ख़बरें

पूर्ण सदस्य देशों के T20I में रिटायर्ड आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बने चेज़

पाकिस्तान के ख़िलाफ़ तीसरे मैच के दौरान हुआ यह वाकया, धीमी बल्लेबाज़ी के कारण चेज़ को डगआउट वापस जाना पड़ा

Roston Chase misses with a swing during his 12-ball 15, West Indies vs Pakistan, 3rd T20I, Lauderhill, August 3, 2025

12 गेंदों की 15 रनों की पारी के दौरान शॉट खेलते रॉस्टन चेज़  •  AFP/Getty Images

वेस्टइंडीज़ के ऑलराउंडर रॉस्टन चेज़ दो पूर्ण सदस्य के बीच हुए पुरुष T20I में रिटायर्ड आउट होने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं। पाकिस्तान के ख़िलाफ़ निर्णायक मैच में 190 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जब वह 12 गेंदों पर 15 रन बनाकर खेल रहे थे, तब उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। यह मैच रविवार को लॉडरहिल में खेला गया।
वेस्टइंडीज़ की शुरुआत अच्छी रही थी। ऐलेक ऐथनेज़ ने ओपनिंग करते हुए 40 गेंद में 60 रन बनाए। लेकिन उनके आउट होते ही रन गति धीमी हो गई और 13वें ओवर के बाद वेस्टइंडीज़ का स्कोर 110 रन पर 3 विकेट था। उस समय टीम को 42 गेंदों में 80 रनों की ज़रूरत थी।
नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करने आए शरफ़ेन रदरफ़ोर्ड ने तेज़ी से रन बनाना शुरू किया, लेकिन चेज़ बड़ा शॉट नहीं लगा पा रहे थे। उन्होंने 12 गेंदों में सिर्फ़ दो चौकों की मदद से 15 रन बनाए। इसके बाद उन्हें डगआउट वापस बुला लिया गया। उस समय वेस्टइंडीज़ को 18 गेंदों में 41 रन चाहिए थे, लेकिन टीम सिर्फ़ 27 रन ही बना सकी और सीरीज़ 2-1 से गंवा दी।
पुरुषों के T20I में किसी खिलाड़ी के रिटायर्ड आउट होने का इससे पहले सिर्फ़ एक उदाहरण है, जब दो टीमों में से कोई एक टीम पूर्ण सदस्य हो। 2024 T20 विश्व कप में नामीबिया के ओपनर निकोलस डेविन ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ नॉर्थ साउंड में 126 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 16 गेंद में 18 रन बनाए थे, जब उन्हें रिटायर्ड आउट होना पड़ा। बाक़ी दस मामले एसोसिएट टीमों के बीच के मैचों में दर्ज हुए हैं।
दिलचस्प बात यह है कि चेज़ इससे पहले भी एक बार T20 में रिटायर्ड आउट हो चुके हैं। ILT20 में इस साल की शुरुआत में अबू धाबी नाइट राइडर्स की तरफ़ से खेलते हुए वह MI एमिरेट्स के ख़िलाफ़ रिटायर्ड आउट हुए थे। इस मैच में वह 12वें ओवर में क्रीज़ पर आए थे और 18वें ओवर तक 13 गेंदों में सिर्फ़ 20 रन बना पाए थे, जिसके बाद उन्हें रिटायर्ड आउट होना पड़ा था।