पंत और जाडेजा की साहसिक पारियों की बदौलत भारत मुश्किल परिस्थिति से निकला
98 के स्कोर पर पांच विकेट गंवाने के बाद संभली भारतीय पारी
पंत ने 111 गेंदों में 146 रनों की पारी खेली • Getty Images
कार्तिक कृष्णास्वामी ESPNcricinfo के सीनियर सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर राजन राज ने किया है।