ऑफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ, धीमी गति से, प्वाइंट की ओर खेल दिया, जितने कीपर के एंड पर थ्रो होती एक रन चुरा लिया
श्रीलंका vs भारत, दूसरा टी20 अंतर्राष्ट्रीय at Colombo, SL v IND, Jul 28 2021 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
11.49 pm: आज के लिए मुझे और निखिल शर्मा को दिजिए इजाजत। कल के मैच का हाल लेकर आपके साथ होंगे हमारे दो युवा और जोशीले साथी राजन राज और अफ़्ज़्ल जिवानी। शुभ रात्रि!
दसून शनका, कप्तान, श्रीलंका: हमारा लक्ष्य था कि हम उनको कम स्कोर पर रोकें ताकि हम लक्ष्य का पीछा कर सकें। पहले 6 ओवर में हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया लेकिन धनंजय डिसिल्वा और वनिंदु हसरंगा ने मैच में हमारी वापसी कराई। अंत में चमिका करूणारत्ने ने भी उपयोगी और महत्वपूर्ण पारी खेली। बीसीसीआई और श्रीलंका क्रिकेट के हम शुक्रगुजार है, जिसकी वजह से युवा खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मौका मिल रहा है।
शिखर धवन, कप्तान, भारत: पिच से कोई शिकायत नहीं, मुझे पता था कि पिच टर्न करेगी और हमारे स्पिनर्स ने अच्छा किया। हमारे पास एक बल्लेबाज़ कम था और हमने शायद 10-15 रन कम बनाए। हालांकि मुझे इस टीम पर गर्व है कि इन आसाधारण परिस्थितियों में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और मैच को अंतिम ओवर तक ले गए।
धनंजय डीसिल्वा, प्लेयर ऑफ दी मैच: मैं अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं। हम 20वें ओवर तक मैच को ले जाना चाहते थे। मुझे आज लगा था कि आज मेरा मौका है। जब आप भारत के ख़िलाफ़ खेलते हैं, तो कोई भी लक्ष्य कठिन होता है।
विशाल अग्रवाल: "इतना अच्छा तो भारत के टॉप बैट्समैन नही खेले, जितना श्रीलंका के पुछ्ल्ले बल्लेबाज खेल रहे है"
सुरेन्द्र देवडा: "नवदीप सैनी को किसलीये खिलाया कम से एक दो ओवर तो देते सैनी को......"-- अंतिम ओवर शायद उनको मिल सकता था, लेकिन उन्हें चोट लग गई।
विशाल अग्रवाल: "भारत को एक ओवर बीच में नीतीश राणा से करवा लेना चाहिए था"-- हां, यह भी एक विकल्प था, क्योंकि पिच से स्पिनर्स को मदद मिल रही थी
धनंजय डीसिल्वा (40) और चमिका करुणारत्ना (15) की अंतिम ओवर की बल्लेबाज़ी की बदौलत श्रीलंका ने आख़िरी ओवर में यह मुक़ाबला जीता और सीरीज़ को 1-1 से बराबर किया। अब कल गुरूवार का मुक़ाबला फ़ाइनल की तरह होगा। 19वां ओवर इस मैच के लिए निर्णायक साबित हुआ, जब भुवनेश्वर कुमार पर एक छक्के सहित कुल 12 रन बने। धनंजय डीसिल्वा और चमिका करूणारत्ना ने धैर्य नहीं खोया व टीम को जीत की दहलीज़ तक ले गए। धनंजय डीसिल्वा को उनकी मैच जीताऊ पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ दी मैच दिया गया है।
राउंड द विकेट
दो रन भाग लिए हैं, स्कोर हुआ बराबर, मिडिल स्टंप पर धीमी गति की गेंद, फुल लेंथ, डीप स्क्वायर लेग की ओर धकेल दिया
चौथे स्टंप पर एक फुल लेंथ की धीमी गति की गेंद, बल्ले का मुंह खोल दिया प्वाइंट की ओर, वहां पर बायीं ओर डाइव लगाकर भुवी की अच्छी फिल्ड
ओह, शफल किया ऑफ स्टंप पर, गेंद अच्छी थी ऑफ स्टंप के बाहर धीमी गति की गुड लेंथ, कीपर से छूटी एक रन लिया और अंपायर ने कहा वाइड
मिडिल स्टंप पर धीमी गति की गेंद, गुड लेंथ, उठाकर मारने की कोशिश, बल्ले से सही संपर्क नहीं, हवा में गेंद, लेकिन स्क्वायर लेग की ओर
साकरिया का एक्जाम है, क्या बचा पाएंगे मैच
एक और बाहर गुड लेंथ, धीमी गति से, पांचवें स्टंप पर, कट करने का प्रयास किया, टाइम हुआ नहीं, हवा में जरूर गई प्वाइंट के पीछे की ओर, पीछे भागे लेकिन गेंद तक नहीं पहुंच पाए
लीजिए, शफल किया ऑफ स्टंप पर, भुवी ने सातवें स्टंप पर डाली गेंद, गुड लेंथ, कट का प्रयास पूरी तरह से चूके, अंपायर ने हा वाइड नहीं है
एक्स्ट्रा कवर पर कैच के लिए छलांग लगाते हुए नवदीप सैनी को कंधे में चोट लग गई है, बायें कंधे में चोट से परेशान सैनी मैदान से बाहर गए
ओह, एक्स्ट्रा कवर के पास मौका था, हवा में उछले लेकिन गेंद आई नहीं हाथ में, शफल किया था ऑफ स्टंप पर, धीमी गति की गेंद, यानि नकल गेंद, गेंद गई वाइड लांग ऑफ की ओर
ओह, खराब गेंद और छक्का, पांचवें स्टंप पर फुल टॉस कर बैठे, हाथ से फिसली गेंद और वहां पर करुणारत्ने ने पूरा फायदा उठाया, वाइड लांग ऑन पर छक्का
ऑफ स्टंप के करीब धीमी गति की गेंद, वाइड लांग ऑन की ओर हल्के हाथ से खेला, लेकिन कोई समस्या नहीं एक रन लेने में, लांग ऑन के फिल्डर ने पकड़ी गेंद
ऑफ स्टंप के बाहर लाइन, धीमी गति की गेंद, एक्स्ट्रा कवर की ओर धकेल दिया
बारिश आ गई है जनाब, लेकिन है बहुत धीमी, यहां डकवर्थ लुइस के कुछ महत्वपूर्ण आंकड़े कोच राहुल द्रविड़ ने 12वें खिलाड़ी को थमाए हैं
एक और धीमी गति की गेंद, चिप शॉट खेल दिया है लांग ऑन की ओर, लेग स्टंप लाइन थी
चौका, इसमें तो कुछ काम नहीं करना पड़ा बल्लेबाज को, ऑफ स्टंप के बाहर लाइन, गति से खेल गए बल्लेबाज और शॉर्ट थर्ड मैन व प्वाइंट के बीच से गैप मिला
मिडिल एंड लेग स्टंप पर धीमी गति की फुल लेंथ, फ्लिक किया, गेंदबाज अपने दायीं ओर तेजी से भागकर गए और दो रन जहां होने थे वह बचा लिए
एक और धीमी गति की गेंद लेकिन इस बार बैक ऑफ लेंथ, लेग स्टंप पर, फ्लिक कर दिया है डीप स्क्वायर लेग की ओर
हवा में गेंद और आउट, पिछली गेंद पर चूके लेकिन इस बार बल्ले पर लगी लेकिन दूरी तय नहीं कर पाई गेंद, डीप मिडविकेट पर पकड़े गए, साकरिया को मिली उनके टी20 करियर की पहली विकेट
ऑफ स्टंप के करीब, गुड लेंथ लेकिन धीमी गति की गेंद, अंगुलियां फेरी थी, पिक अप शॉट में पूरी तरह से चूक गए
साकरिया गेंदबाजी पर
पांचवें स्टंप पर फुल लेंथ, हल्के हाथ से प्वाइंट और शॉर्ट थर्ड मैन के बीच में धकेल दिया
ऑफ स्टंप के करीब बाहर कैरम बॉल, पीछे गए और मिडविकेट की ओर धकेल दिया
चौथे स्टंप के करीब लाइन, फुल लेंथ, ड्राइव कर दिया लांग ऑफ की ओर
ओवर 20 • श्रीलंका 133/6
श्रीलंका की 4 विकेट से जीत, 2 गेंद बाकी