सूर्यकुमार : 'ट्रेन वही जारी रहेगी, बस इंजन बदल गया है'
भारतीय टीम के नए टी20आई कप्तान ने कहा, "मैं वैसे ही खेलने जा रहा हूं जैसा अब तक खेलते आया हूं"
पत्रकार वार्ता के दौरान सूर्यकुमार और असलंका • AFP/Getty Images
ऐंडृयू फ़िडेल फ़र्नांडो ESPNcricinfo में वरिष्ठ लेखक हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।