जीत के साथ सुपर-4 का आगाज करना चाहेंगी श्रीलंका और बांग्लादेश
सुपर-4 के पहले मुक़ाबले में श्रीलंका का सामना बांग्लादेश से
ESPNcricinfo स्टाफ़
19-Sep-2025 • 2 hrs ago
जीत के साथ शुरुआत चाहेगी श्रीलंका की टीम • Sajjad Hussain/AFP/Getty Images
बड़ी तस्वीर
एशिया कप के सुपर-4 का पहला मैच में श्रीलंका का सामना शनिवार को बांग्लादेश से होगा। श्रीलंका ने ग्रुप-B में अपने तीनों मैच जीतकर शीर्ष स्थान हासिल किया है, जबकि बांग्लादेश की टीम 2 मुक़ाबले जीतकर दूसरे स्थान पर रही है। दोनों टीमों के बीच ग्रुप चरण के मुक़ाबले को श्रीलंका ने छह विकेट से अपने नाम किया था। इस बीच मुक़ाबले की महत्वपूर्ण बातों पर एक नज़र डालते हैं।
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में श्रीलंका टीम का बांग्लादेश के ख़िलाफ़ पलड़ा काफ़ी भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 21 मैच खेले गए हैं, जिसमें से श्रीलंका ने 13 मैच जीते हैं, जबकि बांग्लादेश की टीम आठ मैच जीतने में सफल रही है। दोनों टीमों के बीच आखिरी भिड़ंत 13 सितंबर को अबुधाबी में हुई थी, जिसमें श्रीलंका ने छह विकेट से जीत दर्ज की थी। ऐसे में अब बांग्लादेश की टीम वापसी करना चाहेगी। श्रीलंका टीम में वेल्लालगे के पिता की मृत्यु हो गई है, जिसकी वजह से वह स्वेदश लौट गए हैं।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
लिटन दास ने पिछले 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुक़ाबलों में 36.25 की औसत और 134.25 की स्ट्राइक रेट से 290 रन बनाए हैं। तंज़िद हसन के बल्ले से पिछले आठ मुक़ाबलों में 129.65 की स्ट्राइक रेट से 223 रन निकले हैं। श्रीलंका के पतुम निसंका ने पिछले 10 मुक़ाबलों में 35.40 की औसत से 354 रन बनाए हैं। गेंदबाज़ी में बांग्लादेश के तस्किन अहमद ने पिछले छह मैच में 16 विकेट और श्रीलंका के दुष्मंता चमीरा ने पिछले छह मैचों में 12 विकेट चटकाएं हैं।