फुल गेंद, ऑफ स्टंप के बाहर, ऋचा ने कवर के पास ड्राइव किया, आख़िरी गेंद डॉट रही और इंग्लैंड ने यह मुक़ाबला 11 रनों से अपने नाम कर लिया है
इंग्लैंड महिला vs भारत महिला , 14वां मैच, ग्रुप बी at Gqeberha, महिला टी20 विश्व कप, Feb 18 2023 - मैच का परिणाम
चलिए आज के लिए इतना ही। कल सुबह हम आपके साथ फिर गेंद दर गेंद कॉमेंट्री के साथ लौटेंगे। कुछ ही देर में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ के बीच मैच शुरू होने वाला है। आप उसका अपडेट यहां पा सकते हैं।
हरमनप्रीत कौर, भारत की कप्तान: "हमने बेहद अच्छी शुरुआत की, लेकिन मिडिल ओवरों में हमने प्लान के अनुसार गेंदबाज़ी नहीं की और मोमोंटम गंवा दिया। बल्लेबाज़ी में हम अच्छा कर रहे थे, लेकिन दुर्भाग्य से ज़रूरी रन रेट हासिल नहीं कर पाए।"
हेदर नाइट, इंग्लैंड की कप्तान: "हम परिस्थितियों के अनुसार बल्लेबाज़ी करने को लेकर बात करते हैं और नैट और मैंने ऐसा किया। ऐमी ने अच्छा खेला और यह देखकर अच्छा लगा कि हमारी बल्लेबाज़ी ग्रुप ने 29 पर 3 विकेट गंवाने के बाद भी जज़्बा दिखाया।"
नैटली सिवर-ब्रंट, प्लेयर ऑफ़ द मैच: "यह कठिन रहा। उन्हें सीम मिल रही थी, रेणुका ने ज़बरदस्त गेंदबाज़ी की। भारतीय टीम पर आक्रमण करना महत्पूर्ण था। अगर मेरे बल्ले के बीच में गेंद लगती है तो अच्छा लगता है।"
JOYDEEP GILL: "स्मृति को छोड़कर अगले 3 भारतीय बल्लेबाजों ने 33 गेंदों में 5.3 ओवर में 25 रन बनाए, इसलिए भारत यह मैच हार गया"
6:13pm स्मृति और ऋचा को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज़ अच्छी बल्लेबाज़ी नहीं कर पाईं, जिससे ग्रुप में शीर्ष पर रहने के भारत के सपने को झटका लगा है। स्मृति के आउट होने के बाद ऋचा को उतना स्ट्राइक नहीं मिला जिसकी उन्हें ज़रूरत थी। उन्होंने इस बार भी ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी की और 34 गेंदों में 47 रन बनाकर नाबाद रहीं। दीप्ति से पहले पूजा को भेजा जाता तो शायद परिणाम कुछ और हो सकता था, लेकिन अब पछताए होत का... इंग्लैंड ने टी20 विश्व कप में भारत के ऊपर अपनी बादशाहत को बरक़रार रखा और रिकॉर्ड को और बेहतर करते हुए 6-0 कर दिया।
ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद, धीमी थी, प्लेस किया प्वाइंट की दिशा में
ऋचा ने बोलर के सर के ऊपर से भेज दिया है..., फुल गेंद थी, उसके नीचे आईं ऋचा और अपनी ताकत का मुजायरा पेश किया
फुल टॉस गेंद, पूजा ने लॉन्ग ऑन के पास खेला, बल्ला ज़ोर से चलाया था लेकिन संपर्क बढ़िया नहीं, भारती की जीत की उम्मीदें धूमिल होती हुई
स्ट्राइक से दूर हो गईं ऋचा, ऑफ स्टंप के बाहर फुल गेंद थी, जोर से बल्ले चलाया लेकिन अंदरूनी किनारा लेकर डीप स्क्वेयरलेग की ओर गई गेंद, ऋचा ने दूसरा रन लेने से मना किया
ज़रूर नो-बॉल होगी यह... जी हां, काफ़ी ऊपर थी गेंद, फ्रंट फुट पर आ चुकीं ऋा ने मिडऑफ के ऊपर से भेज दिया, आउट फील्ड गिला लेकिन ऋचा ने इतना ताक़त ज़रूर लगाया था कि गेंद सीमारेखा से बाहर जाएगी, अब फ़्री हिट आने वाला है
ऋचा घोष... ऑफ स्टंप के बाहर फुल टॉस गेंद, ऋचा ने कड़ाकेदार शॉट खेला और कवर के ऊपर से भेज दिया
ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद, टर्न होकर और बाहर गई, ऋचा ने जोरदार बल्ला घुमाया लेकिन संपर्क अच्छा नहीं, डीप कवर से पहले गिरी गेंद, अच्छी बात यह कि ऋचा आख़िरी ओवर की पहली गेंद पर स्ट्राइक पर होंगी
लो फुल टॉस को मिडऑफ के पास जमीनी रास्ते से खेला
आगे निकलकर बड़े शॉट का प्रयास, बाहरी किनारा लेकर शॉर्ट थर्ड के पास गई गेंद
ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद, टर्न होकर बाहर जा रही थी, लेग साइड में मोड़ा लेकिन गैप नहीं ढूंढ पाईं
रन आउट हो गई हैं दीप्ति, आगे निकलकर मिडविकेट के ऊपर से खेला था, डीप मिडविकेट फील्डर से पहले गिरी गेंद, उन्होंने डाइव लगाकर रोका और दूसरे रन का प्रयास कर रहीं दीप्ति के छोर पर थ्रो किया
लेंथ गेंद को स्वीप करना चाहा, मिस कर गईं, बड़ी अपील... और अंपायर की उंगली हवा में, दीप्ति ने रिव्यू की मांगी, उन्हें लग रहा शायद इम्पैक्ट बाहर है, जी नहीं ग्लव्स लगी है
दो ओवरों में भारत को 34 रनों की ज़रूरूत
ऑफ स्टंप के काफी बाहर फुल गेंद, अक्रॉस आकर ऋचा ने स्कूप करना चाहा, चूकीं
फुल गेंद, जड़ में, ऋचा ने मिडऑफ के पास ड्राइव किया
लॉन्ग ऑन के ऊपर से भेज दिया ऋचा ने...! ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद, बैकफुट पर इंतजार कर रहीं ऋचा ने जोरदार शॉट लगाया और लॉन्ग ऑन के ऊपर से भेज दिया
धीमी गेंद! एक तरह से लेग कटर थी, ऑफ स्टंप के बाहर, बैकफुट पर खड़ीं ऋचा बड़ा शॉट खेलना चाहती थीं लेकिन पूरी तरह से चकमा खा गईं
ऑफ स्टंप के बाहर फुल गेंद, तेज स्लैश किया, स्वीपर लगा रखा है हेदर नाइट ने इसलिए सिंगल के साथ संतोष करना होगा
ऑफ स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद को मिडविकेट के ऊपर से उठाकर मारा
आगे निकलकर बड़े शॉट का प्रयास, बाहरी किनारा लेकर गेंद डीप थर्ड की ओर गई, हवा में थी लेकिन सुरक्षित दीप्ति
2W | 1W | |||
1W | 1W | |||
1W | ||||
1W | ||||
सेंट जॉर्ज्स पार्क,कबेख़ा | |
टॉस | भारत महिला, पहले गेंदबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2022/23 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
मैच नंबर | महिला टी20 अंतर्राष्ट्रीय नं. 1369 |
मैच के दिन | 18 फ़रवरी 2023 - दिन का मैच (20-ओवर का मैच) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | इंग्लैंड महिला 2, भारत महिला 0 |