सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में अपने विजय रथ को जारी रखना चाहेगा भारत
पहले T20I में जीत दर्ज करने के बावजूद भारत अपने प्लेइंग XI में बदलाव कर सकता है
आशीष पंत
09-Nov-2024
भारत ने पिछले 11 T20I मैचों में जीत हासिल की है • AP Photo/Mahesh Kumar A.
भारत बनाम साउथ अफ़्रीका दूसरा T20I भारतीय समयानुसार 7.30 pm बजे
भारत और साउथ अफ़्रीका का T20 विश्व कप 2024 काफ़ी अच्छा गया था। उन्होंने अपने ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया और सभी मैच जीते। इसके बाद क्वार्टरफ़ाइनल और सेमीफ़ाइनल में भी उनकी यह लय जारी रही और फ़ाइनल में एक रोमांचक मुक़ाबले में भारत ने बाज़ी मार ली।
हालांकि इसके बाद से T20I में दोनों टीमों का रास्ता काफ़ी अलग-अलग दिशाओं में चला है। भारतीय टीम ने अपने तीन महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के संन्यास के बाद भी बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा है और कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में युवा खिलाड़ियों का दल काफ़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। फ़िलहाल भारतीय टीम 11 मैचों से अपराजित है, जिसमें ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ 4-1 से मिली जीत के अलावा श्रीलंका और बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मिली जीत भी शामिल है। इसके अलावा साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ खेले गए पहले मैच में भी भारतीय खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की थी।
भारत ने इस साल 23 T20I खेले हैं और उसमे से उन्हें 22 मैचों में जीत मिली है। इसमें से ज़्यादातर मैचों में भारतीय टीम में उनके कई प्रमुख खिलाड़ी उपलब्ध भी नहीं थे। अब तक दो बार ऐसा हुआ है, जब भारतीय टीम ने 12 मैचों का विनिंग स्ट्रीक बनाया है। साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ होने वाले दूसरे मैच में भारत के पास एक बार फिर से 12 मैचों के विनिंग स्ट्रीक के रिकॉर्ड को हासिल करने का मौक़ा है।
दूसरी तरफ साउथ अफ़्रीका है, जो विश्व कप फ़ाइनल में मिली हार के बाद से संघर्ष कर रहा है। उस हार के तुरंत बाद, उन्हें वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 3-0 से हार का सामना करना पड़ा और फिर अबूधाबी में आयरलैंड के ख़िलाफ़ उनकी सीरीज़ 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुई।
साउथ अफ़्रीका ने T20 वर्ल्ड कप एकजुट होकर बेहतरीन प्रदर्शन किया था और यही उनकी सफलता का कारण भी था। साथ ही उनके कप्तान ऐडन मारक्रम फ़ॉर्म में नहीं हैं। इसके अलावा उनके कई प्रमुख खिलाड़ी प्लेइंग XI में नहीं हैं।
हालांकि साउथ अफ़्रीका के लिए एक अच्छी बात यह है कि जिस मैदान पर दूसरा T20I होने वाला है, वहां मेज़बान टीम ने चार में से तीन T20I जीते हैं। इसमें से एक जीत भारतीय टीम के ख़िलाफ़ भी शामिल है। हालांकि सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या वह इस युवा भारतीय टीम को रोकने में सफल हो पाएंगे, जो फ़िलहाल एक अदभुत लय में है।
भारत बनाम साउथ अफ़्रीका मैच में कैसी रहेगी पिच
दूसरे T2OI मैच के दौरान हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन इसका मैच पर प्रभाव पड़ने की संभावना नहीं है। पिच में तेज़ गेंदबाज़ों के लिए अच्छी उछाल और गेंदबाज़ी के लिए पर्याप्त मदद हो सकती है। तापमान 20 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।
हालिया प्रदर्शन
साउथ अफ़्रीका LLWLL
भारत WWWWW
ख़बरो में: जेराल्ज कट्ज़ी और अर्शदीप सिंह
पहले T20I में तो साउथ अफ़्रीका के ज़्यादातर गेंदबाज़ों ने काफ़ी रन लुटाए थे लेकिन, जेराल्ड कट्ज़ी ही एकमात्र गेंदबाज़ थे, जो भारतीय बल्लेबाज़ों को शांत रखने में सफल रहे। वह पिच से काफ़ी अच्छी बाउंस निकालने में सफल हो रहे थे, जिसके कारण वह बल्लेबाज़ों को परेशान करने में सफल रहे। ESPNcricinfo के बॉल-बाय-बॉल डेटा के अनुसार, उनकी 24 में से 14 गेंदें शॉर्ट या गुड लेंथ से थोड़ी छोटी थीं, जिससे उन्हें विकेट लेने में मदद मिली। ग़केबेर्हा की पिच इस तरह की हिट द डेक गेंदबाज़ी करने वाले गेंदबाज़ों के लिए मददगार हो सकती है।
2024 में अर्शदीप सिंह की शानदार फ़ॉर्म के कारण ही भारत T20I में इतना शानदार प्रदर्शन कर पाया है। उन्होंने इस साल 15 मैच खेले हैं और 29 विकेट ले चुके हैं। किसी भी पूर्ण सदस्यीय देश के लिए यह दूसरा सबसे ज़्यादाहै। दूसरे T20I में भी उनके पास कुछ रिकॉर्ड हासिल करने का मौक़ा है। फ़िलहाल वह भारत के लिए सबसे ज़्यादा T20 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में चौथे स्थान पर हैं। अर्शदीप के पास इस सूची में ऊपर जाने का मौक़ा है। साथ ही इस सीरीज़ के दौरान अर्शदीप के पास एक कैलेंडर ईयर में किसी भारतीय गेंदबाज़ के द्वारा सबसे ज़्यादा विकेट लेने का मौक़ा है। इस सूची में अभी पहले स्थान पर भुवनेश्वर कुमार का नाम है। उन्होंने 2022 में 37 विकेट लिए थे।
टीम न्यूज़:क्या रमनदीप को मिलेगा डेब्यू करने का मौक़ा?
एन्काबयोम्ज़ी पीटर ने पहले T20I में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। उनकी जगह पर ओटनिल बार्टमैन को शामिल किया जा सकता है। उनके टीम में आने से अफ़्रीकी टीम के तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण को मदद मिलेगी।
साउथ अफ़्रीका (संभावित): 1 रयान रिकल्टन (विकेटकीपर), 2 ऐडन मारक्रम (कप्तान), 3 ट्रिस्टन स्टब्स, 4 हाइनरिक क्लासन, 5 डेविड मिलर, 6 पैट्रिक क्रूगर, 7 मार्को यानसेन, 8 एंडिले सिमेलाने, 9 जेराल्ड कोएट्ज़ी, 10 केशव महाराज, 11 नकाबायोम्ज़ी पीटर/ओटनिल बार्टमैन
पहले T2OI में भारतीय टीम में तीन स्पिनरों को शामिल किया गया था। यह थोड़ा चौंकाने वाला फ़ैसला था। दूसरे मैच में उम्मीद है कि पिच तेज़ गेंदबाज़ों की मदद करेगी। ऐसे में मध्यम तेज़ गति से गेंदबाज़ी करने वाले और फ़िनिशर के रूप में रमनदीप सिंह को टीम में लाया जा सकता है।
भारत (संभावित): 1 संजू सैमसन (विकेटकीपर), 2 अभिषेक शर्मा, 3 सूर्यकुमार यादव (कप्तान), 4 तिलक वर्मा, 5 हार्दिक पंड्या, 6 रिंकु सिंह, 7 अक्षर पटेल/रमनदीप सिंह, 8 अर्शदीप सिंह, 9 रवि बिश्नोई, 10 आवेश ख़ान, 11 वरुण चक्रवर्ती