यास्तिका और स्नेह के प्रदर्शन से भारत के सेमीफ़ाइनल की उम्मीद अब भी बरक़रार
पूजा वस्त्रकर का बढ़िया फ़ॉर्म जारी, बांग्लादेश 119 के स्कोर पर ढेर
ऑन्नेशा घोष
22-Mar-2022
यास्तिका की महत्वपूर्ण पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया • Getty Images
भारत महिला 229/7 (यास्तिका 50, शेफ़ाली 42, मोनी 3-37, अख़्तर 2-42) ने बांग्लादेश महिला 119 (ख़ातून 32, स्नेह 4-30, वस्त्रकर 2-26) को 110 रन से हराया
भारतीय महिला टीम ने वनडे विश्व कप के सेमीफ़ाइनल में पहुंचने के सपने को बरक़रार रखा है। मंगलवार के मैच में भारतीय टीम ने 230 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 119 रनों पर ही ढेर हो गई। भारत के तरफ़ से यास्तिका भाटिया ने सर्वाधिक 50 रन बनाए। साथ ही स्नेह राणा और पूजा वस्त्रकर के हरफ़नमौला प्रदर्शन ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ एक बड़ी जीत दर्ज करने में अहम भूमिका निभाई। इस जीत के साथ भारतीय टीम अंक तालिका में अब तीसरे नंबर पर आ गई है।
2021 के बाद से पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत केवल दो बार जीता था जबकि उसे 12 वनडे मैचों में हार मिली थी। इस मैच में भारतीय टीम को एक धीमी लेकिन अच्छी शुरुआत मिली। हालांकि बाद में भारत ने 108 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए। इसके बाद यास्तिका ने एक बढ़िया अर्धशतक लगाया। अंत में वस्त्रकर और स्नेह ने मिल कर भारत के स्कोर को 229 तक पहुंचा दिया।
भारतीय गेंदबाज़ों ने काफ़ी अच्छे तरीक़े से गेंदबाज़ी की और विपक्षी टीम को लक्ष्य के आस-पास आने का कोई मौक़ा नहीं दिया। स्नेह ने चार, झूलन ने दो और वस्त्रकर ने भी दो विकेट झटके। गेंदबाज़ों के इस प्रदर्शन ने बांग्लादेशी बल्लेबाज़ी को पूरी तरह से धराशाई कर दिया।
हैमिल्टन की पिच पूरी तरह से सूखी हुई थी और गेंद काफ़ी ज़्यादा घूम रही थी। इस पिच का बांग्लादेशी गेंदबाज़ों ने बढ़िया फ़ायदा उठाया और एक समय पर 74 रनों की शानदार ओपनिंग पारी के बावजूद भारत को लगातार झटके दिए। इसके बाद भारतीय टीम मुश्किल में दिखने लगी थी जब बल्लेबाज़ों ने बढ़िया वापसी की। बांग्लादेश की तरफ़ से ऋतु मोनी ने तीन और नाहिदा अख़्तर ने दो विकेट लिए।
बांग्लादेश ने एक तरफ़ से स्पिन और दूसरे छोर से तेज़ गति के गेंदबाज़ के साथ शुरुआत की और भारत के सलामी बल्लेबाज़ों को खुल कर रन बनाने का मौक़ा नहीं दिया। बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मांधना ऑफ़ स्पिनर सलमा ख़ातून के विरुद्ध संघर्ष करती हुई नज़र आई, लेकिन उन्होंने दूसरे ओवर में मध्यम तेज़ गेंदबाज़ जहानारा आलम को लगातार दो चौके लगाए।
भारत के लिए पहली विकेट की साझेदारी 15वें ओवर तक चली, जिसमें दोनो सलामी बल्लेबाज़ों कुल 74 रन जोड़े। अख़्तर के शॉर्ट गेंद को स्मृति पुल मारने गई और स्क्वेयर लेग पर कैच आउट हो गई। इसके बाद अगले ओवर में मोनी ने दो विकेट झटक कर भारत को पूरी तरह से बैकफ़ुट पर ला दिया। हालांकि नई बल्लेबाज़ हरमनप्रीत कौर और यास्तिका ने इसके बाद स्कोर को 108 तक पहुंचाया लेकिन 28वें ओवर में हरमन रन आउट हो गई। इस वक़्त ऐसा लगने लगा था कि बांग्लादेश की टीम मैच पर एक मज़बूत पकड़ बना रही है, लेकिन यास्तिका और ऋचा घोष ने पारी को अच्छे तरीक़े से आगे बढ़ाया और कुल 54 रन बटोरे।
40 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 5 विकेट के नुक़सान पर 165 रन था। अंतिम ओवरों में वस्त्रकर और स्नेह पिच पर थी और वह लगातार अंतराल पर बाउंड्री तलाशने में क़ामयाब रही। स्नेह ने 27 गेंदों में 23 और वस्त्रकर ने 33 गेंदों में 30 रन बनाए।
वहीं जब बांग्लादेश इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो शुरुआती ओवरों में ही उन्होंने विकेट गंवाना शुरु कर दिया। पावरप्ले की समाप्ति पर उनका स्कोर 2 विकेट के नुक़सान पर 19 रन था। इस विश्व कप में यह पावरप्ले में न्यूनतम स्कोर है। बांग्लादेश की तरफ़ से ख़ातून और लता मंडल ही सिर्फ़ ऐसी बल्लेबाज़ थी जिन्होंने पारी को संभालने का प्रयास किया और क्रमश: 32 और 24 का स्कोर बनाया लेकिन लक्ष्य के आस-पास जाने के लिए यह काफ़ी नहीं था।
ऑन्नेशा घोष ESPNcricinfo री सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर राजन राज ने किया है।