यॉर्कर से पारी को समाप्त किया झूूलन ने, ऑफ स्टंप की लाइन में थी यह स्लोअर यॉर्कर, लेग साइड की ओर शफल कर इसे कवर में स्टीयर करना चाहती थीं, बीट हुईं और मिडिल स्टंप उड़ गया
भारत महिला vs BAN-W, 22वां मैच at Hamilton, महिला विश्व कप, Mar 22 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
8.54pm: इसी के साथ मुझे, देबायन और हमारे स्कोरर रंजीत को दिजिए विदा, मिलते हैं 27 मार्च को साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ भारत के अगले मैच में। शुक्रिया!
मिताली राज, कप्तान, भारत: हमने शुरुआती विकेट खोने के बाद अच्छी वापसी की और 230 रन का लक्ष्य खड़ा किया। यास्तिका के अर्धशतक के बाद अंत में ऋचा घोष, स्नेह राणा और पूजा वस्त्रकर ने भी उपयोगी पारियां खेली। हरफ़नमौला टीम के लिए हमेशा उपयोगी होते हैं, जो गेंदबाज़ी भी कर दें और ज़रूरत पड़ने पर निचले क्रम में महत्वपूर्ण रन भी बनाए। चयनकर्ता भी इस बात को समझते हैं और इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए हमें ऑलराउंडर्स मिले हैं। हमारे स्पिनर काफ़ी बेहतर हैं और इस पिच से उन्हें मदद भी मिली और उन्होंने जमकर इसका फ़ायदा उठाया। हमारी टीम ने क्राइस्टचर्च में एक भी मुक़ाबला नहीं खेला है, जहां पर हमारा अगला मैच साउथ अफ़्रीका से है। इसलिए हमें हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
निगार सुल्ताना, कप्तान, बांग्लादेश: "जब अनुभवी खिलाड़ी योगदान ना दें तो काफ़ी मुश्किल हो जाता है। हमने एक या दो मैचों में अच्छा खेला है और आज भी हमने भारत को एक अच्छे स्कोर पर रोका। इन मैचों में तनाव का माहौल रहता है और उस दबाव को झेलना हमें सीखना पड़ेगा। भारत एक अच्छी टीम है और हम आज के मुक़ाबले से भी कई सकारात्मक चीज़ें ले सकते हैं।"
8.40pm: अपने अर्धशतक के लिए यास्तिका भाटिया को प्लेयर ऑफ़ द मैच दिया गया है। उन्होंने कहा कि वह अपने प्रदर्शन से बहुत ख़ुश हैं और आगे के मैचों में टीम के लिए और योगदान देना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि वह घरेलू मैचों में और नेट्स में नंबर तीन के लिए ही बल्लेबाज़ी करने का अभ्यास करती हैं, लेकिन वह टीम की परिस्थितियों के अनुसार ओपनिंग करने के लिए भी तैयार हैं। यह उनका पहला प्लेयर ऑफ़ द मैच अवॉर्ड है और उनके लिए बहुत मायने रखता है।
8.35pm: इसी के साथ भारत ने 110 रन की बड़ी जीत दर्ज की है, भारत को ना सिर्फ़ दो महत्वपूर्ण अंक मिले हैं बल्कि उनका नेट रन रेट भी सुधरा है इस बड़ी जीत के बाद। हालांकि सेमीफ़ाइनल में जगह बनाने के लिए उन्हें अपना आख़िरी मैच साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ जीतना होगा, हारने पर उन्हें दूसरी टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा। स्नेह राणा इस मैच की नायिका साबित हुईं। उन्होंने निचले क्रम में ना सिर्फ़ 23 गेंदों में महत्वपूर्ण 27 रन बनाए बल्कि चार विकेट भी लिया।
शरीर के लाइन में बैक ऑफ लेंथ गेंद को स्क्वेयर लेग की ओर मोड़ सिंगल निकाला
इस बार चौथे स्टंप की गुड लेंथ गेंद, स्क्वेयर कट के लिए गईं और बीट हुईं
लेग स्टंप से बाहर निकलती गेंद, वाइड
गोस्वामी को आक्रमण पर लाया गया है
इस बार लेंथ गेंद ऑफ स्टंप से बाहर, पीछे जाकर कट किया शॉर्ट कवर पर
मिडिल स्टंप की लाइन में फुल फ्लाइटेड गेंद को इस बार सीधे बल्ले से ब्लॉक किया शॉर्ट कवर में
काफी फुल और फ्लाइटेड गेंद, इस बार शॉर्ट मिडविकेट पर स्वीप किया
बाहर की लेंथ गेंद को हल्के हाथों से खेला शॉर्ट थर्डमैन पर
बाहर निकलती फुल गेंद को स्वीप का प्रयास, लेकिन संपर्क नहीं हुआ, पैड पर गेंद लगकर गई शॉर्ट थर्डमैन पर
बाहर की फुल गेंद को दिशा दिखाया शॉर्ट थर्डमैन पर
इसी के साथ स्नेह के 10 ओवर के कोटे की समाप्ति, वह 5वां विकेट नहीं ले पाईं लेकिन चार विकेट के साथ वह प्लेयर ऑफ द मैच की प्रबल दावेदार हैं
इस बार फुल फ्लाइटेड गेंद चौथे स्टंप पर, पड़कर अंदर की ओर आई और अंदरूनी किनारा और पैड पर लगकर पिच में ही गेंद रूक गई
इस बार बाहर की फुल गेंद को घसीट कर स्वीप किया डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर चार रन के लिए
फुल फ्लाइटेड गेंद बाहर की, कवर में धकेला सीधे बल्ले से
बाहरी किनारा और चार रन, जोर से बल्ला घुमाया था तो स्लिप के दायीं ओर से चार रन के लिए गई गेंद, काफी बाहर की फुल गेंद पर ड्राइव के लिए ललचवाया था
बाहर की फुल गेंद को स्ट्राइड लेकर ड्राइव किया कवर में
ऑफ स्टंप से बाहर की लेंथ गेंद पैड पर लगी, पगबाधा की अपील लेकिन अंपायर ने मना किया
इसी के साथ गायकवाड़ के 10 ओवर की स्पेल की समाप्ति, उन्होंने चार मेडन कर सिर्फ़ 15 रन दिए
इस बार आगे निकलकर स्लॉग स्वीप का प्रयास बाहर की फुल गेंद पर, लेकिन टाइम कर नहीं पाईं, गेंद फील्ड हुई मिड ऑन पर
फुल फ्लाइटेड गेंद ऑफ स्टंप की लाइन में, बाहरी किनारा तो लगा लेकिन स्लिप तक कैरी नहीं हुई
लेग स्टंप से बाहर की लेंथ गेंद को स्वीप किया डीप फाइन लेग पर
चौथे स्टंप की फुल गेंद को स्ट्रेट ड्राइव किया, मिड ऑफ पर खड़ी मिताली ने दायीं ओर डाइव लगाकर एक निश्चित चौका रोका