साउथ अफ़्रीका vs भारत, तीसरा T20I at Centurion, SA vs IND, Nov 13 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
तीसरा T20I (N), सेंचुरियन, November 13, 2024, भारत का साउथ अफ़्रीका दौरा

भारत की 11 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
107* (56)
tilak-varma
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
, सा. अफ़्रीका
marco-jansen
नई
सा. अफ़्रीका
पूरी कॉमेंट्री
ओवर समाप्त 2013 रन • 1 विकेट
सा. अफ़्रीका: 208/7CRR: 10.40 
जेराल्ड कट्ज़ी2 (3b)
ऐंडिले सिमेलाने5 (2b 1x4)
अर्शदीप सिंह 4-0-37-3
हार्दिक पंड्या 4-0-50-1

आज के लिए बस इतना ही। मुलाक़ात होगी फिर अगले मैच में।

सूर्यकुमार यादव, कप्तान भारत - इस जीत से मैं काफ़ी ख़ुश हूं, आज और परसों टीम मीटिंग में जो हमने चर्चा की हमने उसे अमली जामा पहनाया। मैं खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफ़ी ख़ुश हूं, वे फ़्रैंचाइज़ी क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं। खिलाड़ियों की आक्रामकता, चाहे वो बल्लेबाज़ी हो, गेंदबाज़ी हो या फ़ील्डिंग हो हमने आक्रामक शैली का परिचय दिया। पिछले मैच के बाद ही तिलक ने मेरे से आकर बात की थी कि उन्हें नंबर तीन पर मौक़ा चाहिए और मैंने भी सोचा कि उन्हें मौक़ा दिया जाना चाहिए।

एडन मारक्रम, कप्तान साउथ अफ़्रीका - वैसी स्थिति से मैच को क़रीब ले गए, मैं इस प्रदर्शन से ख़ुश हूं। हालांकि हमें कुछ पहलुओं पर काम करने की ज़रूरत है और अहम मौक़ों को भुनाने की ज़रूरत है। बल्लेबाज़ों को आज मोमेंटम मिला है और हम इस मोमेंटम को अगले मैच में ले जाना चाहेंगे।

तिलक वर्मा को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया है

तिलक वर्मा : मेरे पास शब्द नहीं हैं, यह सीरीज़ के लिहाज़ से भी अहम मैच था इसलिए ऐसी पारी खेलकर मैं ख़ुश हूं। इसका पूरा श्रेय कप्तान सूर्यकुमार यादव को जाता है। उन्होंने मुझे मैच से पहले कहा था कि मैं नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी कर सकता हूं इसलिए वह नंबर चार पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। हम अपने ऊपर दबाव नहीं लेते हैं, टीम मैनेजमेंट हर खिलाड़ी को बैक करता है।

12.42 am IST तिलक वर्मा के ताबड़तोड़ शतक की बदौलत भारत ने साउथ अफ़्रीका में टी20 में सबसे बड़ा स्कोर बनाया और फिर भारत ने गेंदबाज़ी में शुरुआत तो अच्छी की लेकिन क्लासन और यानसन ने भारत के लिए मुश्किल खड़ी कर दी। ख़ास तौर पर यानसन ने डेथ में भारत को मुश्किल में ज़रूर डाला लेकिन लक्ष्य इतना बड़ा था कि साउथ अफ़्रीका के लिए दबाव बनाना उतना आसान नहीं था। अंतिम दो ओवर में 51 रनों की ज़रूरत थी लेकिन साउथ अफ़्रीका 19.4 ओवर तक खेल से बाहर नहीं हुआ था। बहरहाल भारत के लिहाज़ से यह जीत बड़ी है क्योंकि भारत यहां से अब यह सीरीज़ हार नहीं सकता।

19.6
1
अर्शदीप, कट्ज़ी को, 1 रन

भारत 2-1 से आगे हो गया है, ब्लॉक होल में गेंद थी मिडिल और लेग में और उसे लॉन्ग ऑन पर ही खेल पाए और भारत को मिली है जीत

19.5
1
अर्शदीप, सिमेलाने को, 1 रन

मिडिल और लेग में फुलर गेंद और उसे डीप मिडविकेट पर खेला

19.4
4
अर्शदीप, सिमेलाने को, चार रन

यॉर्कर के प्रयास में लो फुल टॉस कर बैठे और सिमेलनाने ने डीप कवर पर मारा, तिलक ने दायीं ओर गोता लगाया लेकिन गेंद को रोक नहीं पाए

19.3
W
अर्शदीप, यानसन को, आउट

अपील ज़ोरदार है लेकिन अंपायर ने नकारा, हालांकि रिव्यू लिया है क्योंकि स्थिति ही कुछ ऐसी बना दी है यानसन ने, यॉर्कर गेंद थी मिडिल और लेग में और उसे पैर खोलकर लेग साइड में खेलने गए थे और टीवी अंयायर ने देखा कि गेंद लेग स्टंप की लाइन में पिच करती और स्टंप्स पर जाकर टकराती, इसलिए अब यानसन को जाना होगा, अब हर गेंद पर बड़े शॉट की दरकार थी

मार्को यानसन lbw b अर्शदीप 54 (17b 4x4 5x6 22m) SR: 317.64

यानसन ने 16 गेंदों पर अर्धशतक लगाया है

19.2
6
अर्शदीप, यानसन को, छह रन

क्रिकेट अनिश्चितताओं का ही खेल है, अगर कैच होता तो हैरतअंगेज़ के श्रेणी में आता लेकिन फ़िलहाल खाते में अर्धशतक आया है, वाइ़ड यॉर्कर का प्रयास था लेकिन गेंद हाफ़ वॉली बनी और उसे डीप कवर पर दे मारा, तिलक ने उछलते हुए ख़ुद को झोंक दिया, लेकिन शायद सही समय पर छलांग नहीं लगाई उन्होंने और इस क्रम में उनका सिर टकरा गया, फ़ीज़ियो को बुलाया गया है

19.1
1lb
अर्शदीप, कट्ज़ी को, 1 लेग बाई

लेग बिफ़ोर की अपील को अंपायर ने नकारा, और ले लिया है रिव्यू, ओवर द विकेट आकर फुल टॉस गेंद डाली अर्शदीप ने, लेग साइड में प्रहार के प्रयास में बीट हुए, टीवी अंपायर ने देखा कि गेंद और बल्ले के बीच में गैप था, हालांकि इम्पैक्ट अंपायर्स कॉल के चलते बच जाएंगे

ओवर समाप्त 1926 रन
सा. अफ़्रीका: 195/6CRR: 10.26 RRR: 25.00 • 6b में 25 रन की ज़रूरत
मार्को यानसन48 (15b 4x4 4x6)
जेराल्ड कट्ज़ी1 (1b)
हार्दिक पंड्या 4-0-50-1
अर्शदीप सिंह 3-0-25-2
18.6
4
हार्दिक, यानसन को, चार रन

26 रन आए इस ओवर से, हार्दिक ने शॉर्ट पिच गेंद से छकाने का प्रयास किया लेकिन यानसन ने पुल कर दिया, हालांकि पूरी तरह से नियंत्रण में नहीं थे लेकिन गेंद शॉर्ट फाइन के ऊपर से निकल गई

18.5
6
हार्दिक, यानसन को, छह रन

क्या पिक्चर अभी भी बाक़ी है, प्रतीत तो कुछ ऐसा ही हो रहा है, ऑफ स्टंप के काफ़ी बाहर गुड लेंथ गेंद थी और बैकफुट से गेंद तक पहुंचे और पूरी ताकत झोंक दी और डीप एक्स्ट्रा कवर की दिशा में बटोर लिए आधे दर्जन रन

18.4
2
हार्दिक, यानसन को, 2 रन

सामने की तरफ़ प्रहार किया इस बार लेकिन सूर्यकुमार ने लॉन्ग ऑफ पर दायीं तरफ़ गोता लगाते हुए गेंद को रोका

18.3
4
हार्दिक, यानसन को, चार रन

ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ गेंद और उसे कवर्स के ऊपर से मारना का प्रयास लेकिन गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और थर्ड के ऊपर से गेंद निकल गई, थर्ड तीस गज़ के दायरे के अंदर था

18.2
6
हार्दिक, यानसन को, छह रन

दर्शक झूम उठे हैं, पैरों पर लेंथ गेंद डाली हार्दिक ने, लेग स्टंप के बाहर चले गए थे एक बार फिर और हार्दिक ने धीमी गति की ऑफ कटर डाली और उसे पुल कर दिया लॉन्ग लेग की दिशा में और गेंद गई दर्शकदीर्घा में

18.1
4
हार्दिक, यानसन को, चार रन

फॉलो किया था पंड्या ने और गेंद भी बल्ले के निचले हिस्से पर लगी थी लेकिन मिडऑन ऊपर था इसलिए इनफील्ड को क्लियर करने में कामयाब हुए यानसन, लेग स्टंप के बाहर चले थे पहले ही और हार्दिक ने शरीर के पास लेंथ गेंद डाली थी

ओवर समाप्त 188 रन • 1 विकेट
सा. अफ़्रीका: 169/6CRR: 9.38 RRR: 25.50 • 12b में 51 रन की ज़रूरत
मार्को यानसन22 (9b 1x4 2x6)
जेराल्ड कट्ज़ी1 (1b)
अर्शदीप सिंह 3-0-25-2
रवि बिश्नोई 4-0-33-0
17.6
1
अर्शदीप, यानसन को, 1 रन

ब्लॉक होल में गेंद रखने का प्रयास, फुलर गेंद मिडिल और लेग में और उसे प्रहार किया लॉन्ग ऑन की ओर अलॉन्ग द ग्राउंड

17.5
1
अर्शदीप, कट्ज़ी को, 1 रन

मिडिल और लेग में शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ गेंद धीमी गति की और उसे लॉन्ग ऑन पर खेला

कोएत्ज़ी नए बल्लेबाज़

17.4
W
अर्शदीप, क्लासन को, आउट

शरीर से दूर खेला था, तिलक डीप में मौजूद थे और कैच लपकते ही तिलक का जोश देखने लायक था, अर्शदीप ने एंगल के साथ शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद डाली ऑफ स्टंप के बाहर, क्लासन कवर्स के ऊपर से मारने गए लेकिन संपर्क बैठा नहीं पाए बल्ले और गेंद के साथ और गेंद उठ खड़ी हुई हवा में और तिलक ने डीप कवर प्वाइंट में एक आसान सा कैच लपक लिया

हाइनरिक क्लासन c तिलक b अर्शदीप 41 (22b 1x4 4x6 38m) SR: 186.36
17.3
1
अर्शदीप, यानसन को, 1 रन

फुलर गेंद और उसे डीप मिडविकेट पर खेला

17.2
4
अर्शदीप, यानसन को, चार रन

भाग्य के खाते में यह चौका जाएगा, स्टंप्स से ज़्यादा दूर नहीं थी गेंद, एंगल के साथ पांचवें स्टंप की लाइन में बैकऑफ लेंथ गेंद डाली और उसे पुल का प्रयास किया लेकिन गेंद ने किनारा लिया और फाइन लेग की दिशा में गई

17.1
1
अर्शदीप, क्लासन को, 1 रन

लो फुल टॉस गेंद और उसे डीप मिडविकेट पर खेला

अर्शदीप के हाथ में गेंद, 59 रन शेष

ओवर समाप्त 1718 रन
सा. अफ़्रीका: 161/5CRR: 9.47 RRR: 19.66 • 18b में 59 रन की ज़रूरत
मार्को यानसन16 (6b 2x6)
हाइनरिक क्लासन40 (20b 1x4 4x6)
रवि बिश्नोई 4-0-33-0
हार्दिक पंड्या 3-0-24-1
16.6
6
बिश्नोई, यानसन को, छह रन

यह गेंद भी दर्शक दीर्घा में गई है, मिडिल और लेग में शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद थी और इस बार क्रीज़ में ही थे यानसन और गेंद को खड़े खड़े भेज दिया काऊ कॉर्नर में

16.5
6
बिश्नोई, यानसन को, छह रन

इन साइड आउट मारा है, लेग स्टंप के बाहर गए और एंगल के साथ फुलर गेंद को कवर्स के ऊपर से दे मारा और दर्शक दीर्घा में एक हाथ से कैच लपक लिया दर्शक ने

Language
Hindi
जीत की संभावना
भारत 100%
भारतसा. अफ़्रीका
100%50%100%भारत पारीसा. अफ़्रीका पारी

ओवर 20 • सा. अफ़्रीका 208/7

मार्को यानसन lbw b अर्शदीप 54 (17b 4x4 5x6 22m) SR: 317.64
W
भारत की 11 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
साउथ अफ़्रीका पारी
<1 / 3>