चलिए रमनदीप को भी विकेट मिल गया है, ऑफ स्टंप की फुलर गेंद थी, बिना टाइमिंग किए बस बल्ला भाजा था, गेंद खड़ी हुई और बैकवर्ड प्वाइंट पर आसान कैच
साउथ अफ़्रीका vs भारत, चौथा T20I at Johannesburg, SA vs IND, Nov 15 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
सूर्यकुमार ने ट्रॉफ़ी उठाई और इसे टीम के नए सदस्यों रमनदीप सिंह, यश दयाल और विजयकुमार वैशाख को थमा दिया। सेलिब्रेशन का यह दौर तो चलता रहेगा, अब हमें दिजिए विदा। शुभ रात्रि!
तिलक वर्मा, प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज : यह टीम के लिए एक महत्वपूर्ण पारी थी मैं बस अपनी फॉर्म को बनाए रखना चाहता था और अपने बेसिक्स पर टिके रहना चाहता था। मैं शांत था और बस बेसिक्स का पालन करने की कोशिश कर रहा था। लगातार दो शतक, यह एक अविश्वसनीय एहसास है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं दो शतक बनाऊंगा - वह भी साउथ अफ़्रीका में। मैं अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर सकता हूं। मैं भगवान और अपने कप्तान सूर्यकुमार यादव को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं पिछले कुछ महीनों से चोटिल था और बस अपने प्रोसेस पर विश्वास कर रहा था। जब मैंने अपना शतक बनाया, तो मैंने बस भगवान की ओर इशारा किया और उन्हें धन्यवाद दिया।
सूर्यकुमार यादव, भारतीय कप्तान: हमारी योजनाएं बहुत स्पष्ट थीं। पिछली बार जब हम यहां आए थे, तो हमने उसी तरह की क्रिकेट खेली थी और उसे जारी रखना चाहते थे। हमने परिणामों के बारे में अधिक नहीं सोचा यह जीत एक बड़ा उत्साह देता है और जिस तरह से हमने इस सीरीज़ को जीता वह अविश्वसनीय था। यहां आकर जीतना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है, इसलिए यह एक विशेष जीत है और हमेशा मेरे साथ रहेगी। आज भी हमारा संदेश ज़ोरदार और स्पष्ट था: हमें वही करना है जो हम चाहते हैं, भले ही वह टॉस जीतना हो और पहले बल्लेबाजी करना हो।
एडेन मार्करम, कप्तान, साउथ अफ़्रीका: हम तीनों विभागों में पूरी तरह से मात खा गए। हम सीरीज़ को बराबर करना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। बल्ले और गेंद दोनों से उन्होंने हमें दबाव में रखा। आजकल आप सिर्फ़ स्टंप्स को हिट नहीं कर सकते, आपको वाइड लाइन का भी उपयोग करना होगा। इस हार के बाद हमें अपने आपको देखने की ज़रूरत है। उम्मीद है कि 2026 की ओर बढ़ते हुए हम इसे सही कर पाएंगे। प्रत्येक खिलाड़ी को यह देखना होगा कि उनका खेल किस दिशा में आगे जा सकता।
9.00pm (12.30am IST): इसी के साथ भारत ने सीरीज़ को 3-1 से जीत लिया है। इस युवा टीम ने लगातार आक्रामक क्रिकेट खेला और सीरीज़ को आसानी से जीत लिया। उनके बल्लेबाज़ हो या स्पिनर्स या फिर तेज़ गेंदबाज़, सबने दबदबा बनाया। हालांकि यह सीरीज़ विशेष रूप से तिलक वर्मा, संजू सैमसन और वरूण चक्रवर्ती के लिए जाना जाएगा। देखना होगा कि इन तीनों में से किसको प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ मिलता है। फ़िलहाल सभी भारतीय खिलाड़ी आपस में गले मिलकर एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं।
बाहर की लेंथ गेंद को टहलाया डीप प्वाइंट पर
चौका मारा है आखिरी गेंद पर, ऑफ स्टंप की फुलर गेंद को स्वीप किया और डीप स्क्वेयर लेग पर चौका पाया
स्लिप ने कैच लपका है, लेकिन क्या यह कैच था, अंपायर आपस में विचार कर रहे हैं, रिवर्स स्वीप के लिए गए थे ऑफ स्टंप की लेंथ गेंद को, लेकिन सही से कनेक्ट नहीं कर पाए, गेंद स्लिप के पास तो गई थी, लेकिन बल्ले के नीचे से टप्पा खाकर
पैड पर आई लेंथ गेंद को डीप मिडविकेट की ओर कलाईयों के सहारे मोड़ खाता खोला
बाहरी किनारे पर बीट कराया बाहर की लेंथ गेंद से, कट के लिए गए थे
सिपामला आख़िरी बल्लेबाज़
तिलक ने आगे डाइव लगाकर एक शानदार कैच लपका है, स्टंप की लेंथ गेंद को जगह बनाकर लांग ऑफ के ऊपर मारना चाहते थे, लेकिन गेंद की पिच तक आ नहीं पाए और ना ही जगह बनी, गेंद लांग ऑफ के बायीं ओर खड़ी हुई, बायीं ओर दौड़ और फिर डाइव लगा एक बेहतरीन कैच लपका तिलक ने
काफी बाहर की लेंथ गेंद को दूर से मारने गए थे ऑफ साइड में, बाहरी किनारे पर बीट कराया
धीमी फुल गेंद स्टंप में, उसको गैप में स्लॉग मार दिया डीप स्क्वेयर और डीप मिडविकेट के बीच, चौका मिलेगा
बाहर की धीमी बैक ऑफ लेंथ गेंद को लांग ऑफ पर टहलाया
बिश्नोई ने डीप स्क्वेयर लेग पर कैच छोड़ा है, उनके कान के पास लगी गेंद, ऑस्ट्रेलियन स्टाइल से कैच कर रहे थे, लेकिन हाथ पहले बंद हो गया, स्लॉग स्वीप मारने गए थे पैड पर आती लेंथ गेंद को
दुक्की मिलेगा, चौथे स्टंप की फुल गेंद को मिड ऑफ के ऊपर से चिप किया था, मिड ऑफ ने गेंद का पीछा कर और डाइव लगा चौका बचाया
पैरों की फुल गेंद को फ्लिक करने गए थे, लेकिन कर नहीं पाए
रमनदीप आए हैं
हवा में थी गेंद, लेकिन डीप कवर से पहले गिरी, फुल गेंद थी ऑफ स्टंप के बाहर, चिप किया था इनसाइड आउट
स्टंप की लेँथ गेंद को जगह बनाकर कट किया कवर में
इस बार बाहर की फुल गेंद से बीट कराया, ड्राइव के लिए गए थे, लेकिन घूमती गेंद पर बाहरी किनारे पर बीट हुए, संजू ने स्टंपिंग किया है तो थर्ड अंपायर चेक करेंगे, लेकिन बल्लेबाज़ अंदर था
चलिए अब अक्षर ने भी खाता खोल दिया है, शॉर्ट गेंद थी ऑफ स्टंप के बाहर, बिना पोजिशन में आए पुल के लिए गए थे, गंदी टाइमिंग, पुल खेलते वक्त एक हाथ भी छूट गया, गेंद वहीं टंग गई और कीपर ने एक आसान कैच लपका
फिर से बाहर की लेंथ गेंद को कवर में कट किया
बाहर की लेंथ गेंद को कवर में कट किया
अक्षर पटेल को अब लाया गया है
ओवर 19 • सा. अफ़्रीका 148/10