परिणाम
पांचवां टेस्ट, द ओवल, July 31 - August 04, 2025, भारत का इंग्लैंड दौरा
पिछलाअगला
224 & 396
(T:374) 247 & 367

भारत की 6 रन से जीत

रिपोर्ट

बारिश से प्रभावित पहला दिन नायर के अर्धशतक और इंग्लैंड के नाम

बारिश से खेल दो बार प्रभावित हुआ और अंतिम सत्र में भारतीय पारी बुरी तरह से लड़खड़ा गई थी

भारत 204 पर 6 (नायर 52*, साई सुदर्शन 38 और ऐटकिंसन 31 पर 2) बनाम इंग्लैंड
बारिश से प्रभावित ओवल टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ भारतीय टीम पर पूरी तरह से हावी रहे। वहीं दूसरी तरफ़ करुण नायर के अर्धशतक की बदौलत भारत इस मैच में वापसी की राह देख रहा है।
इस सीरीज़ में लगातार पांचवीं बार टॉस हारने के बाद भारत को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया गया और चौथे ओवर में ही गस ऐटकिंसन ने यशस्वी जायसवाल का शिकार कर लिया। ओवरकास्ट परिस्थितियों में के एल राहुल और बी साई सुदर्शन की कड़ी परीक्षा हुई लेकिन राहुल डटे रहे। सेट होने के बाद राहुल क्रिस वोक्स की ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद की लाइन को कट करने गए लेकिन वह गेंद की लाइन को मिस कर गए जिसके चलते प्लेड-ऑन होकर उन्हें पवेलियन की राह पकड़नी पड़ी।
भारत ने 38 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे और इसके बाद शुभमन गिल ने साई सुदर्शन के साथ पारी संभालना शुरू किया। दोनों के बीच 34 रनों की साझेदारी हुई थी कि लंच से ठीक पहले बारिश शुरू हो गई और लंच ब्रेक समय से पहले लेना पड़ गया। इसके बाद लगभग दो घंटों तक बारिश से खेल प्रभावित रहा और भारतीय समयानुसार 7.30 बजे दोबारा खेल शुरू हुआ। हालांकि गिल के रूप में भारत को बड़ा झटका तब लगा जब गिल आत्मघाती रूप में रन आउट हो गए।
गिल के झटके के बाद बारिश फिर शुरू हुई और इसके चलते दूसरा सत्र भी बारिश की भेंट चढ़ गया। दोबारा खेल भारतीय समयानुसार 9.15 बजे शुरू हुआ लेकिन इसके बाद भारतीय पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई। अतिरिक्त उछाल और मूवमेंट ने भारतीय बल्लेबाज़ों की जमकर परीक्षा ली। रवींद्र जाडेजा को ऊपर प्रमोट किया गया था लेकिन जॉश टंग ने पहले साई सुदर्शन का शिकार किया और फिर जाडेजा भी टंग की उछाल भरी गेंद पर कीपर के हाथों में कैच थमा बैठे। 123 के स्कोर पर भारतीय टीम पांच विकेट गंवा चुकी थी।
हालांकि इसके बा़द नायर और ध्रुव जुरेल के बीच साझेदारी पनपी लेकिन बीच में नायर को वोक्स के एक ही ओवर में दो बड़े जीवनदान मिले, पहले स्ट्राइकर एंड पर जाते हुए उन्होंने गोता लगाकर ख़ुद को बचाया और फिर गेंद अंदरूनी किनारा लेकर फ़ाइन लेग सीमारेखा की ओर चली गई। नायर तब 12 के निजी स्कोर पर खेल रहे थे। हालांकि जुरेल भी एक बार लेग बिफ़ोर पर आउट करार दिए जाने के बाद रिव्यू पर बच गए लेकिन अगली ही गेंद पर वह ऐटकिंसन का दूसरा शिकार बन गए। भारत अब 153 के स्कोर पर छह विकेट गंवा चुका था और अब नायर और वॉशिंगटन सुंदर के रूप में भारत की अंतिम विशेषज्ञ जोड़ी क्रीज़ पर थी। क्योंकि भारत ने शार्दुल ठाकुर की जगह नायर को मौक़ा दिया था और तेज़ गेंदबाज़ी में भारत प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज के साथ उतरने का फ़ैसला किया था।
बहरहाल दिन के खेल की समाप्ति तक नायर और वॉशिंगटन दोनों डटे रहे और उन्होंने अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी की। अर्धशतकीय साझेदारी से पहले नायर ने अपना अर्धशतक पूरा किया और भारत के स्कोर को 200 पार ले गए। तीसरे सत्र में भारत ने कुल तीन विकेट गंवाए और 119 रन बनाए। दूसरे दिन नायर और वॉशिंगटन भारत को एक अच्छी स्थिति में ले जाने का प्रयास करेंगे।

नवनीत झा ESPNcricinfo हिंदी में कंसल्टेंट सब एडिटर हैं।

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
इंग्लैंड पारी
<1 / 3>

ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप