बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज़
शारजाह, शाम साढ़े सात बजे (भारतीय समयानुसार)
बांग्लादेश का दल : निगार सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), नाहिदा अख़्तर, मुर्शिदा ख़ातून, शोरना अख़्तर, ऋतु मोनी, शोभना मोस्त्री, रबिया ख़ान, सुल्ताना ख़ातून, फ़ातिमा ख़ातून, मारुफ़ा अख़्तर, जहांनारा आलम, दिलारा अख़्तर, ताज नेहर, शथी रानी, दिशा बिश्वास
वेस्टइंडीज़ का दल : हेली मैथ्यूज़ (कप्तान), आलिया एलेनी, शमिलिया कॉनेल, डिएंड्रा डॉटिन, शिमेन कैंपबेल (विकेटकीपर), अशमिनी मुनिसर, ऐफ़ी फ़्लेचर, स्टेफ़नी टेलर, चिनली हेनरी, चेडीन नेशन, क़ायना जोसेफ़, ज़ायदा जेम्स, करिश्मा रामचरक, मैंडी मांगरु, नेरिसा क्राफ़्टन
महत्वपूर्ण ख़बर :
साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ मैच के दौरान वेस्टइंडीज़ की बाएं हाथ की गेंदबाज़
ज़ायदा जेम्स अपनी गेंदबाज़ी के दौरान जबड़े को चोटिल कर बैठीं। वेस्टइंडीज़ की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि मेडिकल टीम जेम्स के स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है।
स्कॉटलैंड के ख़िलाफ़ जीत ने वेस्टइंडीज़ के नेट रन रेट को काफ़ी बेहतर किया है और अगर वह यह मैच जीत लेते हैं तब इससे सेमीफ़ाइनल में पहुंचने की उनकी संभावनाएं भी बढ़ जाएंगी। शारजाह में वेस्टइंडीज़ इस
टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेलेगी।
घर पर स्पिन ट्रैक पर खेलने को आदि बांग्लादेश की टीम ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ गेंद के साथ अच्छा प्रदर्शन तो किया लेकिन उनकी बल्लेबाज़ी ने काफ़ी निराश किया। इस मैच में भी उनका प्रदर्शन बहुत हद तक इस बात पर निर्भर करेगा कि वे स्पिन से कैसे निपटते हैं। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में इस टूर्नामेंट में पहली पारी का औसतन स्कोर 119 है सिर्फ़ दो बार ही लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत नसीब हुई है।
मोस्तारी पर रहेंगी नज़रें : बांग्लादेश की बल्लेबाज़ी ने अब तक दोनों मैचों में निराशा किया है लेकिन
शोभना मोस्तारी ने दोनों ही अवसरों को भुनाया है। उन्होंने स्कॉटलैंड के ख़िलाफ़ 36 रन बनाए जबकि इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 44 रनों की उनकी पारी के चलते ही बांग्लादेश मैच में जीवित रह पाया। इंग्लैंड के ख़िलाफ़ एक छोर पर लगातार गिर रहे विकेट के चलते उन्होंने बांग्लादेश को मैच में वापस लाने की पूरी कोशिश की लेकिन अंत में लक्ष्य बांग्लादेश की पहुंच से दूर होने लगा।