मैच (10)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
परिणाम
पहला टेस्ट, सेंचुरियन, December 26 - 30, 2021, भारत का साउथ अफ़्रीका दौरा
पिछला
अगला

भारत की 113 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
123 & 23
kl-rahul
रिपोर्ट

सेंचूरियन में लगातार बारिश से मैच का दूसरा दिन धुला

तीसरे और चौथे दिन मौसम साफ़ रहने की संभावना

SuperSport Park is soaked by rain, as the pitch remains covered, South Africa vs India, 1st Test, Centurion, 2nd day, December 27, 2021

पांचवें दिन भी बारिश का अनुमान है  •  AFP/Getty Images

सेंचूरियन में सोमवार को लगातार बारिश से दूसरा दिन धुल गया। अंपायरों ने स्थानीय समयानुसार दोपहर 2 बजने से कुछ ही देर पहले दूसरे दिन का खेल रद्द कर दिया। सेंचूरियन क्षेत्र में रात भर बारिश हुई थी, और सुबह और दोपहर के दौरान रुक-रुक कर हुई बारिश ने सुनिश्चित किया कि खेल शुरू ही ना हो।
मौसम ने दो बार नरमी बरती, जिससे अंपायरों ने सुबह साढ़े 11 बजे निरीक्षण की घोषणा की - दोपहर का भोजन जल्दी लिया, लेकिन दोनों ही मौक़ों पर बारिश फिर शुरू हुई और खेल के शुरू होने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
तीसरे और चौथे दिन मौसम साफ़ रहने की उम्मीद है, लेकिन पांचवें दिन और बारिश का अनुमान है। इसका मतलब है कि और समय बर्बाद होने की संभावना ज़्यादा और निर्णायक परिणाम की संभावना कम है। अभी तक परिस्थितियां विकेटों की झड़ी लगाने के लिए अनुकूल नहीं रही हैं। पिच सपाट खेल रही है और कभी असमतल उछाल भी देखने को मिला है।
मैच की स्थिति को देखते हुए, खेल के रद्द होने से साउथ अफ़्रीका की तुलना में भारतीय खेमा अधिक निराश हुआ होगा । पहले दिन स्टंप्स पर, मेहमान टीम ने एक मज़बूत मंच रखा था, क्रीज़ पर केएल राहुल और अजिंक्य रहाणे जमे हुए थे और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी हो चुकी थी। भारत का स्कोर तीन विकेट पर 272 रन था।
राहुल ने मयंक अग्रवाल (60) के साथ पहले विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी भी की थी। वहीं विराट कोहली के साथ उन्होंने 82 रन जोड़े। लुंगी एनगिडी साउथ अफ़्रीका के लिए एकमात्र विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, जिन्होंने पहले दिन के अंत तक 45 रन देकर तीन विकेट लिए थे।
दूसरे दिन का सबसे बड़ा मामला मैदान से बाहर आया, क्रिकेट साउथ अफ़्रीका ने पुष्टि की कि डुएन ऑलिवियेर कोविड-19 के बाद के प्रभावों के कारण चयन से चूक गए थे। वह कुछ समय पहले पॉज़िटिव पाए गए थे और उन्हें हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी। ऑलिवियेर के स्थान पर चुने गए बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ मार्को यानसन ने अपने टेस्ट करियर की मुश्किल शुरुआत की। उन्होंने पहले दिन के अंत तक बिना विकेट लिए 17 ओवर में 61 रन लुटाए।

कार्तिक कृष्णस्वामी ESPNcricinfo में सीनियर सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
साउथ अफ़्रीका पारी
<1 / 3>

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप