मैच (10)
आईपीएल (3)
County DIV1 (4)
County DIV2 (2)
SL vs AFG [A-Team] (1)

इंग्लैंड अंडर-19 vs भारत अंडर-19, फ़ाइनल at North Sound, U19 WC, Feb 05 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
फ़ाइनल, नॉर्थ साउंड, February 05, 2022, आईसीसी अंडर-19 विश्व कप
पिछलाअगला

भारत अंडर-19 की 4 विकेट से जीत, 14 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, भारत अंडर-19
35 (54) & 5/31
raj-bawa
प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़
, साउथ अफ़्रीका अंडर-19
506 runs • 7 wkts
dewald-brevis
नई
भारत अंडर-19
पूरी कॉमेंट्री

इसी के साथ अब हमें इजाजत दें। एक मुश्किल वक़्त में यह टूर्नामेंट खेला गया है और हमें इसके लिए सभी खिलाड़ी, ओयोजक और इस आयोजन से जुड़े सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहिए। उम्मीद है इस प्रतियोगिता से फिर से विश्व क्रिकेट को कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ी मिलेगे। आज के मैच से बस इतना ही। कल फिर मिलते हैं।

भारतीय टीम ट्रॉफ़ी उठा रही है और पीछे गाना चल रहा है - चक दे इंडिया..

यश ढुल - मेरे लिए यह एक गर्व का पल है। इंडिया के लिए इस ट्रॉफ़ी को जीतना ख़ास रहा है। हम सभी खिलाड़ी और कोच ने हमारे कैंप में बढ़िया माहौल बना कर रखा था। हम ठंडे दिमाग से आज खेल रहे थे और हमें हमारे खिलाड़ियों पर हमें बहुत भरोसा है। इंग्लैंड ने आज के मैच में बढ़िया वापसी की लेकिन निशांत और रशीद ने काफ़ी बढ़िया बल्लेबाज़ी की। हम लकी थे कि हमारे पास इतने महान कोच थे, जिसमें ऋषिकेश कानितकर,साईराज बहुतुले और वीवीएस लक्ष्मण जैसे खिलाड़ी शामिल थे।

टॉम प्रेस्ट - हमने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था। हालांकि हमें बढ़िया शुरुआत नहीं मिली। जेम्स रू ने आज एक बढ़िया पारी खेली लेकिन दुर्भाग्य से वह शतक नहीं बना पाए। हमारे पास एक बढ़िया बोलिंग अटैक है और हमें लगा कि हम इस स्कोर को डिफेंड करने में कामयाब हो सकते हैं। यह टूर्नामेंट काफ़ी बढ़िया रहा है। हमने अपने उम्र के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का सामना किया है, जिससे हमें काफ़ी कुछ सीखने को मिला है।

साउथ अफ़्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ का ख़िताब दिया गया है।

राज बावा को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया है।

राज बावा ने कहा कि मेरे लिए यह प्रदर्शन काफ़ी ख़ास है। फ़ाइनल में इस तरीके का प्रदर्शन कर के काफ़ी बढ़िया महसूस कर रहा हूं। मुझे कोच ने जो भी निर्देश दिए थे मैं उसका पालन कर रहा था।

वीवीएस लक्ष्मण - सबसे पहले चयन समिति को बहुत-बहुत बधाई। यह एक नई चयन समिति थी और उनके लिए इस समूह की पहचान करना काफी चुनौतीपूर्ण था। उसके बाद मुख्य कोच के रूप में ऋषिकेश के साथ कोचिंग स्टाफ, साई राज, मुनीश ने जिस तरह से इस समूह को एक साथ मैदान पर लाया है। वह तारीफ योग्य है। उन्होंने वास्तव में कड़ी मेहनत की, एशिया कप जीता और इस विश्व कप की तैयारी शानदार तरीके से की। हालांकि इस टूर्नामेंट के बीच में हम सभी जानते हैं कि लड़कों के साथ क्या हुआ। वह कोविड पॉज़िटिव पाए गए। कुछ मैच नहीं खेले लेकिन जिस तरीके से उन्होंने वापसी की वह देखने लायक था। यह जीत महत्वपूर्ण है लेकिन यह सिर्फ़ सीखने की एक प्रक्रिया है और युवाओं के लिए यह बस एक लंबी यात्रा की शुरुआत है।

रवि कुमार - कोच हमेशा कह रहे थे कि ख़ुद पर भरोसा रखो, कभी दिन अच्छा जाता है तो कभी ख़राब लेकिन तुम बढ़िया गेंदबाज़ी करते रहो। आज के मैच में पहला विकेट मेरे लिए ख़ास था। कोच मुझे लगातर कह रहे थे कि ज्यादा रन खर्च नहीं करना है और हमेशा संयम के साथ गेंदबाज़ी करनी है।

शेख़ रशीद - मैं लगातार सिंगल रोटेट करना चाह रहा था। पहले विकेट के गिरने के बाद हमने बढ़िया खेला। मैं चाह रहा था कि पहले नॉर्मल गेम खेला जाए। इस जीत विश्व कप को जीत कर हम काफ़ी बढ़िया फील कर रहे हैं।

इस बीच सभी भारतीय खिलाड़ी तिरंगा लेकर पूरे मैदान का चक्कर लगा रहे हैं। दर्शक भी पूरे जोर - शोर से उनका अभिवादन कर रहे हैं।

ऋषिकेश कानितकर (भारतीय कोच) - हमने इस विश्व कप को जीत लिया और इस दौरान हमारे खिलाड़ियों को काफ़ी कुछ सीखने को मिला है। मेरे हिसाब से यह एक शानदार प्रदर्शन रहा है। इस स्तर पर इस तरीके से प्रदर्शन करना तारीफ योग्य है। हम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करना चाह रहे थे, पिच पर थोड़ी नमी थी।

4.00 pm आख़िरकार भारतीय युवाओं ने एक और बार अंडर 19 विश्व कप में इतिहास रच दिया है और एक बिगुल फूंक कर सबको इत्तेला कर दिया है कि हम इंटरनेशनल क्रिकेट में आ चुके हैं। आज के सिकंदर तो हम हैं ही और आने वाला कल भी हमारा होगा। युवाओं की इस टोली ने पूरे प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है और अपराजेय रही है।

47.4
6
सेल्स, बाना को, छह रन

लगा दिया है छक्‍का, लांग ऑन की दिशा में, मिडिल स्‍टंप पर फुल टॉस, पांचवीं बार खिताब जीतने में कामयाब रही भारतीय टीम, इंग्‍लैंड का पहला खिताब जीतने का सपना टूट गया है, सभी भारतीय खिलाड़ी मैदान पर हैं और डांस कर रहे हैं

47.3
6
सेल्स, बाना को, छह रन

पिक अप शॉट छक्‍का देकर गया है, लेग स्‍टंप पर पैरों पर गेंद, उठाकर मार दिया है डीप स्‍क्‍वायर लेग की ओर, कमाल का शॉट, पांचवें खिताब से बस एक रन दूर भारतीय टीम

निशांत का यह अंडर 19 क्रिकेट में पहला अर्धशतक है

47.2
1
सेल्स, सिंधु को, 1 रन

निशांत ने लगा दिया है अर्धशतक, मिडिल स्‍टंप पर गुड लेंथ, डीप मिडविकेट की ओर धकेलकर निकाला सिंगल

47.1
4
सेल्स, सिंधु को, चार रन

खराब गेंद और निकाल लिया है चौका, लेग स्‍टंप के बाहर फुलर, फाइन लेग की ओर ग्‍लांस कर दिया है, पूरा हाथ खोलने का मौका दिया, दबाव अब इंग्‍लैंड के पाले में

अमित: "कहीं ये विकेट घबराहट में तो नहीं दे रहे"- अंडर 19 क्रिकेट में अक्‍सर दबाव देखने को मिलता है

ओवर समाप्त 472 रन • 1 विकेट
भारत अंडर-19: 178/6CRR: 3.78 RRR: 4.00
निशांत सिंधु45 (52b 4x4 1x6)
दिनेश बाना1 (3b)
थॉमस ऐस्पिनवॉल 9-0-42-2
रेहान अहमद 10-2-32-0
46.6
1
ऐस्पिनवॉल, सिंधु को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप पर लेंथ बॉल, डीप प्‍वाइंट की ओर ड्राइव करके निकाला सिंगल

46.5
1
ऐस्पिनवॉल, बाना को, 1 रन

मिडिल स्‍टंप पर फुलर, डीप मिडविकेट की ओर स्‍लॉग करके निकाला एक रन

46.4
ऐस्पिनवॉल, बाना को, कोई रन नहीं

मिडिल स्‍टंप पर लोअर फुल टॉस, गेंदबाज की ओर धकेल दिया

46.3
ऐस्पिनवॉल, बाना को, कोई रन नहीं

पांचवें स्‍टंप पर गुड लेंथ, ड्राइव का प्रयास, बल्‍ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद पहुंची एक टप्‍पे के साथ कीपर के पास

46.2
W
ऐस्पिनवॉल, कौशल को, आउट

ओह, मिल गया है यहां पर इंग्‍लैंड को अहम विकेट, पांचवें स्‍टंप पर फुलर, हाथ खोलने का मौका दिया, ड्राइव लगाई लेकिन गेंद पहुंची बैकवर्ड प्‍वाइंट के पास, एक बेहद ही अहम समय पर भारतीय टीम ने गंवाया है यह विकेट

कौशल ताम्बे c रेहान b ऐस्पिनवॉल 1 (9b 0x4 0x6) SR: 11.11
46.1
ऐस्पिनवॉल, कौशल को, कोई रन नहीं

चौथे स्‍टंप पर गुड लेंथ, आसानी से डिफेंस किया, एंगल के साथ अंदर आती गेंद

ओवर समाप्त 462 रन
भारत अंडर-19: 176/5CRR: 3.82 RRR: 3.50
कौशल ताम्बे1 (7b)
निशांत सिंधु44 (51b 4x4 1x6)
रेहान अहमद 10-2-32-0
जॉशुआ बॉयडेन 7-1-24-2
45.6
1
रेहान, कौशल को, 1 रन

चौथे स्‍टंप पर लेंथ बॉल, गुगली, डीप मिडविकेट की ओर धकेलकर सिंगल निकाला

ओवर द विकेट इस बार

45.5
रेहान, कौशल को, कोई रन नहीं

मिडिल स्‍टंप पर लेंथ बॉल, आसानी से डिफेंस किया

45.4
रेहान, कौशल को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप के करीब फुलर, ऑफ ड्राइव मिडऑफ की ओर, लेकिन रन नहीं मिलेगा

45.3
रेहान, कौशल को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप पर फुलर, आसानी से डिफेंस किया

राउंड द विकेट रेहान, लेग स्लिप भी तैनात

45.2
रेहान, कौशल को, कोई रन नहीं

चौथे स्‍टंप पर फुलर, गुगली, आसानी से डिफेंस किया

तांबे के लिए मिडऑन

45.1
1
रेहान, सिंधु को, 1 रन

मिडिल स्‍टंप पर गुगली, लेकिन शॉर्ट लेंथ, उठाकर मारा है लांग ऑफ के दायीं ओर, मिलेगा सिंगल ही

ओवर समाप्त 455 रन
भारत अंडर-19: 174/5CRR: 3.86 RRR: 3.20
निशांत सिंधु43 (50b 4x4 1x6)
कौशल ताम्बे0 (2b)
जॉशुआ बॉयडेन 7-1-24-2
रेहान अहमद 9-2-30-0
44.6
1
बॉयडेन, सिंधु को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप पर गुड लेंथ, मिडऑन की ओर धकेलकर तेजी से भागकर सिंगल चुरा लिया, अगर नॉन स्‍ट्राइकर एंड पर स्‍टंप पर गेंद लगती तो निशांत को पवेलियन लौटना होता

44.5
4
बॉयडेन, सिंधु को, चार रन

मिल गया है चौका, डीप मिडविकेट पर पुल कर दिया है, बैक ऑफ लेंथ ऑफ स्‍टंप पर, डीप मिडविकेट के फ‍िल्‍डर की डाइव बेकार, भारत जरूर राहत महसूस करेगा

भारत पर दबाव लगातार बढ़ता हुआ

44.4
बॉयडेन, सिंधु को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप के करीब लेंथ बॉल, पंच किया है मिडऑफ की ओर

44.3
बॉयडेन, सिंधु को, कोई रन नहीं

चौथे स्‍टंप पर गुड लेंथ, कट का प्रयास लेकिन गेंद कवर के फ‍िल्‍डर के पास

44.2
बॉयडेन, सिंधु को, कोई रन नहीं

चौथे स्‍टंप पर बैक ऑफ लेंथ, पुल का प्रयास, लेकिन गेंद पहुंची मिडऑन के पास

44.1
बॉयडेन, सिंधु को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, गेंदबाज की ओर पंच किया

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत अंडर-19 पारी
<1 / 3>