किनारा लेकर गेंद टंग गई हवा में और स्नेह ने भागकर उसे लपका और भारत को 155 रनों की एक बड़ी जीत दिलाई, भारतीय खेमा काफ़ी खुश नज़र आ रहा है, सारे खिलाड़ी पिछले मैच में मिली हार के बाद दमदार वापसी करने से ख़ुश हैं, तेज़ गति की गेंद थी मिडिल स्टंप पर, खड़े खड़े लेग साइड पर खेलना चाहती थी, मोटा बाहरी किनारा लगा और सिली मिडऑन की तरफ़ भागकर स्नेह ने कैच को पूरा किया
भारत महिला vs वेस्टइंडीज़ महिला, 10वां मैच at Hamilton, महिला विश्व कप, Mar 12 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
9 pm चलिए तो इस मैच से बस इतना ही। आशा करते हैं कि आपको हमारी कॉमेंट्री पसंद आई होंगी। एक और रोमाचंक मुक़ाबले के साथ फिर होगी मुलाक़ात। तब तक के लिए अफ़्ज़ल और देबायन को दीजिए इजाज़त। और हां, जाने से पहले एक और बात, बेंगलुरु में भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया है। इस मैच को आप यहां फ़ॉलो कर सकते हैं।
स्टेफ़ानी टेलर (वेस्टइंडीज़ कप्तान) : हमने गेंद के साथ उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं किया। हमारे तेज़ गेंदबाज़ों ने छोटी लेंथ पर गेंदबाज़ी की। हरमनप्रीत और स्मृति ने अच्छी बल्लेबाज़ी की और हम उसके बाद वापसी ही नहीं कर पाए। डॉटिन और हेली ने धमाकेदार शुरुआत दी। यह अहम होता अगर उनमें से कोई एक अंत तक खड़ी रहती। आने वाले बल्लेबाज़ इस शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। डॉटिन ठीक हैं।मिताली राज (भारतीय कप्तान) : मैं इस प्रदर्शन से बहुत प्रसन्न हूं। टीम जानती थी कि यह मैच बहुत महत्वपूर्ण था और उन्होंने अच्छा खेल दिखाया। बल्ले और गेंद के साथ हमने बढ़िया प्रदर्शन किया। यह ज़रूरी था कि हम आज के मैच में जीत दर्ज करें। हम मैच की स्थिति के अनुसार अपने बल्लेबाज़ी क्रम में बदलाव करते हैं। स्मृति और हरमन ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए शानदार बल्लेबाज़ी की और हमें इस स्कोर तक पहुंचाया। युवा खिलाड़ियों का टीम में होना अच्छी बात है। मैं और झूलन कई सालों से खेल रहीं हैं और जब आपको मज़ाक करना हो तो युवा खिलाड़ियों का आसपास होना अच्छा है। अगले मैच में हम इसी अच्छे प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे।
8.53 pm दो अलग-अलग भागों में इस पारी को देखा जा सकता है। पहले 12 ओवरों में हेली मैथ्यूज़ और डिएंड्रा डॉटिन ने 100 रन जोड़े और ऐसा लग रहा था कि वेस्टइंडीज़ 5-6 ओवर बचे रहते इस लक्ष्य को हासिल कर लेगा। हालांकि स्नेह राणा गेंदबाज़ी करने आईं और उन्होंने लगातार विकेटों के साथ मैच का रुख़ ही पलट दिया। इस काम में उनका साथ दिया उनकी अच्छी सहेली मेघना सिंह ने और बाक़ी बचा काम राजेश्वरी गायकवाड़ ने पूरा कर लिया। 155 रनों की बड़ी जीत के साथ भारत अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर जा पहुंचा है।स्मृति मांधना को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। स्मृति ने कहा कि हरमन ने भी शतक जड़कर इस जीत में बड़ा योगदान दिया और इसलिए हरमन और स्मृति ने प्लेयर ऑफ़ द मैच ख़िताब स्वीकार किया।हरमनप्रीत कौर : आज सेट बल्लेबाज़ मौजूद थी जो पिछले मैच में मेरे साथ नहीं हुआ। मुझे पूरा विश्वास था और इसलिए हमने शुरुआत में स्कोर को आगे बढ़ाया और फिर अपने शॉट खेलें। जब स्मृति बड़े शॉट खेल रही थी तब मैं सिंगल लेकर छोर बदल रही थी और जब मैंने बाउंड्री लगाई तब स्मृति सिंगल ले रही थी। (ट्रॉफ़ी किसे मिलेगी?) स्मृति ने मुझसे अधिक रन बनाए हैं और यह उन्हें मिलनी चाहिए।स्मृति मांधना : एक बल्लेबाज़ के तौर पर हमें दोनों चीज़ों की तैयारी करनी पड़ती है। टॉस हमारे हाथों में नहीं होता हैं और हमें उस हिसाब से अपने खेल को ढालना होता है। मुझे तेज़ गेंदबाज़ी पसंद आती हैं और हरमन को स्पिन। जब तेज़ गेंदबाज़ गेंदबाज़ी करती तब वह मुझे स्ट्राइक देती और स्पिनरों के ख़िलाफ़ मैं उन्हें। (ट्रॉफ़ी किसे मिलेगी?) यह मैं हरमन को दूंगी और आईसीसी के पास इतना बजट है कि वह हमें एक और ट्रॉफ़ी दे ही देंगे।
फ्लाइटेड गेंद को ऑफ स्टंप से लेग साइड पर मोड़ना चाहती थी, बल्ले का चेहरा जल्दी बंद कर लिया जिससे मोटा बाहरी किनारा लगा और गेंद ऑफ साइड पर गई
फुल गेंद को ड्राइव किया मिडऑन के पास
दूसरा पावरप्ले हुआ समाप्त और इस मैच में बस औपचारिकता शेष है।
फ्रंटफुट डिफेंस पर मोटा अंदरूनी किनारा लगा और गेंद गई शॉर्ट लेग पर
मिडिल स्टंप पर शफल करते हुए लेग स्टंप की आर्म बॉल को स्क्वेयर लेग पर मोड़ दिया
पैर आगे बढ़ाकर ऑफ स्टंप के बाहर की फुल गेंद को सम्मान दिया
ऑफ स्टंप के बाहर से लेंथ गेंद को बैकफुट से डिफेंस किया
शॉर्ट लेग की जगह दो सिली प्वाइंट पर, स्लिप के साथ गली भी
पैर आगे निकालकर लेंथ गेंद को डिफेंस कर दिया, लेग साइड पर गई गेंद
शॉर्ट लेग, स्लिप और सिली प्वाइंट के साथ ओवर द विकेट से राजेश्वरी
ऑफ स्टंप के करीब की गेंद को प्वाइंट पर दिशा दिखाई
दूसरे पावरप्ले का अंतिम ओवर लेकर राजेश्वरी, क्या यह इस मैच का भी आख़िरी ओवर हो सकता है?
स्पिन के साथ मोड़ दिया फुल गेंद को डीप मिडविकेट क्षेत्र में एक रन के लिए
चौथे स्टंप के बाहर फुल गेंद, हवा देकर डाली गई, स्क्वेयर ड्राइव करने के प्रयास में चूकी, डॉट
फ्लाइट के साथ डाली गई फुल गेंद को पैर आगे निकालकर मिडऑफ पर ड्राइव किया
इस बार ऑफ स्टंप के बाहर से गेंद को स्पिन करवाया, फ्रंटफुट पर बुलाया और बाहरी किनारे पर बीट किया
आर्म बॉल थी स्नेह की, बैकफुट से उसे ऑफ साइड पर खेलना चाहती थी और बीट हुई
एक स्लिप और एक लेग स्लिप अब
फुल गेंद को बल्ले के अंदरूनी भाग से मिडऑन पर ड्राइव किया
चौथे स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद को जाने दिया कीपर के पास
शरीर के दूर से ड्राइव किया लेंथ गेंद को, फ्लाइटेड गेंद सिली प्वाइंट पर तानिया से दूर नहीं थी
रोकना चाहती थी हवा देकर डाली गई गेंद को, ऑफ स्टंप से फुल गेंद घूमी, बाहर निकली और बाहरी किनारे को बीट किया
फुल गेंद, फ्लाइट के साथ ऑफ स्टंप पर, धकेला हल्के हाथों से एक्स्ट्रा कवर पर
आर्म बॉल, ऑफ स्टंप पर, पैर आगे बढ़ाकर सीधे बल्ले से धकेला गेंदबाज़ के पास
टेस्ट मैच वाली फील्डिंग के साथ राजेश्वरी ओवर द विकेट से