चौके के साथ दिलाई जीत, पांचवें स्टंप पर गुड लेंथ, हाफ कट किया था डीप बैकवर्ड प्वाइंट पर बने गैप की ओर, क्या कमाल का शॉट था यह
श्रीलंका vs भारत, 2nd T20I at Kandy, SL vs IND, Jul 28 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलिए आज के लिए बस इतना ही। मुझे यानि निखिल शर्मा और मेरे साथी नवनीत झा को दीजिए इजाजत। शुभरात्रि।
सूर्यकुमार यादव, भारत के कप्तान : हमने इस टूर्नामेंट के बारे में बात की थी कि हमें कैसा ब्रांड ऑफ क्रिकेट खेलना है। 190 तक अच्छा स्कोर होता लेकिन वह ना तो यह बना पाए और बाद में बारिश ने हमारा समर्थन किया। मैं अपने लड़कों पर गौरान्वित हूं जिस तरह से वे दो मैचों में खेले हैं। यह देखकर वाकई में अच्छा लगा है।
चरित असलंका, श्रीलंका के कप्तान : डेथ ओवरों में अपनी बल्लेबाजी से मैं खुश नहीं हूं। मध्य क्रम, निचला क्रम, साथ ही मैंने खराब बल्लेबाजी की। इस पिच पर गेंद पुरानी हुई तो बल्लेबाजी करना मुश्किल था, लेकिन यह कोई कारण हमारी हार का नहीं है। मुझे लगता है कि हम 50-60 रन कम रह गए लेकिन बाद में बारिश आ गई और उनके लिए बल्लेबाजी आसान हो गई।
रवि बिश्नोई, प्लेयर ऑफ द मैच : आज अधिक टर्न हो रही थी। पहली पारी में आज अच्छी स्पिन हो रही थी लेकिन दूसरी पारी में यह कम होने लगा था। मुझे तेज गति से स्पिन करने में मजा आता है और जब पावरप्ले में मुझे यह मौका मिलता है तो मैं इसको अच्छी तरह से निभाता हूं।
11:20 pm एक बहुत ही बेहतरीन जीत मिली है यहां पर भारतीय टीम को। नौ गेंद शेष रहते भारतीय टीम सात विकेट से यह मैच जीत गई है। इस मैच के पहले 15 ओवर तक श्रीलंका की टीम पूरी तरह से हावी दिखी, लेकिन उसके बाद पहले डेथ ओवरों में भारतीय टीम ने अपना दबदबा दिखाया। इसके बाद जब बारिश आई तो बल्लेबाजी की जाती है यह उन्होंने करके दिखाया है।
चौका आ गया है इस बार, पांचवें स्टंप पर फुलर, क्या कमाल का पंच किया है मिडऑफ के बायीं ओर से गोली की रफ्तार से गेंद निकल गई है, डाइव लगाई लेकिन गेंद को रोक नहीं सके
मिडिल स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, डीप स्क्वायर लेग पर धकेलकर सिंगल मिला है
चलिए अब जीत दूर नहीं, हार्दिक ने लगा दिया है छक्का, मिडिल स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ, पुल कर दिया है डीप मिडविकेट की ओर आसानी से, किसी के पास कोई मौका नहीं दिदया
लेग स्टंप पर फुलर, लांग ऑन पर धकेलकर सिंगल लिया है
इस बार जाना होगा जायसवाल को, ऑफ स्टंप पर शॉर्ट ऑफ लेंथ, पुल का प्रयास लेकिन सीधा डीप मिडविकेट के हाथों में थमा दिया है कैच, लेकिन भारत इस मैच को जीतने के करीब है
वाह कमाल का छक्का है, ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, आगे निकले और लांग ऑन की दिशा में उठाकर मार दिया है इस बार
चौथे स्टंप पर गुड लेंथ, पंच किया है, डीप कवर की ओर
ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, स्वीप कर दिया है इस बार भी, स्वीप पर बहुत चौके आ रहे हैं यानि स्पिन नहीं हो रही है गेंद, डीप मिडविकेट की ओर मिल गया है चोका
डीप स्क्वायर लेग पर धकेलकर सिंगल लिया है आसानी से
वाइड लांग ऑन पर धकेलकर गैप में दो रन लिए हैं
ऑफ स्टंप के करीब बैक ऑफ लेंथ, अपर कट का प्रयास लेकिन संपर्क नहीं हो पाया
छठे स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, कट का प्रयास लेकिन संपर्क नहीं
इस बार मिल जाएगा पतिराना को विकेट, पांचवें स्टंप पर धीमी गति की ओवर पिच, साइट स्क्रीन की ओर उठकर मारने का प्रयास, लेकिन टाइम नहीं कर सके और लपके गए
कमाल का शॉट, लेग स्टंप पर ओवर पिच, यह तो उनके पाले में शॉट था, जिसके लिए वह हमेशा तैयार रहते हैं
ऑफ स्टंप के करीब फुलर, स्वीप का प्रयास, सिंगल ही मिलेगा
लेग स्टंप पर फुलर, ग्लांस का प्रयास लेकिन पैड से लगकर गेंद शॉर्ट फाइन पर गई
फिर से स्वीप का प्रयास, ऑफ स्टंप के करीब फुलर, डीप स्क्वायर लेग पर सिंगल ही मिलेगा
एक और चौका, चौथे स्टंप पर लोअर फुल टॉस, इस बार भी स्वीप किया है लेकिन एक हाथ से, डीप मिडविकेट के दायीं ओर गई है गेंद, कोशिश की लेकिन चौका नहीं रोक पाए
एक और चौका, यह तो फुल टॉस थी, डीप स्क्वायर लेग की ओर आसानी से स्वीप कर दिया है या कहें घुटने पर बैठकर पुल कर दिया है, चलिए आ गया है चौका
ओवर 7 • भारत 81/3
भारत की 7 विकेट से जीत, 9 गेंद बाकी (डीएलएस पद्धति)