मैच (16)
IPL (4)
IRE vs WI (1)
ENG v ZIM (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
परिणाम
2nd T20I (N), पल्लेकेले, July 28, 2024, भारत का श्रीलंका दौरा
(6.3/8 ov, T:78) 81/3

भारत की 7 विकेट से जीत, 9 गेंद बाकी (डीएलएस पद्धति)

प्लेयर ऑफ़ द मैच
3/26
ravi-bishnoi
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
ravi-bishnoi
प्रीव्यू

सूर्यकुमार की अगुवाई में भारतीय टीम की नज़रें पहली सीरीज़ जीत पर

दूसरे T20I को जीतकर मेज़बान श्रीलंका की टीम सीरीज़ में वापसी करना चाहेगी

Suryakumar Yadav brought out his full range of shots in his first match as full-time captain, Sri Lanka vs India, 1st T20I, Pallekele, July 27, 2024

सूर्यकुमार का श्रीलंका के ख़िलाफ़ जबरदस्त रिकॉर्ड रहा है  •  Getty Images

मैच की जानकारी

दूसरा T20I, पल्लेकले
श्रीलंका और भारत के बीच तीन मैचों की T20I का दूसरा मुक़ाबला रविवार को पल्लेकले में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह मुक़ाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा, जिसके गेंद-दर-गेंद हिंदी कॉमेंट्री को आप हमारे वेबसाइट पर फ़ॉलो कर सकते हैं।

हालिया प्रदर्शन

भारतीय टीम T20 विश्व कप और ज़िम्बाब्वे सीरीज़ जीतकर आ रही है। वहीं श्रीलंकाई टीम T20 विश्व कप के पहले ही दौर से बाहर हो गई थी। इसके बाद उन्हें इस सीरीज़ के पहले मुक़ाबले में भी 43 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा।

मतीशा पतिराना और सूर्यकुमार यादव पर होंगी नज़रें

कोलंबो स्‍ट्राइकर्स के लिए खेलते हुए मतीशा पतिराना LPL में संयुक्‍त रूप से दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे, जहां पर उन्‍होंने नौ मैचों में 15 विकेट लिए। वह अपनी डेथ ओवर गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। इस दौरान उनकी 7.02 की इकॉनमी रही है जो डेथ में कम से कम पांच ओवर करने वाले गेंदबाज़ों में सबसे बेहतर है। पूरे टूर्नामेंट के दौरान पतिराना ने पारी के पहले 10 ओवर में कभी भी एक ओवर से अधिक नहीं किया। भारत के ख़िलाफ़ पहले मैच में भी पतिराना 10 ओवर के बाद गेंदबाज़ी करने आए और महत्वपूर्ण चार विकेट लिए। IPL से पतिराना के पास भारतीय बल्‍लेबाज़ों को गेंदबाज़ी करने का अच्‍छा अनुभव भी है।
पूर्ण रूप से कप्तानी मिलने के बाद सूर्यकुमार यादव की यह पहली सीरीज़ है और पहले ही मैच में 200 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से अर्धशतक बनाकर उन्होंने दिखाया है कि कप्तानी का उनकी बल्लेबाज़ी पर कोई ख़ास प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। श्रीलंका के ख़िलाफ़ उनका रिकॉर्ड भी शानदार रहा है और वह इस टीम के ख़िलाफ़ 6 मैचों में 62 की औसत और 168 के स्ट्राइक रेट से 312 रन बना चुके हैं, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल है।

संभावित एकादश:

श्रीलंका: 1 पतुम निसंका, 2 कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), 3 कुसल परेरा, 4 कामिंडु मेंडिस, 5 चरित असलंका (कप्‍तान), 6 दसुन शनाका, 7 वानिुंद हसरंगा, 8 महीश तीक्षणा, 9 असिता फ़र्नांडो, 10 दिलशान मदुसंका, 11 मतीशा पतिराना
भारत: 1 यशस्‍वी जायसवाल, 2 शुभमन गिल, 3 ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 4 सूर्यकुमार यादव (कप्‍तान), 5 हार्दिक पंड्या, 6 रियान पराग, 7 रियान पराग, 8 अक्षर पटेल, 9 अर्शदीप सिंह, 10 रवि बिश्‍नोई, 11 मोहम्‍मद सिराज

Language
Hindi
जीत की संभावना
भारत 100%
श्रीलंकाभारत
100%50%100%श्रीलंका पारीभारत पारी

ओवर 7 • भारत 81/3

भारत की 7 विकेट से जीत, 9 गेंद बाकी (डीएलएस पद्धति)
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत पारी
<1 / 3>