स्कॉटलैंड के ख़िलाफ़ पहली भिड़ंत में जीत की पटरी पर लौटने उतरेगा साउथ अफ़्रीका
म्लाबा को दुबई की परिस्थितियां रास आ सकती हैं
ESPNcricinfo स्टाफ़
08-Oct-2024
टीम के साथ चर्चा करतीं वुल्फ़ार्ट • ICC/Getty Images
महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 में 9 अक्तूबर को पहला मैच स्कॉटलैंड और साउथ अफ़्रीका के बीच खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े तीन बजे शुरु होगा।
मैच की जानकारी
स्कॉटलैंड बनाम साउथ अफ़्रीका
दुबई, दोपहर दो बजे (स्थानीय समयानुसार)
साउथ अफ़्रीका का दल : लॉरा वुल्फ़ार्ट (कप्तान), अन्नेका बॉश, ताज़मिन ब्रिट्स, नडीन डी क्लर्क, एनेरी डर्कसन, मिक डीराइडर, अयांडा हलुबी, सिनालो जाफ़्टा (विकेटकीपर), मारिज़ान काप, अयाबोंगा खाका, सुने लुस, नॉनकुलुलेको म्लाबा, सेश्नी नायडु , टुमी सेखुखुने, क्लोई ट्राइऑन
स्कॉटलैंड का दल : कैथरी ब्रायस (कप्तान), क्लॉय ऐबल, अब्बी एक्टन ड्रमोंड, ओलिविया बेल, सारा ब्रायस (विकेटकीपर), डार्सी कार्टर, प्रियानाज़ चटर्जी, कैथरीन फ़्रेजर, सासकिया हॉर्ली, लॉरना जैक, आइलसा लिस्टर, अबताहा मक़सूद, मेगन मक्कॉल, हनाह रैनी, रचेल स्लेटर
हालिया प्रदर्शन : स्कॉटलैंड का पहला वर्ल्ड कप अब तक उनकी उम्मीदों के विपरीत गया है और उन्हें पहले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में बांग्लादेश से 16 रनों की हार झेलनी पड़ी जबकि वेस्टइंडीज़ के विरुद्ध उन्हें 50 गेंद शेष रहते छह विकेट की करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। साउथ अफ़्रीका भी इस मैच में इंग्लैंड के हाथों सात विकेट की हार झेलकर आ रहा है। इंग्लैंड के हाथों मिली हार के चलते साउथ अफ़्रीका की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर खिसक गई। हालांकि वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ मिली 10 विकेट की जीत के चलते उनका नेट रन रेट काफ़ी बेहतर है।
महत्वपूर्ण ख़बर : साउथ अफ़्रीका के दल में अभी तक चोट की कोई ख़बर नहीं है लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड के ख़िलाफ़ शारजाह में दोपहर का मैच खेलने के बाद 48 घंटे से भी कम समय में उन्हें खेलने उतरना है, लिहाज़ा ऐसी स्थिति में वे अपने खिलाड़ियों का वर्कलोड कैसे प्रबंधित करते हैं। स्कॉटलैंड ग्रुप बी की अंक तालिका में अंतिम स्थान पर है और उनके नेट रन रेट भी -1.897 है। यहां एक और हार उन्हें वर्ल्ड कप से लगभग बाहर कर देगी। वहीं साउथ अफ़्रीका अगर दुबई में बड़ी जीत हासिल कर लेती है तब वह अंक तालिका में इंग्लैंड को पछाड़ते हुए शीर्ष पर पहुंच सकती है।
यह पहली बार होगा जब साउथ अफ़्रीका और स्कॉटलैंड महिला क्रिकेट के किसी प्रारूप में पहली बार आमने सामने होंगे। दुबई में दिन में होने वाले इस मैच में अधिक तापमान एक बार फिर अहम पहलू होगा क्योंकि यहां बुधवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
म्लाबा साबित हो सकती हैं अहम खिलाड़ी
नॉनकुलुलेको म्लाबा इस समय टूर्नामेंट में सर्वाधिक पांच विकेट लेने वाली गेंदबाज़ हैं और वह इस मैच में भी साउथ अफ़्रीका के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकती हैं। विशेषकर दिन के मैच में गेंद के अधिक टर्न होने की अपेक्षा है। पिछली बार दुबई में खेलते हुए उन्होंने चार विकेट लिए थे, लिहाज़ा इस बार भी उनकी टीम को उनसे काफ़ी उम्मीदें होंगी।