पाकिस्तान की पारी फिर से लड़खड़ा गई।
बाबर ने कहा, "पहले छह ओवरों में बॉल सीम कर रही थी, इसलिए एक साझेदारी ज़रूरी थी। जब मेरी और शादाब की साझेदारी हुई, तो हमें मोमेंटम मिल चुका था। लेकिन लगातार विकेट गंवाने के कारण हममे वह मोमेंटम फिर से खो दिया। हमारे मध्य क्रम को भी ऐसे समय में खड़ा होना होगा। मैं कोई बहाना नहीं बनाऊंगा, बस हमने ख़राब क्रिकेट खेला।"

मोनांक पटेल: हमें मैच को सुपर ओवर के पहले ही जीत लेना चाहिए था

वहीं USA के कप्तान मोनांक पटेल का मानना है कि उनकी टीम को मैच को सुपर ओवर में जाने ही नहीं देना चाहिए था। 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए USA की टीम को अंतिम सात ओवरों में 56 रन बनाने थे और मोनांक के साथ ऐंड्रियस गौस क्रीज़ पर टिके थे। लेकिन अगली गेंद पर मोनांक का विकेट गिरा और पाकिस्तान ने मैच में वापसी कर ली।
38 गेंदों पर 50 रन बनाकर प्लेयर ऑफ़ द मैच बने मोनांक ने कहा, "जब मैं आउट हुआ, तब भी हम मैच में बने हुए थे। हमें मैच को सुपर ओवर में जाने ही नहीं देना चाहिए था। हालांकि जिस तरह से हमने अपने ज़ज्बातों को नियंत्रित करते हुए सुपर ओवर में 18 रन बनाए और फिर उसे डिफ़ेंड किया, वह क़ाबिल-ए-तारीफ़ था।" सुपर ओवर के अलावा बाक़ी सब USA के अनुसार ही गया। मोनांक ने बताया, "हमारी योजना थी कि हम टॉस जीते और पहले गेंदबाज़ी करें। हमें पता था कि पहले आधे घंटे में पिच तेज़ गेंदबाज़ों को मदद करेगी। जिस तरह से हमने उन्हें पावरप्ले में शांत रखा और कुछ महत्वपूर्ण विकेट लिए, उससे हमें बहुत मदद मिली। इस मैदान पर एक तरफ़ बाउंड्री छोटी है और इस विकेट पर 160 रन एक प्राप्त करने वाला स्कोर था।"
सुपर ओवर में USA अपने डेथ ओवर स्पेशलिस्ट अली ख़ान के साथ जाने की बजाय बाएं हाथ के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ सौरभ नेत्रवलकर के साथ गया, जिन्होंने सिर्फ़ 13 रन दिए। मोनांक ने कहा, "हम परिस्थितियों का पूरी तरह उपयोग करना चाहते थे। हमारी योजना थी कि एक बाएं हाथ का गेंदबाज़ ओवर द विकेट एंगल से वाइड यॉर्कर करे और कटर गेंदें डाले। अली ख़ान स्टंप्स पर गेंदबाज़ी करते हैं, लेकिन हम चाहते थे कि गेंद बल्लेबाज़ों की पहुंच से दूर रहे। एक बाएं हाथ के बल्लेबाज़ के लिए एंगल भी बहुत मदद करता है। सौरभ के लिए यह एक अच्छा दिन था और हमने उन्हें बैक किया।"
विश्व कप से ठीक पहले USA ने बांग्लादेश को तीन मैचों की टी20आई सीरीज़ में 2-1 से हराया था। विश्व कप के शुरुआती मैच में उन्होंने कनाडा को हराया और अब उनका मुक़ाबला भारत और आयरलैंड से है। एक और जीत से वह सुपर-8 की दौड़ में आ जाएंगे। हालांकि मोनांक इतनी दूर की नहीं सोच रहे हैं।
उन्होंने कहा, "हमें हमारी क्षमता पता है और हमें यह भी पता है कि हम क्या कर सकते हैं। लेकिन हम एक समय में एक ही मैच पर फ़ोकस करते हैं। अभी हमारा ध्यान भारत के ख़िलाफ़ अगले मैच पर है। हम आयरलैंड के ख़िलाफ़ मैच के बारे में सोच भी नहीं रहे, सुपर-8 तो और भी दूर की बात है। लेकिन हम ख़ुश हैं क्योंकि हम पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पहली बार खेल रहे थे और हमने उन्हें हरा दिया। यह हमारी तरफ़ से एक अविश्वसनीय प्रदर्शन था। यह USA क्रिकेट के लिए एक बड़ा दिन है। इस जीत से हमारे लिए कई दरवाज़े खुलेंगे और इससे USA में क्रिकेट के विकास में मदद मिलेगी।"