अंडर-19 विश्व कप : वैष्णवी शर्मा के पंजे से भारत ने मलेशिया को सिर्फ़ 31 रनों पर समेटा
भारतीय सलामी बल्लेबाज़ों ने लक्ष्य को सिर्फ़ 2.5 ओवरों में बिना विकेट खोए प्राप्त कर लिया
ESPNcricinfo स्टाफ़
21-Jan-2025
वैष्णवी शर्मा पांच विकेट लेने के बाद टीम को लीड करती हुईं • ICC/Getty Images
भारत अंडर-19 32/0 (जी तृषा 27*) ने मलेशिया अंडर-19 31/10 (वैष्णवी 5/5, आयुषी 3/8) को 10 विकेटों से हराया
महिला अंडर-19 T20 विश्व कप के अपने दूसरे मुक़ाबले में भारत की अंडर-19 टीम ने मेज़बान मलेशिया अंडर-19 को 10 विकेट के बड़े अंतर से हराकर अपना विजयी अभियान जारी रखा है।
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया था, जिसे उनके दो बाएं हाथ के स्पिनरों वैष्णवी शर्मा और आयुषी शुक्ला ने सही साबित किया। दोनों ने आपस में आठ विकेट बांटे और मलेशिया के किसी भी बल्लेबाज़ के पांवों को क्रीज़ पर टिकने नहीं दिया।
शर्मा ने अपने चार ओवर के स्पेल में एक मेडन करते हुए सिर्फ़ पांच रन दिए और पांच विकेट अपने नाम किए, वहीं शुक्ला ने भी 3.3 ओवरों में एक मेडन करते हुए सिर्फ़ आठ रन दिए और तीन विकेट हासिल किए। मलेशिया का कोई भी बल्लेबाज़ दहाई के आंकड़े को नहीं छू सका और सबसे अधिक 11 रनों का योगदान अतिरिक्त रनों का रहा। शर्मा ने इस दौरान हैट्रिक भी लिया।
जवाब में सलामी बल्लेबाज़ों जी तृषा और जी कमलिनी ने लक्ष्य को सिर्फ़ 2.5 ओवरों में प्राप्त कर लिया। तृषा ने 12 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 27 रनों की एक आतिशी पारी खेली।
भारत का अगला और आख़िरी ग्रुप मुक़ाबला गुरूवार को श्रीलंका अंडर-19 के ख़िलाफ़ होगा। इससे पहले भारत ने अपने पहले मुक़ाबले में भी वेस्टइंडीज़ को नौ विकेट से हराया था।