चलिए खत्म हुई यह पारी, भारत को 61 रन की बड़ी जीत, ऑफ स्टंप से अंदर आती फुल गेंद को स्लॉग मारने गए थे, लेकिन पूरी तरह बीट हुए और क्लीन बोल्ड
साउथ अफ़्रीका vs भारत, पहला T20I at Durban, SA vs IND, Nov 08 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
8.42pm (12.13am IST): संजू सैमसन ने एक ज़ोरदार शतक लगाया और फिर बाक़ी का काम भारत के स्पिनरों वरूण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने तीन-तीन विकेट लेकर किया। आवेश ख़ान ने भी अपने वापसी मैच में दो विकेट लिए और भारत को सीरीज़ में 1-0 की बढ़त मिल गई है। चलिए अब हमें दिजिए विदा, शुभ रात्रि!
लांग ऑन पर टहलाया लेग स्टंप की लेंथ गेंद को
इस बार सीधा खेला और चौका मिलेगा, बैक ऑफ लेंथ गेंद थी स्टंप की, बल्लेबाज़ ने सीधा बोलर और अंपायर के बीच में मार दिया आड़े बल्ले से
एक कठिन कैच था डीप स्क्वेयर लेग पर, आगे डाइव लगाकर सब फील्डर रमनदीप ने कोशिश भी की, लेकिन हाथ से छिटक गई गेंद, शॉर्ट गेंद को पुल किया था
पहली गेंद स्विंग एंड मिस, बैक ऑफ लेंथ गेंद पर बड़ा शॉट मारने जा रहे थे, लेकिन गेंद कहीं और बल्ला भाजा गया कहीं और
आवेश आए हैं
बाहर की फुल गेंद को बैकवर्ड प्वाइंट पर स्टीयर किया
बाहर की लेंथ गेंद को एक्स्ट्रा कवर में खेल रन के लिए जाना चाहते थे कोएत्ज़ी, महाराज के साथ गफलत हुई, सूर्या ने गेंद को कलेक्ट किया और सीधा थ्रो मारा स्ट्राइक एंड पर, कोएत्ज़ी फ़्रेम में भी नहीं थे, उन्हें जाना होगा, चलिए विकेट गिरा
काफी बाहर की फुलटॉस गेंद को लांग ऑफ के बायीं ओर खेल कुछ रन लिए, सब फील्डर रमनदीप ने बायीं ओर डाइव लगा चौका बचाया
स्लोअर गेंद, एंगल से बाहर निकली लेंथ गेंद, खेलने से चूके महाराज, कट के लिए जा रहे थे, लेकिन गति से चकमा खाए
छठे स्टंप की फुलटॉस गेंद को टहलाया लांग ऑफ पर
फिर से वैसी ही गेंद, वाइड होगा
काफी बाहर की लेंथ गेंद, वाइड होगा
सीधी फुल गेंद को सीधा खेला लांग ऑफ पर
इस बार गुड लेंथ गेंद स्टंप की लाइन में, आगे निकलकर मारना चाहते थे, लेकिन स्विंग एंड मिस हुए
एक और खड़े-खड़े मारा गया छक्का, क्या हिटिंग कर रहे हैं वो, काफी बाहर की शॉर्ट गेंद थी, बैकफुट पर बिना गए ही पुल लगाया
खड़े-खड़े एक और छक्का मारा है कोएत्ज़ी ने, शॉर्ट गेंद थी पांचवें स्टंप पर, पुल मार दिया डीप मिडविकेट के ऊपर से
लेग स्टंप के बाहर जाती शॉर्ट गेंद, वाइड होगी, पुल के लिए गए थे, लेकिन मिस किया
अंदरूनी किनारा लगा अंदर आती लेंथ गेंद पर और गेंद गई डीप स्क्वेयर पर
सीधी गुड लेंथ गेदं को कवर में डिफेंड किया
स्टंप की बैक ऑफ लेंथ गेंद को हटकर खेला था, लेकिन गेंद मिड ऑफ के पास तक ही जा पाई, सही से टाइम नहीं कर पाए थे
हार्दिक आए हैं
ओवर 18 • सा. अफ़्रीका 141/10