छोटी गेंद को पुल कर दिया, डीप स्क्वेयरलेग की दिशा में, कोई फील्डर नहीं, चार रन मिलेंगे। इसके साथ ही इंग्लैंड को इस टूर्नामेंट में पहली जीत नसीब हुई।
भारत महिला vs इंग्लैंड महिला, 15वां मैच at Mount Maunganui, महिला विश्व कप, Mar 16 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलिए आज के लिए बस इतना ही। आशा करते हैं कि आपको हमारी गेंद दर गेंद कॉमेंट्री पसंद आई होगी। मुझे और मेरे अनुभवी साथी देबायन सेन को इजाज़त दीजिए।
विजयी कप्तान हेदर नाइट: "शायद हमने थोड़े ज़्यादा विकेट खोए लेकिन शुरुआत के बाद आज की जीत अच्छी रही। हमने पिछले दो-तीन मैचों के रुझान को बदलना चाहा और गेंदबाज़ों ने बहतरीन प्रदर्शन किया। विकेट थोड़ी धीमी थी और मैं सिर्फ़ आख़िर तक खेलना चाहती थी। झूलन को बहुत बधाई 250 विकेट लेने के लिए।"
मिताली राज ने ब्रॉडकास्टर से कहा, "मुझे लगा हमने ऊपरी क्रम में कोई साझेदारियां नहीं बनाई। मुझे लगता है 200 बनते तो हम दबाव बना सकते थे। फ़ील्डिंग में हम हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं। अगले गेम में इस टूर्नामेंट की सबसे शक्तिशाली टीम है और हमें बहुत अच्छा खेलना पड़ेगा। झूलन जैसे महान खिलाड़ी के साथ खेलने में बहुत मज़ा आता है।"
दो विकेट जल्दी गंवाने के बाद कप्तान हेदर नाइट ने नैटली सीवर के साथ तीसरे विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड की जीत को लगभग सुनिश्चित ही कर दिया था। लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ने लगातार अंतराल पर विकेट चटकाकर अंत तक अपने आप को मैच में बानाए रखा। इंग्लैंड की कप्तान हेदर नाइट अर्धशतक जड़कर अंत तक नाबाद रहीं। 2017 विश्व कप फ़ाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार के बाद भारतीय टीम को इस मुक़ाबले में भी क़रीबी हार झेलनी पड़ी।
लेग स्टंप के काफी बाहर गेंद, अंपायर ने अपनी भुजाएं खोलीं
ऑफ स्टंप पर फुलर गेंद, ड्राइव किया
ऑफ स्टंप के आसपास फुल गेंद, ड्राइव किया, मिडऑफ के पास
मैदान पर फ़िज़यो आ गईं हैं और उनके घटने का निरीक्षण करने के लिए उन्हें मैदान के बाहर ले जा रहीं हैं। इसी बात पर #OverToYou कुणाल!
फुल गेंद को फ़्लिक करने की कोशिश, गेंद गई हवा में मिडऑन पर हरमन की तरफ़, उन्होंने गेंद को रोका लेकिन शायद घुटने पर चोटग्रस्त हुईं हैं
लेंथ गेंद को डिफ़ेंड किया प्वाइंट की तरफ़
लेंथ गेंद को अंदर आती कोण के साथ ड्राइव किया शॉर्ट मिडविकेट की दिशा में
लेंथ और इसे स्वीपर की तरफ़ पुश किया आगे आते हुए
लेंथ गेंद को कट किया लेकिन प्वाइंट की तरफ़
शॉर्ट गेंद ऑफ के बाहर, पुल की कोशिश लेकिन मिस किया, गेंद बाहरी किनारे के काफ़ी क़रीब
शॉर्ट गेंद को पुल कर दिया फाइन लेग की दिशा में
लेंथ गेंद को डिफ़ेंड किया
सोचिए, या तो भारत ने 50-60 और बनाए होते...या सीवर चार पर बोल्ड होती...
मेघना के लिए एक और सफलता! छोटी लंबाई की गेंद जिसे पुल करने का प्रयास किया था ब्रंट ने, बाहरी किनारा लगा और ऋचा ने बाईं ओर जाते हुए आसान कैच लिया
फुल गेंद को डिफ़ेंड किया
शॉर्ट गेंद और स्टीयर करने का प्रयास, लेकिन ऋचा घोष के दस्तानों में खेल बैठी! एक और अच्छा डाइविंग कैच, कम से कम भारत आज अपनी सीम गेंदबाज़ी और कैचिंग दोनों से काफ़ी संतुष्ट होंगे
बैकफ़ुट पर जाते हुए डिफ़ेंड कर दिया
अंदर आती गेंद को मिडविकेट की तरफ़ खेला
अंदर आती गेंद को रोका
आगे बढ़ती आई, शरीर को नीचे की ओर रखा और शानदार कवर ड्राइव के ज़रिए चार रन बटोरे
डिफ़ेंड किया लेंथ गेंद को
सीधी गेंद को स्टंप्स से लिया फ़्लिक करके लौंग लेग की दिशा में