मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
फ़ीचर्स

क्या T20I में पहले भी एक ही पारी में दो शतक लगे हैं?

टेस्ट की चौथी पारी में सर्वाधिक विकेट कौन से गेंदबाज़ ने लिए हैं

Tilak Varma and Sanju Samson treated the middle-overs phase like it was the death, South Africa vs India, 4th T20I, Johannesburg, November 15, 2024

IPL में तीन बार एक ही पारी में दो शतक लग चुके हैं  •  AFP/Getty Images

टेस्ट की चौथी पारी में सबसे ज़्यादा विकेट कौन से गेंदबाज़ ने लिए हैं? क्या यह गेंदबाज़ जिमी एंडरसन हैं? इंग्लैंड से डेविड विलकिंसन ने पूछा
जिमी एंडरसन ने चौथी पारी में 91 विकेट लिए हैं और वह शीर्ष 10 की सूची में शामिल हैं। हालांकि सर्वाधिक विकेट शेन वॉर्न के नाम हैं, उन्होंने चौथी पारी में 138 विकेट चटकाए थे।
हालांकि नेथन लायन भी वॉर्न से अधिक पीछे नहीं हैं, उनके नाम चौथी पारी में 119 विकेट हैं। चौथी पारी में 100 से अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में रंगना हेरात (115), मुथैया मुरलीधरन (106) और ग्लेन मैकग्रा (103) हैं। आर अश्विन ने चौथी पारी में 99 विकेट लिए हैं।
अगर टेस्ट जीत के लिहाज़ से चौथी पारी में सबसे ज़्यादा विकेट की बात करें तो वॉर्न के नाम 106 विकेट हैं जबकि हेरात के नाम 98, लायन के नाम 94, अश्विन के नाम 86 और मैकग्रा के नाम 84 विकेट हैं।
रणजी ट्रॉफ़ी में गोवा के दो बल्लेबाज़ों ने एक ही पारी में तिहरा शतक लगाया। प्रथम श्रेणी मैच में क्या ऐसा पहले भी हो चुका है? अश्विनी के पटेल ने भारत से पूछा
पिछले सप्ताह गोवा और अरुणाचल प्रदेश के बीच रणजी ट्रॉफ़ी प्लेट ग्रुप के मैच में कश्यप बाकले (300 नाबाद) और स्नेहल कौथंकर (314 नाबाद) ने तिहरा शतक जड़ा और इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए नाबाद 606 रनों की साझेदारी भी हुई। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इससे बड़ी साझेदारी सिर्फ़ कुमार संगकारा और महेला जयवर्दना के बीच जुलाई 2006 में कोलंबो में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ हुई थी, जब दोनों ने मिलकर 624 रन जोड़े थे।
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इससे पहले सिर्फ़ एक बार ऐसा हुआ था जब एक ही पारी में दो तिहरे शतक लगे थे और वो भी रणजी ट्रॉफ़ी का ही मैच था। जनवरी 1989 में तमिलनाडु ने अपनी पारी 912 पर छह के स्कोर पर घोषित कर दी थी और इसमें WV रमण ने 313 और अर्जन कृपाल सिंह ने नाबाद 302 रन बनाए थे।
क्या इससे पहले किसी T20I पारी में दो शतक लगे थे? तरल खसिया ने ट्विटर/X पर पूछा
साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ संजू सैमसन (109 नाबाद) और तिलक वर्मा (120 नाबाद) ने शतक जड़े, जिसकी बदौलत भारत ने 283 का विशालकाय स्कोर खड़ा किया। उन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए नाबाद 210 रनों की साझेदारी हुई, जिसमें उन्होंने कुल 19 छक्के लगाए।
पुरुष T20I में इससे पहले सिर्फ़ एक बार जापान और चीन के बीच मैच में ऐसा हुआ है जबकि T20 क्रिकेट में ऐसा छह बार हुआ है जब एक ही पारी में दो शतक लगे हैं। इनमें तीन बार IPL में ऐसा हुआ है। महिला T20I में पांच बार ऐसा हो चुका है, जिसमें तीन दिनों के भीतर दो बार अर्जेंटीना ने ऐसा किया था।
मुझे हाल ही में पता चला कि ली जर्मोन ने अपने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में सर्वोच्च स्कोर बनाया, और वह उस मैच में कप्तान भी थे। क्या और भी किसी खिलाड़ी ने ऐसा किया है? प्रसनजीत चैटर्जी ने भारत से पूछा
न्यूज़ीलैंड के विकेटकीपर ली जर्मोन ने अक्तूबर 1995 में भारत के ख़िलाफ़ बेंगलुरु में यह कारनामा किया था, तब उन्होंने 48 और 41 रन बनाए थे। वह बतौर कप्तान ऐसा कारनामा करने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं, यह एक ऐसी उपलब्धि है जो अपने आप में ही दुर्लभ है।
हालांकि 18 अन्य खिलाड़ी भी अपने टेस्ट डेब्यू की दोनों पारी में सर्वोच्च स्कोर बना चुके हैं लेकिन उन्होंने यह कारनामा कप्तान रहते हुए नहीं किया है। नवंबर 2021 में श्रेयस अय्यर ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ कानपुर में 105 और 65 रन बनाए थे।
क्या मोमिनुल हक़ एक ही सत्र में दो बार आउट होने वाले पहले खिलाड़ी हैं? ऑस्ट्रेलिया से चार्ल्स डेविस ने पूछा
साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ चट्टो ग्राम में मोमिनुल हक़ ने पहले 82 रनों की पारी खेली, और फिर फ़ॉलो ऑन के दौरान शून्य पर आउट हो गए। दोनों बार आउट होने के बीच 14.3 ओवरों का अंतराल था। इससे पहले आयरलैंड के लोर्कन टकर 2021 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ तीसरे दिन के पहले सत्र में दोनों बार आउट हुए थे। सबसे कम समय में आउट होने वाले खिलाड़ी पर्सी शेरवेल हैं, जो साउथ अफ़्रीका के लिए मार्च 1911 में खेल के 11 मिनट के अंतराल पर दो बार आउट हुए थे।
आप अपने सवाल यहां भेज सकते हैं या फिर ASK Steven के फ़ेसबुक पेज पर भी अपने सवाल पूछ सकते हैं

अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के कंसल्टेंट सब एडिटर नवनीत झा ने किया है