मैच (10)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
परिणाम
दूसरा टी20 अंतर्राष्ट्रीय (N), कोलंबो (RPS), July 28, 2021, भारत का श्रीलंका दौरा
(19.4/20 ov, T:133) 133/6

श्रीलंका की 4 विकेट से जीत, 2 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
40* (34)
dhananjaya-de-silva
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
wanindu-hasaranga
प्रीव्यू

भारत के ख़िलाफ़ जीत के लिए श्रीलंका को करना होगा विशेष प्रयास

अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव इस मैच में खेलेंगे या इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे

बड़ी तस्वीर
श्रीलंका ने अपने पिछले 14 मैच में 13 में हार का सामना किया है। हालांकि यह भारत की मुख्य टीम नहीं है, लेकिन वे श्रीलंका की तुलना में अधिक अनुभवी हैं। उन्होंने रविवार को हुए पहले टी20 में बेहद आराम से जीत हासिल की। क्या इस मैच में मेज़बान टीम अपना भाग्य पलट पाएगी?
श्रीलंका को मध्यक्रम में सबसे अधिक काम करने की जरूरत है। कप्तान दसून शनका आउट ऑफ फ़ॉर्म हैं और वनिंदु हसरंगा अब तक इस सीरीज़ में इंग्लैंड जैसी पारियों को दोहरा नहीं पाए हैं। हालांकि गेंद से उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। मध्य और निचले क्रम में उनके पास आक्रामक बल्लेबाज़ों की कमी है। पहले मैच में केवल मिनोद भानुका (7 गेंद, 10 रन) और चरित असलांका (26 गेंद, 44 रन) का स्ट्राइक रेट 120 से अधिक रहा।
इस मैच में भारत ने विशेष अच्छी बल्लेबाज़ी नहीं की थी लेकिन फिर भी उनके गेंदबाज़ 164 रन के स्कोर का बचाव करने में सफल रहें। भुवनेश्वर कुमार ने सबसे अधिक विकेट लिए, लेकिन सबसे अधिक परेशान युज़वेंद्र चहल ने किया। कुछ बल्लेबाज़ उन्हें पढ़ने में असफल रहे, तो कुछ उनके ख़िलाफ़ रन बनाने में संघर्षरत दिखे। उन्हें पिच से पर्याप्त टर्न मिल रहा है और वह अपनी गति में परिवर्तन कर भी बल्लेबाज़ों को लगातार परेशान कर रहे हैं। बल्लेबाज़ी के मोर्चे पर भारत के शीर्ष चार (पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव) भी अच्छे फ़ॉर्म में हैं।
हालिया प्रदर्शन
श्रीलंका LLLLL
भारत WWWLW
चर्चा में
किसी भी नए कप्तान की तरह दसून शनका ड्रेसिंग रूम में सम्मान चाहते हैं। भारत के ख़िलाफ़ इस सीमित ओवर के सीरीज़ में वह अब तक बल्ले से अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दिखा सके हैं। भारत के कलाई के स्पिनरों ने उन्हें इस सीरीज़ में खासतौर पर परेशान किया है। चहल ने उन्हें वनडे मैचों में दो बार आउट किया और वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें टी20 में चलता किया। यदि वह अपनी इस कमजोरी को दूर करते हें, तो वह अच्छी पारी खेल सकेंगे।
हार्दिक पंड्या ने पहले मैच से पहले करुणारत्ना को अपना बल्ला देकर और फिर श्रीलंका का राष्ट्रगान गाकर सुर्खियां बटोरीं। इससे उन्होंने श्रीलंका के लोगों को दिल जीता लेकिन भारतीय फैंस का वह दिल जीतने में अब तक नाकाम रहे हैं। बल्लेबाज़ी में वह खराब फ़ॉर्म में हैं और उनकी गेंदबाज़ी केवल मामूली रूप से बेहतर हुई है।
उन्होंने रविवार को एक आसान सा कैच भी छोड़ा। वह आम तौर पर बढ़े हुए आत्मविश्वास वाले क्रिकेटर हैं। इस सीरीज़ में भी नहीं लग रहा है कि वह आत्मविश्वास की कमी से जूझ रहे हैं। लेकिन उन्हें अपने आपको साबित करने का अभी दो और मौका है, जिसमें वह दिखा सकें कि वह पुराने पंड्या ही हैं, जो लंबे-लंबे हिट लगाते हैं।
पिच और परिस्थितियां
यह पिच फिर से बल्लेबाज़ो के लिए बेहतर हो सकती है, हालांकि स्पिनर्स को टर्न भी मिलेगा। कोलंबो में सोमवार को भारी बारिश हुई है और खराब मौसम के कारण मैच में बाधा पहुंचने की भी संभावना है।
टीम न्यूज़
यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है कि पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव इस मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे, क्योंकि उन्हें इंग्लैंड में टेस्ट टीम से बुलावा आया है। हालांकि पहले टी20 के बाद कप्तान शिखर धवन ने उनके उपलब्ध रहने की उम्मीद जताई थी। भारत उसी एकादश के साथ इस मैच में जा सकता है।
भारत (संभावित एकादश): 1 पृथ्वी शॉ, 2 शिखर धवन (कप्तान), 3 संजू सैमसन, 4 सूर्यकुमार यादव, 5 इशान किशन (विकेटकीपर), 6 हार्दिक पंड्या, 7 क्रुणाल पंड्या, 8 भुवनेश्वर कुमार, 9 दीपक चाहर, 10 युज़वेंद्र चहल, 11 वरुण चक्रवर्ती
पहले मैच में 19 गेंदों में सिर्फ 9 रन बनाने वाले अशेन बंडारा इस मैच में लगभग बाहर हो जाते, लेकिन भानुका राजापक्षा के उंगली में लगी चोट के कारण उन्हें अब एक और मौका मिलने की संभावना है। हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे चरित असलांका का भी खेलना संदिग्ध है। श्रीलंका टीम अभी बल्लेबाज़ो की कमी से जूझ रही है और सदीरा समरविक्रमा टीम में आ सकते हैं।
श्रीलंका (संभावित एकादश): 1 अविष्का फर्नांडो, 2 मिनोद भानुका (विकेटकीपर), 3 सदीरा समरविक्रमा, 4 धनंजय डीसिल्वा, 5 अशेन बंडारा, 6 दसून शनका (कप्तान), 7 वनिंदु हसरंगा, 8 चमिका करुणारत्ना, 9 इसुरु उदान, 10 दुश्मांता चमीरा, 11 अकिला धनंजय
दिलचस्प आंकड़ें
इस प्रारूप में 43 पारियां खेलने के बावजूद श्रीलंकाई कप्तान शनका का स्ट्राइक रेट सिर्फ 108 है।
भारत ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ अंतिम 12 टी20 मैचों में से 11 में जीत हासिल की है।
2016 के बाद से श्रीलंका के तीन शीर्ष टी20 रन स्कोरर - कुसल परेरा, थिसारा परेरा और दनुष्का गुनातिलाका इस सीरीज़ के लिए अनुपलब्ध हैं। कुसल चोट के कारण बाहर हैं, गुनातिलाका निलंबित हैं, वहीं थिसारा इस साल की शुरुआत में ही रिटायर हुए थे।

ऐंड्रयू फ़िडेल फ़र्नांडो (@afidelf) ESPNcricinfo के श्रीलंका संवाददाता हैं, अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के दया सागर (@dayasagar95) ने किया है

Language
Hindi
जीत की संभावना
श्रीलंका 90%
भारतश्रीलंका
100%50%100%भारत पारीश्रीलंका पारी

ओवर 20 • श्रीलंका 133/6

श्रीलंका की 4 विकेट से जीत, 2 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
श्रीलंका पारी
<1 / 3>