मैच (14)
IPL (3)
ENG v ZIM (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
BAN-A vs NZ-A (1)
परिणाम
2nd T20I (N), पल्लेकेले, July 28, 2024, भारत का श्रीलंका दौरा
(6.3/8 ov, T:78) 81/3

भारत की 7 विकेट से जीत, 9 गेंद बाकी (डीएलएस पद्धति)

प्लेयर ऑफ़ द मैच
3/26
ravi-bishnoi
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
ravi-bishnoi
रिपोर्ट

बिश्नोई, जायसवाल, हार्दिक और सूर्यकुमार की बदौलत भारत जीता सीरीज़

भारत को नया लक्ष्य मिला था, जिसे जायसवाल और सूर्यकुमार ने अपने काउंटर अटैक से मुश्किल प्रतीत नहीं होने दिया

रविवार शाम पल्लेकेले में बारिश लगातार आंख मिचौली का खेल खेल रही थी। नतीज़तन भारतीय पारी के दौरान ओवरों में कटौती हुई और भारत को एक नया लक्ष्‍य मिला, लेकिन लक्ष्‍य नया मिलने के बावजूद शनिवार की तुलना में मैच का परिणाम नया नहीं आया। भारत T20 श्रृंखला में ना सिर्फ़ 2-0 से आगे है बल्कि इस श्रृंखला पर अब भारत का कब्ज़ा भी हो गया है।

कौन रहे मैच के हीरो?

टॉस जीतकर भारत ने गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था। हालांकि लक्ष्य का पीछे करने जा रही मेहमान टीम के पास शुभमन गिल का विकल्प नहीं था जो पीठ में ऐंठन की वजह से नहीं खेल पाए। गेंदबाज़ी में भारत की शुरुआत एक बार फिर संतोषजनक नहीं हुई और शुरुआती झटका झेलने के बावजूद पतुम निसंका ने अर्धशतकीय साझेदारी कुसल परेरा के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी कर ली। यह मैच शनिवार को उपयोग में लाई गई पिच पर खेला जा रहा था, इसलिए स्पिनरों को काफ़ी मदद मिल रही थी। इसके बाद हार्दिक पंड्या ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से और रवि बिश्नोई ने तीन विकेट लेकर श्रीलंका को रोकने में सबसे अहम भूमिका निभाई।
भारत को मुख्य रुप से 162 का लक्ष्य मिला था। हालांकि भारत की पहली पारी में ही बारिश शुरू गई। और भारत को आठ ओवर में 78 का लक्ष्य मिला, जिसे भारत ने यशस्वी जायसवाल और सूर्यकुमार यादव ने काउंटर अटैक करार देते हुए भारत को जीत की दहलीज़ पर ला खड़ा कर दिया और रही सही कसर हार्दिक ने भी पूरी कर दी।

इस मैच का टर्निंग प्वाइंट क्या था?

श्रीलंका ने इस श्रृंखला के पहले दोनों मैचों में बल्ले के साथ शुरुआत तो बढ़िया की लेकिन भारत ने दोनों ही मैचों में बढ़िया वापसी करते हुए श्रीलंका के आग़ाज़ पर पानी फेर दिया। कुसल परेरा जब क्रीज़ पर मौजूद थे तब ऐसा लग रहा था कि श्रीलंका आसानी से 200 के आस पास या उससे अधिक का भी स्कोर बना लेगी। हार्दिक की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी, वह लगातार दिशा से भटक रहे थे लेकिन यह उनकी रणनीति का हिस्सा था। लेग साइड पर चार फ़ील्डर रखकर उन्होंने कामिंडु मेंडिस को लेग साइड में ही प्रहार करने पर मजबूर किया और रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट करा दिया। इसके बाद उन्होंने कुसल परेरा को भी शिकार बनाया और फिर श्रीलंका की शुरुआत पर एक बार फिर पानी फिर गया। रही सही कसर रवि बिश्नोई ने पूरी कर दी, बिश्नोई ने पारी के 17वें ओवर में दासुन शानका और वानिंदु हसरंगा को पवेलियन भेजकर श्रीलंका की वापसी मुश्किल कर दी। अंतिम पांच ओवर में श्रीलंका के सात विकेट गिर गए।
भारत को 162 का टारगेट मिला था लेकिन पारी के पहले ही ओवर में बारिश शुरू हो गई काफ़ी देर तक खेल प्रभावित होने के बाद भारत को आठ ओवरों में 78 का लक्ष्य मिला। संजू सैमसन तो सस्ते में आउट हो गए लेकिन जायसवाल और सूर्यकुमार ने आक्रमण शुरू किया। पारी के चौथे ओवर में सूर्यकुमार ने महीश तीक्षणा को लगातार तीन चौके लगाए जिससे श्रीलंका की वापसी की थोड़ी बहुत उम्मीदों ने भी दम तोड़ दिया। अंत में हार्दिक ने भी प्रहार करते हुए भारत को जीत दिलाकर ही दम लिया।

इस मैच का तात्पर्य क्या है?

इस पूरे दौरे को भारतीय क्रिकेट के परिपेक्ष्य में नए दौर में प्रवेश करने के संदर्भ में देखा जा रहा है। इसकी पहली कड़ी श्रीलंका के ख़िलाफ़ टी20आई श्रृंखला थी जिसे भारत ने जीत लिया है। अब इसके बाद भारत को श्रीलंका में ही तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेलनी है। भारत अंतिम T20 मैच में भी जीत दर्ज करते हुए एक अलग आत्मविश्वास के साथ एकदिवसीय श्रृंखला का आग़ाज़ करना चाहेगा।

Language
Hindi
जीत की संभावना
भारत 100%
श्रीलंकाभारत
100%50%100%श्रीलंका पारीभारत पारी

ओवर 7 • भारत 81/3

भारत की 7 विकेट से जीत, 9 गेंद बाकी (डीएलएस पद्धति)
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत पारी
<1 / 3>