अगले महीने मलेशिया में होने वाले महिला अंडर 19 T20 वर्ल्ड में भारतीय टीम की अगुवाई
निकी प्रसाद करेंगी, चयनित दल लगभग वही है जिसने हाल ही में अंडर 19 एशिया कप जीता था। 15 सदस्यीय दल में एकमात्र बदलाव वैष्णवी एस के रूप में किया गया है। वैष्णवी दल में मध्यम गति की तेज़ गेंदबाज़
नंदना एस की जगह लेंगी। हालांकि नंदना को स्टैंडबाय खिलाड़ियों में शामिल किया गया है।
दल में शामिल अन्य स्टैंडबाय खिलाड़ियों में इरा जे और अनादि टी शामिल हैं। एशिया कप की स्टैंडबाय खिलाड़ियों की सूची से इन खिलाड़ियों ने हरली गाला, हैप्पी कुमारी, जी काव्या श्री, गायत्री सुरवासे की जगह ली है।
एशिया कप के दल से
जी कमालिनी को WPL का अनुबंध मिला था, मुंबई इंडियंस (MI) ने उन्हें हाल ही में हुई नीलामी में ख़रीदा। जिस दिन MI ने उनके ऊपर बोली लगाई, उसी दिन कमालिनी ने एशिया कप में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 29 गेंदों पर नाबाद 44 रन बनाए थे। एशिया कप दल से प्रसाद (दिल्ली कैपिटल्स) और वीजे जोशिता को पहला WPL अनुबंध मिला था।
मध्यम गति की तेज़ गेंदबाज़ शबनम शकिल को पहले ही WPL के चार मुक़ाबले खेलने का अनुभव है और अगस्त में वह ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर इंडिया ए के लिए कुछ सफ़ेद गेंद मुक़ाबले भी खेल चुकी हैं।
जी तृषा, शकिल और सोनम यादव का यह दूसरा अंडर 19 वर्ल्ड कप होगा। भारत 18 जनवरी से 2 फ़रवरी तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का गत विजेता है। कुल 16 टीमों वाले इस टूर्नामेंट में टीमों को चार के समूह में चार अलग अलग ग्रुप में विभाजित किया गया है। भारत ग्रुप ए में है और उसके साथ ग्रुप में मलेशिया, श्रीलंका और वेस्टइंडीज़ की टीम शामिल हैं।
भारत अपना पहला मैच 19 जनवरी को वेस्टइंडीज़ से खेलेगा जबकि 21 जनवरी को भारत का सामना मलेशिया और 23 जनवरी को श्रीलंका से होगा।
लीग स्टेज के बाद हर ग्रुप से तीन टीमें सुपर सिक्स में प्रवेश करेंगी जहां उन्हें छह-छह के समूह में विभाजित किया जाएगा। लीग स्टेज में सुपर सिक्स की अन्य टीमों के ख़िलाफ़ मिले अंक और नेट रन रेट भी सुपर सिक्स स्टेज में शामिल होंगे।
दोनों ग्रुप में शीर्ष दो स्थान अर्जित करने वाली टीमें 31 जनवरी को सेमीफ़ाइनल खेलेंगी जबकि 2 फ़रवरी को फ़ाइनल खेला जाएगा।
भारतीय दल : निकी प्रसाद (कप्तान), सानिका चाल्के (उपकप्तान), जी तृषा, जी कमालिनी (विकेटकीपर), भाविका अहिरे (विकेटकीपर), ईश्वरी अवसारे, मिथिला विनोद, वीजे जोतिशा, सोनम यादव, परुनिका सिसोदिया, केसरी दृति, आयुषी शुक्ला, अनंदिता किशोर, एमडी शबनम, वैष्णवी एस
स्टैंडबाय : नंदना एस, इरा जे, अनादि टी