मैच (11)
IPL (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (1)
रिपोर्ट

मांधना और हरमनप्रीत के शतकों से जीता भारत

भारत ने पहली बार विश्व कप में बनाए 300 से अधिक रन

Smriti Mandhana shared her Player of the Match trophy with fellow centurion Harmanpreet Kaur, India vs West Indies, Women's World Cup 2022, Hamilton, March 12, 2022

प्लेयर ऑफ़ दी मैच ट्रॉफ़ी के साथ स्मृति मांधना और हरमनप्रीत कौर  •  ICC via Getty

भारत महिला 317/8 (मांधना 123, हरमनप्रीत 109, भाटिया 31, अनीसा 2-59) ने वेस्टइंडीज़ महिला 162 (डॉटिन 62, मैथ्यूज़ 43, राणा 3-22, मेघना 2-17) को 155 रन से हराया
स्मृति मांधना और हरमनप्रीत कौर के शतकों की बदौलत भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ महिला विश्व कप के लीग मैच में 317 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके बाद गेंदबाज़ों के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने कैरोबियाई टीम पर 155 रन की बड़ी जीत हासिल की। इस जीत की बदौलत भारत अंक तालिक़ा के शीर्ष पर आ गया है।
पारी के शुरुआत के दौरान वेस्टइंडीज़ की टीम अच्छे लय में दिख रही थी। उन्होंने पहले पांच ओवर में 50 और पहले दस ओवर में बिना विकेट खोए 81 रन बनाए। 12 ओवर में टीम 100 का भी आंकड़ा पार कर चुकी थी।
हालांकि 100 के स्कोर पर वेस्टइंडीज़ ने अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ डिएंड्रा डॉटिन (62) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद वेस्टइंडीज़ के विकेट लगातार नियमित अंतराल पर गिरते रहे और 162 रन के भीतर पूरी टीम पवेलियन में थी। भारत की ओर से ऑफ़ स्पिनर स्नेह राणा ने तीन और तेज़ गेंदबाज़ मेघना सिंह ने दो विकेट लिए।
इससे पहले मांधना और हरमनप्रीत ने शानदार शतक लगाकर भारत को 317 रन के बड़े स्कोर पर खड़ा किया था। यह विश्व कप में भारत का सर्वश्रेष्ठ और वनडे क्रिकेट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने के बाद भारत का सर्वोच्च स्कोर है।
मांधना ने 119 गेंदों में 123 और हरमनप्रीत ने 107 गेंदों पर 109 रन बनाए। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 184 रन जोड़े और 78 रन पर तीन विकेट खोकर लड़खड़ा रही टीम इंडिया की पारी को संभाला।
भारत को यास्तिका भाटिया और मांधना ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले 6.3 ओवर में 49 रन जोड़े। यास्तिका ख़ासकर अधिक आक्रामक थीं और उन्होंने 21 गेंदों में छह चौकों की मदद से 31 रन बनाए। लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम इंडिया की पारी लड़खड़ा गई और मिताली राज व दीप्ति शर्मा का विकेट नियमित अंतराल पर गिरा। 14वें ओवर में भारत का स्कोर 78 रन पर तीन विकेट था।
हालांकि इसके बाद मांधना और हरमनप्रीत ने भारतीय पारी को संभाल लिया और एक बड़ी स्कोर की नींव रखी। अंतिम ओवरों में नियमित अंतराल पर विकेट गिरने के कारण भारतीय टीम 330 के स्कोर तक नहीं पहुंच सकी, जो कि एक समय उनके लिए आसान लग रहा था। भारत का अगला मुक़ाबला 16 मार्च को इंग्लैंड से होगा।

ऑन्नेशा घोष ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं, अनुवाद ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो हिंदी के दया सागर ने किया है

Language
Hindi
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
वेस्टइंडीज़ महिला पारी
<1 / 3>

आईसीसी महिला विश्व कप

टीमMWLअंकNRR
AUS-W770141.283
SA-W751110.078
ENG-W74380.949
WI-W7337-0.885
IND-W73460.642
NZ-W73460.027
BAN-W7162-0.999
पाकिस्तान7162-1.313