मैच (12)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
फ़ीचर्स

अंडर-19 महिला T20 विश्व कप के बारे में वह सब कुछ जो आपको जानना है ज़रूरी

जानिए कितनी टीमें भाग ले रही हैं और टूर्नामेंट कौन से फ़ॉर्मैट में आयोजित होगा?

The 16 captains of the upcoming Women's U-19 World Cup share a light moment before the games begin, Kuala Lumpur, January 14, 2025

अंडर-19 विश्व कप के सभी 16 कप्तान, टूर्नामेंट से पहले ट्रॉफ़ी के साथ  •  Matt King/ICC/Getty Images

पुरूष अंडर-19 विश्व कप की 2008 में मेज़बानी करने के 17 साल बाद मलेशिया अब महिला अंडर-19 T20 विश्व कप 2025 का आयोजन करने जा रहा है। आइए जानते हैं 18 जनवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के बारे में वह सब कुछ, जो जानना है ज़रूरी
इस टूर्नामेंट का पहला संस्करण कौन जीता था?
शेफ़ाली वर्मा की कप्तानी में भारत ने फ़ाइनल में इंग्लैंड को हराकर टूर्नामेंट का पहला संस्करण जीता था। यह टूर्नामेंट साउथ अफ़्रीका में 2023 में आयोजित हुआ था।
टूर्नामेंट कब शुरू होगा?
18 जनवरी को यह टूर्नामेंट शुरू होगा और पहले दिन ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, न्यूज़ीलैंड, साउथ अफ़्रीका और बांग्लादेश अपना-अपना मुक़ाबला खेलेंगे। इस दिन नाइजीरिया और समोआ का भी मुक़ाबला होगा, जो पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। इस टूर्नामेंट का सेमीफ़ाइनल 31 जनवरी और फ़ाइनल 2 फ़रवरी को होगा।
इस टूर्नामेंट में कितनी टीमें भाग ले रही हैं?
पहले संस्करण की तरह इस बार भी कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। ज़िम्बाब्वे और अफ़ग़ानिस्तान के अलावा ICC के सभी पूर्ण सदस्यों और मेज़बान मलेशिया को इस टूर्नामेंट के लिए सीधे क्वालिफ़िकेशन मिला है। वहीं बाक़ी पांच बची जगहों के लिए क्षेत्रीय क्वालिफ़ायर्स आयोजित किए गए थे।
ये क्षेत्रीय क्वालिफ़ायर्स कौन हैं?
एशिया से नेपाल, अमेरिका से USA, अफ़्रीका से नाइजीरिया, एशिया पैसिफिक से समोआ और यूरोप से स्कॉटलैंड ने क्वालिफ़ाई किया है। यह महिला या पुरूष किसी भी वर्ग में समोआ का पहला ICC टूर्नामेंट है, वहीं मेज़बान मलेशिया, नेपाल और नाइजीरिया का यह पहला महिला अंडर-19 विश्व कप होगा।
2023 में खेलीं कौन सी टीमें इस बार हिस्सा नहीं ले रही है?
रवांडा, ज़िम्बाब्वे, UAE और इंडोनेशिया इस बार क्वालिफ़ाई नहीं कर पाई हैं।
टूर्नामेंट का फ़ॉर्मैट क्या होगा?
अंडर-19 पुरूष विश्व कप 50 ओवरों का होता है, जबकि यह टूर्नामेंट T20 फ़ॉर्मैट में खेला जाएगा। 16 टीमों को चार-चार के चार ग्रुप में बांटा गया है और सभी टीमें राउंड-रॉबिन के आधार पर एक-दूसरे से एक-एक ग्रुप मैच खेलेंगी। इसके बाद सभी ग्रुप से शीर्ष तीन-तीन टीमें सुपर सिक्स चरण में प्रवेश करेंगी।
सुपर सिक्स में छह-छह टीमों का दो ग्रुप होगा और सभी टीमें पहले राउंड के अंकों के साथ इस राउंड में प्रवेश करेंगी। सुपर सिक्स में सभी टीमों को दूसरे ग्रुप की टीमों से दो-दो मैच खेलना है। प्रत्येक ग्रुप की दो-दो शीर्ष टीमें सेमीफ़ाइनल में प्रवेश करेंगी।
क्या मलेशिया हमेशा से मेज़बान था?
पहले इस टूर्नामेंट की मेज़बानी मलेशिया और थाईलैंड संयुक्त रूप से करने वाले थे। लेकिन बाद में ICC ने पूरी तरह से इसकी मेज़बानी मलेशिया को दे दी, क्योंकि थाईलैंड के स्टेडियम इस टूर्नामेंट को आयोजित करने के लिए तैयार नहीं दिखे।
क्या मैच किनारा ओवल में भी खेले जाएंगे?
हां, बिल्कुल, जहां सचिन तेंदुलकर ने 2006 में DLF कप के दौरान वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ नाबाद 141 रनों की बेहतरीन पारी पारी खेली थी। इसके अलावा इसी मैदान पर विराट कोहली ने 2008 का अंडर-19 विश्व कप उठाया था।
पिछले अंडर-19 विश्व कप के सितारे
शेफ़ाली वर्मा और ऋचा घोष पिछली बार विजेता भारतीय टीम की क्रमशः कप्तान और उपकप्तान थीं। हालांकि ये दोनों पहले से ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में स्थापित नाम थीं। लेकिन इस टूर्नामेंट से न्यूज़ीलैंड को जॉर्जिया प्लिमर और श्रीलंका को विश्मी गुणारत्ने जैसी खिलाड़ी मिलीं। प्लिमर जहां पिछले साल न्यूज़ीलैंड की T20 विश्व विजेता टीम की अहम सदस्य थीं, वहीं गुणारत्ने एशिया कप विजेता टीम की सदस्य बनीं। वहीं वेस्टइंडीज़ की स्पिन ऑलराउंडर ज़ैदा जेम्स भी एक प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बनकर उभरी हैं।

शशांक किशोर ESPNcricinfo में सीनियर सब एडिटर हैं