मैच (30)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (1)
WI v ENG (1)
Abu Dhabi T10 (5)
SA (W) v BAN (W) (1)
लेजेंड्स लीग (2)
IND v ENG (W-A) (1)
हज़ारे ट्रॉफ़ी (18)
NZ v PAK (W) (1)
परिणाम
फ़ाइनल, द ओवल, June 07 - 11, 2023, आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप
पिछलाअगला
(T:444) 296 & 234

ऑस्ट्रेलिया की 209 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, ऑस्ट्रेलिया
163
travis-head
नई ख़बर पहले
भारत दूसरी पारी
पूरी कॉमेंट्री

इस मैच से बस इतना ही। अब मुझे और देबायन को इजाजत दीजिए।

पैट कमिंस: हमने टॉस हारने के बाद काफ़ी बढ़िया प्रदर्शन किया। हम भी टॉस जीतते तो पहले गेंदबाज़ी ही करते। स्मिथ और हेड ने जिस तरह की बल्लेबाज़ी की, उससे हम एक बढ़िया स्थिति में आने में सफ रहे। इस विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में हेड ने शुरू से ही बढ़िया प्रदर्शन किया है। इस मैच में कई बार ऐसा हुआ कि हमने अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दिया। हालांकि जब भी मुश्किल पल आए, हम वपासी करने में सफल रहे। मुझे लगा था कि हम दो दिन पहले ही इस मैच को अपनी तरफ़ पूरी तरह से मोड़ सकते थे लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए। हालांकि मैच में ज़्यादातर समय हम हावी थे। बोलंड मेरा प्रिय खिलाड़ी है। हमारे हर खिलाड़ी ने उस भूमिका को निभाया, जो उन्हें दिया गया था।

रोहित शर्मा: यह कहीं से भी आसान नहीं है। हमने पहले दिन टॉस जीतने के बाद बढ़िया शुरुआत की थी। हमने पहले सेशन में बढ़िया गेंदबाज़ी की। हालांकि उसके बाद हमने बढ़िया गेंदबाज़ी नहीं की। हालांकि इसका पूरा क्रेडिट ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों को दिया जाना चाहिए। ट्रैविस हेड ने कमाल की बल्लेबाज़ी की। वहीं से मैच हमारे हाथ से निकलना शुरू हो चुका था। हमें पता चल गया था कि अब यहां से वापसी करना बहुत मुश्किल है। हमने काफ़ी कोशिश की। अच्छा संघर्ष किया लेकिन जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को ढेर सारी बधाई। हमने अपने प्रदर्शन के बारे में काफ़ी बातें की। कई रणनीति बनाए लेकिन वे कारगर नहीं रहे। हालांकि ऐसी चीज़े होती रहती हैं। पहली पारी में 150 रन पर पांच विकेट गिरने के बाद शार्दुल और रहाणे ने अच्छी बल्लेबाज़ी की। वहां हमने बढ़िया वापसी की, साथ ही दूसरी पारी में हमने बढ़िया गेंदबाज़ी की लेकिन जब बात बल्लेबाज़ी पर आई तो हमने फिर से बढ़िया प्रदर्शन नहीं किया।

स्कॉट बोलंड: यह मज़ेदार मैच था। हमारी गेंदबाज़ी यूनिट के लिए यह एक ख़ास मैच रहा है, जहां हमारे गेंदबाज़ 20 विकेट लेने में सफल रहे हैं। इस पिच पर आपको एक ही लाइन पर लगातार गेंदबाज़ी करने की आवश्यकता थी। यहां थोड़ा बाउंस भी था, जिसका हम प्रयोग करना चाह रहे थे। कोहली का विकेट लेने के बाद काफ़ी अच्छा लगा। हमारे फ़ील्डरों ने भी काफ़ी कमाल के कैच लिए।

JOYDEEP GILL: "Australia 2021 me T20 World Cup jeete or 2023 me wtcJeet gye hai, ab lgta hai Odi World Cup unse dur ni hai - जैसा वह खेल रहे हैं, उससे तो यही लगता है।

ट्रैविस हेड को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया है। उन्होंने कहा, यह एक अदभुत एहसास है। मैं पिछले दो साल से सकारात्मक क्रिकेट खेलने का प्रयास कर रहा हूं।मैं कोशिश कर रहा था कि अगर गेंद मेरे ज़ोन में है तो तेज़ी से रन बनाए जाए। मैं लगातार प्रयास कर रहा था कि एक लंबी पारी खेली जाए। मुश्किल गेंदबाज़ी से मेरी परीक्षा भी ली गई। स्मिथ के साथ बल्लेबाज़ी करने में मुझे काफ़ी मजा आया।

Kp: "अब समय आ गया है कि कुछ चेहरों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जाए,और युवा प्रतिभाओं को मौका दिया जाएआप मेरे से कितना सहमत है सर?" - फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाज़ी है। उम्मीद है कि चयनकर्ता इस संदर्भ में ज़रूर विचार करेंगे।

12.38 pm पांच दिनों तक चले टेस्ट क्रिकेट के इस महा मुक़ाबले में आख़िरकार ऑस्ट्रेलिया ने बाज़ी मार ली है। वह पहली ऐसी टीम है, जिसने क्रिकेट हर फॉर्मेट के विश्व कप को जीता है। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों ने जिस तरह से बल्लेबाज़ी की थी, वहीं से यह तय हो गया था केि उनकी टीम इस मैच में फ्रंट फुट पर है। उसके बाद गेंदबाज़ों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया और भारतीय बल्लेबाज़ों को ज़्यादा मौक़ा नहीं दिया। हालांकि दूसेर और तीसरे दिन भारतीय टीम ने काउंटर अटैक करने का प्रयास था किया था लेकिन वह कारगर साबित नहीं हो पाई। भारत को अपनी दूसरी पारी में काफ़ी बढ़िया शुरुआत मिली थी। टॉप चार बल्लेबाज़ों ने अपनी पारी को सकारात्मक तौर पर शुरू किया था लेकिन रोहित, कोहली, पुजारा, रहाणे सभी ने ग़लत शॉट का चयन किया, जिसका ख़ामियाजा टीम को भुगतना पड़ा।

63.3
W
लायन, सिराज को, आउट

जीत गई ऑस्ट्रेलिया की टीम, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत को फ़ाइनल में मिली लगातार दूसरी हार और ऑस्ट्रेलिया पहली बार बना विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का विजेता, फुलर लेंथ की गेंद पर रिवर्स स्वीप लगाने का प्रयास लेकिन काफ़ी ख़राब कनेक्शन, गेंद सीधे प्वाइंट के फ़ील्डर के हाथ में गई

मोहम्मद सिराज c बोलंड b लायन 1 (6b 0x4 0x6 9m) SR: 16.66
63.2
लायन, सिराज को, कोई रन नहीं

फिर से वही फुलर लेंथ की गेंद, बोलर की दिशा में वापस पुश किया गया फ्रंट फुट से

63.1
लायन, सिराज को, कोई रन नहीं

ऑफ़ स्टंप की लाइन में सीधी गेंद, फ्रंट फुट पर आकर रोका गया

ओवर समाप्त 6310 रन
भारत: 234/9CRR: 3.71 
मोहम्मद सिराज1 (3b)
मोहम्मद शमी13 (8b 3x4)
मिचेल स्टार्क 14-1-77-2
नेथन लायन 15-2-41-3
62.6
1
स्टार्क, सिराज को, 1 रन

फुलर लेंथ की गेंद विकेट की लाइन में स्क्वेयर लेग की दिशा में फ्लिक किया गया

62.5
स्टार्क, सिराज को, कोई रन नहीं

ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर की फुलर लेंथ गेंद, ड्राइव करने का प्रयास लेकिन बीट हुए सिराज

62.4
1
स्टार्क, शमी को, 1 रन

शरीर की लाइन में लेंथ गेंद, फ्लिक किया गया लेग साइड में, आराम से सिंगल मिलेगा

62.3
स्टार्क, शमी को, कोई रन नहीं

कैच की अपील, अंपायर की उंगली उठी, बल्लेबाज़ ने रिव्यू लिया, लेग स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद, लेग साइड में उड़ा कर मारने का प्रयास, तीसरे अंपायर ने कहा अल्ट्रा एज़ चेक कर के कहा कि गेंद बल्ले पर नहीं लगी है, नॉट आउट

62.2
4
स्टार्क, शमी को, चार रन

शमी भाई ने इस बार पुल किया गया शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद को फ़ाइन लेग की दिशा में, कमाल का कनेक्शन है, आराम से चौका मिलेगा, लांग लेग पर फ़ील्डर था लेकिन कोई मोका नहीं

62.1
4
स्टार्क, शमी को, चार रन

शमी भाई ने कमाल का ड्राइव लगाया लेंथ गेंद पर और वह भी बोलर के पीछे, मेरे लिए तो यह शॉट ऑफ़ द डे है, सीधे बल्ले से करारा प्रहार, गेंद दनदनाते हुए सीमा रेखा के पार

ओवर समाप्त 62विकेट मेडन
भारत: 224/9CRR: 3.61 
मोहम्मद सिराज0 (1b)
मोहम्मद शमी4 (4b 1x4)
नेथन लायन 15-2-41-3
मिचेल स्टार्क 13-1-67-2
61.6
लायन, सिराज को, कोई रन नहीं

मिडिल स्टंप पर फुलर लेंथ की गेंद, बोलर की दिशा में वापस पुश किया गया

61.5
W
लायन, श्रीकर भरत को, आउट

भरत का भी विकेट गिरा और भारत की उम्मीदें लगभग समाप्त, मिडिल और लेग स्टंप की लाइन में की गई गेंद, लांग ऑन की ओर हवाई प्रहार करने का प्रयास लेकिन गेंद खड़ी हो गई और बोलर ने ख़ुद ही आसान सा कैच पकड़ा, सिंगल रोकने के लिए कई फ़ील्डर को सीमा रेखा से वापस बुलाया गया था, इसी कारण से भरत ने हवाई शॉट खेलने का प्रयास किया था

श्रीकर भरत c & b लायन 23 (41b 2x4 0x6 77m) SR: 56.09
61.4
लायन, श्रीकर भरत को, कोई रन नहीं

फिर से रक्षात्मक शॉट, पांचवें स्टंप पर सीधी फुलर लेंथ गेंद

61.3
लायन, श्रीकर भरत को, कोई रन नहीं

कवर का दिशा में पांचवें स्टंप की फुलर लेंथ गेंद को रोका गया

61.2
लायन, श्रीकर भरत को, कोई रन नहीं

करारा ड्राइव लगाने का प्रयास लंबा पैर निकाल कर लेकिन बीट हुए भरत, कीपर ने गिल्लियां बिखेंरीं, तीसरे अंपायर की मदद ली गई है। अल्ट्रा एज़ में दिख रहा है कि बल्ले का किनारा नहीं लगा और भरत ने ससमय अपने पिछले पैर को क्रीज़ में घुसा लिया था

61.1
लायन, श्रीकर भरत को, कोई रन नहीं

ऑफ साइड में फुलर लेंथ की गेंद को लंबा पैर निकाल कर पुश किया गया

ओवर समाप्त 614 रन • 1 विकेट
भारत: 224/8CRR: 3.67 
मोहम्मद शमी4 (4b 1x4)
श्रीकर भरत23 (36b 2x4)
मिचेल स्टार्क 13-1-67-2
नेथन लायन 14-1-41-2
60.6
स्टार्क, शमी को, कोई रन नहीं

फुलर लेंथ की गेंद को ड्राइव करने का प्रयास लेकिन मोटा बाहरी किनारा लगा और गेंद गली के फ़ील्डर के उंगलियों को लगभग छूते हुए वाइड थर्डमैन की दिशा में गई

Ghostrider: "एशियाई देश icc ट्रॉफी के हकदार रहते हैं पर अंत मे वो जज्बा नही दिखा पाते जो इंग्लिश टीम दिखती हैं" - इस पर आप लोगों के क्या विचार हैं

60.5
स्टार्क, शमी को, कोई रन नहीं

फ्लिक करने का प्रयास फुलर लेंथ की गेंद को लेकिन कोई संपर्क नहीं, लेग स्टंप के बाहर की गेंद

60.4
4
स्टार्क, शमी को, चार रन

अपर कट किया शमी ने, थर्डमैन सीमा रेखा के बाहर जाएगी गेंद, ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर की शॉर्ट गेंद, बढ़िया शॉट, हाथ चलाने का मौक़ा मिल गिया था शमी को

60.3
स्टार्क, शमी को, कोई रन नहीं

शमी ने लेंथ गेंद को बैकफ़ुट पर जाकर रोका, तेज़ गति से की गई गेंद

60.2
W
स्टार्क, उमेश को, आउट

विकेट मिल गया स्टार्क को शॉर्ट गेंद पर, शरीर की लाइन में गजब का शॉर्ट गेंद, किसी तरह से अपने शरीर और बल्ले को गेंद की लाइन से हटाना चाह रहे थे उमेश, लेकिन ग्लब्स पर लग कर गेंद कीपर के पास गई

उमेश यादव c †कैरी b स्टार्क 1 (12b 0x4 0x6 12m) SR: 8.33
60.1
स्टार्क, उमेश को, कोई रन नहीं

फुलर लेंथ की गेंद को कवर के फ़ील्डर के पास पुश किया गया

स्टार्क गेंदबाज़ी करेंगे

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत पारी
<1 / 3>
आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप