मैच (16)
IPL (4)
IRE vs WI (1)
ENG v ZIM (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
फ़ीचर्स

दुर्लभ जीत के साथ भारतीय टीम ने बनाए कई रिकॉर्ड

इस साल भारत ने कुल 8 टेस्ट जीते हैं, जो एक साल की अवधि में दूसरी सबसे ज़्यादा जीत है

The Indian team gathers around R Ashwin after clinching victory in Centurion, South Africa vs India, 1st Test, Centurion, 5th day, December 30, 2021

सेंचूरियन में जीत का जश्न मनाती भारतीय टीम  •  AFP/Getty Images

3 : सुपर स्पोर्ट पार्क पर यह साउथ अफ़्रीकी टीम की तीसरी हार है। सेंचुरियन में साउथ अफ़्रीकी टीम ने 27 मैच खेल हैं जिसमें से 21 बार उन्हें जीत मिली है। इस मैदान पर उनकी पिछली दो टेस्ट हार 2000 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ और 2014 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ हुई थी।
4: यह साउथ अफ़्रीका में भारतीय टीम के लिए चौथी टेस्ट जीत है। दक्षिण अफ़्रीका में भारत की पिछली तीन टेस्ट जीत में से दो 2006 और 2018 में जोहान्सबर्ग में हुई थीं, जबकि एक और जीत 2010 में डरबन में हुई थी।
3 : इससे पहले तीन बार ऐसा हुआ है जब साउथ अफ़्रीका की टीम 200 से कम के स्कोर पर अपने होम ग्राउंड पर ऑल आउट हो गई हो। दक्षिण अफ़्रीका को कभी भी सेंचूरियन में एक टेस्ट पारी में 200 से कम के स्कोर पर ऑल आउट नहीं किया गया था।
8 यह विराट कोहली के लिए साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ आठवीं टेस्ट जीत थी। रिकी पोंटिंग के साथ संयुक्त रूप से यह किसी भी कप्तान के लिए सबसे ज़्यादा जीत है। साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ एक कप्तान के तौर पर रिकी पोंटिंग ने 12 में से 8 टेस्ट जीते थे।
3 : बॉक्सिंग डे टेस्ट में यह भारत की लगातार तीसरी जीत है। 2018 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी और 2020 में भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ही हराया था।
8 : यह जीत इस साल भारतीय टीम के लिए आठवीं जीत है। संयुक्त रूप से साल 2010 और इस साल भारत ने एक कलेंडर ईयर में दूसरी सबसे ज़्यादा टेस्ट मैच जीते हैं। भारत ने एक साल में सबसे ज़्यादा टेस्ट 2016 में जीते थे।
b>19.10 सेंचुरियन टेस्ट में भारत का गेंदबाजी औसत 19.10 था। सिर्फ़ 6 बार इससे कम औसत पर भारतीय गेंदबाज़ों ने टेस्ट मैच के सभी 20 विकेट लिए हैं।
12 : इस साल यह बारहवीं बार था जब भारतीय टीम ने अपने विरोधी टीम को 200 से कम के स्कोर पर टेस्ट क्रिकेट में ऑल आउट कर दिया हो। इससे ज़्यादा बार 1978 में इंग्लैंड ने अपने विरोधियों के टेस्ट क्रिकेट में 13 बार ऑल आउट किया था।

संपत बंडारुपल्ली ESPNcricinfo में स्टैटिशियन हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर राजन राज ने किया है।