कैच की बड़ी अपील और अंपायर ने कहा आउट, गुगली गेंद, लेग स्टंप से बाहर जाती छोटी गेंद को बैकफुट से दिशा दिखाना चाहते थे फाइन लेग की ओर, अंपायर ने उंगली खड़ी की, रिव्यू किया धनंजय ने, थर्ड अंपायर अब करेंगे जांच, पता चला कि बल्ले और गेंद का कोई संपर्क हुआ नहीं, फ़ैसला बदलना होगा अंपायर को, अंपायर ने किया वाइड का इशारा और इसी के साथ श्रीलंका ने 2-1 से टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज़ अपने नाम की।
श्रीलंका vs भारत, तीसरा टी20 अंतर्राष्ट्रीय at Colombo, SL v IND, Jul 29 2021 - मैच का परिणाम
भारत और श्रीलंका के द्वारा टी20आई में यह अब तक का एक मैच में सबसे कम कुल रनों (163) का रिकॉर्ड है
11:27 pm चलिए आज के लिए बस इतना ही। आप से फिर मुलाक़ात होगी 4 अगस्त से भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में। तब तक के लिए मुझे और मेरे साथी राजन राज को दीजिए इजाज़त। शुभ रात्री।
श्रीलंकाई कप्तान और पूरी टीम ट्रॉफ़ी के साथ तस्वीर के लिए पोज़ कर रहे हैं। टॉस पर शनका ने कहा था कि यह जीत उनके और उनके समर्थकों के लिए काफी मायने रखती है और वह उनकी मुस्कान में साफ़ झलक रहा है।
वनिंदु हसरंगा (प्लेयर ऑफ़ द मैच और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़) - पिच धीमी थी और हमारे स्पिनरों ने बढ़िया गेंदबाज़ी की। मैं हमेशा डॉट गेंदें डालने का प्रयास करता हूं और इस वजह से मुझे विकेट मिलते हैं। दसून ने बढ़िया फ़ील्डिंग की आज। हमनें पूरी सीरीज़ में अच्छा खेल दिखाया जिस वजह मैं बहुत खुश हूं।
दसून शनका (कप्तान, श्रीलंका) - सबसे पहले मैं बीसीसीआई का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुश्किल स्थिति में यह सीरीज़ का आयोजन किया। साथ ही मैं राहुल द्रविड़ और शिखर धवन का भी शुक्रगुज़ार हूं। सभी खिलाड़ी अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं और इसका फल हमें फील्ड पर देखने मिला। अकिला, चमीरा, करुणारत्ना और बाकी सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। यह मेरी खुशकिस्मती है कि मैं इन खिलाड़ियों का नेतृत्व कर रहा हूं। जब आप छोटे लक्ष्य का पीछा कर रहे हो तो आपको थोड़ी तेज़ शुरुआत की ज़रूरत होती है। पर कोई बात नहीं, वह युवा खिलाड़ी है और इस अनुभव से बहुत कुछ सीखेंगे।
शिखर धवन (कप्तान, भारत) - यह हमारे लिए एक मुश्किल परिस्थिति थी और हमने सीरीज़ को पूरा करने का फ़ैसला किया। हमारे खिलाड़ियों ने परिपक्वता दिखाई। पिछला मैच काफी करीब था। हम वापस जाकर आज की गलतियों से सीखेंगे। श्रीलंका के गेंदबाज़ों ने कमाल की गेंदबाज़ी की। जब आपके पास कम बल्लेबाज़ हो तो जल्दी विकेट खोने से आप पर दबाव आ जाता है। पर हम 80 रन तक पहुंचने में कामयाब हुए। दोनों टीमों ने खेल भावना को ध्यान में रखते हुए सम्मानजनक खेल खेला। श्रीलंकाई खिलाड़ियों को मैं अपने अनुभव के बारे में बता रहा था। उनको सीरीज़ जीतने की बधाईयां।
दसून शनका ने दो बार टी20 सीरीज़ में श्रीलंका की कप्तानी की है और दोनों बार श्रीलंका को जीत हासिल हुई है।
भारतीय कप्तान शिखर धवन श्रीलंकाई खिलाड़ियों से बातचीत कर रहे हैं। साथ ही दोनों टीमों के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और मिकी आर्थर एक दूसरे से चर्चा-विचारना कर रहे हैं।
11 pm 82 रनों के एक आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 2008 के बाद पहली बार भारत के ख़िलाफ़ किसी सीरीज़ में जीत दर्ज की। गेंदबाज़ों के शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए बल्लेबाज़ों ने धैर्यपूर्वक शुरुआत की। राहुल चाहर ने तीन विकेट चटकाए पर वह अकेले कब तक टीम को वापसी करवाते? धनंजय डीसिल्वा ने लगातार दूसरे मैच में एक सावधानी से भरी पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई।
जब आपकी टीम में सर्वाधिक स्कोर कुलदीप यादव का हो तो पता चलता है कि बल्लेबाज़ों ने अपना काम बख़ूबी ढ़ंग से नहीं किया। भले ही अनुभव की कमी थी कुछ खिलाड़ियों के पास, पर स्पिन के ख़िलाफ़ इतनी आसानी से अपनी विकेट गंवाना आप को शोभा नहीं देता जब आप बचपन से ऐसी विकेटों पर खेलते आए हो जहां स्पिन गेंदबाज़ों को मदद मिलती है। गेंदबाज़ी में राहुल चाहर ने प्रभावित किया और शायद टी20 विश्व कप के लिए टीम में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है।
बल्लेबाज़ और विकेटकीपर दोनों के छकाया उस गुगली गेंद ने, पैड से टकराकर लेंथ गेंद गई थर्डमैन की ओर, अपील हुई पर गेंद में उछाल बहुत था, स्कोर बराबर
गुगली गेंद, ऑफ स्टंप के बाहर से उसे घसीट कर डीप मिडविकेट के ऊपर से मारना चाहते थे, अंदरूनी भाग से लगकर गेंद गई स्क्वेयर लेग की ओर
कट किया ऑफ स्टंप के बाहर की छोटी गेंद को, शॉर्ट थर्डमैन फील्डर के पास हल्के हाथों से, तेज़ी से भागकर एक रन पूरा किया
6 ओवर, 5 रन, बहुत ना इंसाफ़ी है। वरुण शायद सीरीज़ का आख़िरी ओवर लेकर
छकाया आख़िरी गेंद पर, ऑफ कटर गेंद डाली, धीमी गति से, मिड ऑफ की ओर ड्राइव लगाने के प्रयास में बीट हुए बल्लेबाज़, गेंद गई कीपर के पास
छोटी गेंद, शरीर के तरफ, लेट कट करना चाहते थे थर्डमैन की दिशा में, अंदरूनी किनारा लेकर गेंद गई स्लिप में खड़े धवन के पास, ज़मीन के सहारे
केवल पांच रन चाहिए श्रीलंका को जीत दर्ज करने के लिए
चौथे स्टंप की लेंथ गेंद को बैकफुट से दिशा दिखाई, थर्ड मैन की तरफ, एक रन के साथ छोर बदला
सिंगल चुराया हसरंगा ने, कोण के साथ अंदर आती लेंथ गेंद को हल्के हाथों से खेला प्वाइंट की दिशा में, फील्डर राणा ने गेंद को लपका और थ्रो किया, पीछे कोई खिलाड़ी था नहीं, ओवर थ्रो को चार रन और मिले
बाउंसर गेंद, मिडिल स्टंप पर, पुल किया नियंत्रण के साथ, ज़मीन के सहारे गेंद को भेजा फाइन लेग की ओर
इस बार धनंजय ने बटोरा चौका, तेज़ गति से छोटी गेंद डाली, ऑफ स्टंप पर बाउंसर डालना चाहते थे, उछाल मिला नहीं, पुल लगाया डीसिल्वा ने, डीप स्क्वेयर लेग सीमा रेखा के पार भेजा गेंद को
हसरंगा ने आड़े हाथों लिया कुलदीप को, फुल गेंद को चौथे स्टंप से घसीट कर स्लॉग स्वीप लगाया, डीप मिडविकेट क्षेत्र में चौका पाया, श्रीलंका जीत से मात्र 16 रन दूर अब
फुल गेंद को लांग ऑफ पर मारना चाहते थे, पांचवें स्टंप से, निचले भाग से खेला गेंदबाज़ की ओर
हल्के हाथों से खेलकर दो रन चुराए हसरंगा ने, कवर प्वाइंट के गैप में धकेला था आगे की गेंद को, ऑफ स्टंप से, जब तक गेंद फील्ड होती, तो रन ले लिए
पहली ही पढ़ लिया कि गेंद गुगली है, बैकफुट पर गए, गेंद को घूमने दिया और पंच किया स्वीपर कवर की दिशा में
गुगली गेंद, मिडिल और ऑफ स्टंप पर, गुड लेंथ गेंद को बैट के बाहरी भाग से खेला शॉर्ट थर्डमैन की ओर
ऑफ स्टंप के बाहर से घसीटकर स्वीप कर दिया आगे की गेंद को, डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग क्षेत्र में, आसानी से एक रन पूरा किया
लेग स्टंप के बाहर से लेग ब्रेक गेंद डाली, घुमाव के साथ पर दिशाहीन, वाइड
भारत को लगातार विकेट चटकाने होंगे अगर मैच में थोड़ी सी भी वापसी करनी है तो। कुलदीप गेंदबाज़ी जारी रखेंगे लेग स्लिप के साथ
इसी के साथ राहुल चाहर का स्पेल हुआ समाप्त
और विकेट चटकाई राहुल चाहर ने, धीमी गति से टॉप-स्पिन गेंद डाली, पड़कर तेज़ी से चली उछाल के साथ, बैकफुट से गेंद को रोकने का प्रयास कर रहे बल्लेबाज़ को पूरा तरह चकमा देकर जा लगी स्टंप्स पर, श्रीलंका को लगा तीसरा झटका और राहुल को मिली अपनी तीसरी विकेट
शॉर्ट लेग पर फील्डर तैनात अब
फिर एक बार बैकफुट से मोड़ा धीमी लेंथ गेंद को, ऑफ स्टंप के बाहर से, शॉर्ट फाइन लेग की दिशा में
बैकफुट पर धीमी गति की लेग ब्रेक गेंद का इंतज़ार किया, मोड़ दिया लांग लेग की दिशा में, तेज़ी से भागकर एक रन पूरा किया
1W | ||||
1W | 2W | |||
1W | 1W | |||
1W | ||||
आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो | |
टॉस | भारत, पहले बल्लेबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2021 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ | |
सीरीज़ परिणाम | श्रीलंका जीते 3-मैच की सीरीज़ 2-1 |
मैच नंबर | टी20 अंतर्राष्ट्रीय नं. 1207 |
खेल के घंटे (ग्राउंड टाइम) | 20.00 start, First Session 20.00-21.30, Interval 21.30-21.50, Second Session 21.50-23.20 |
मैच के दिन | 29 जुलाई 2021 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
T20I डेब्यू | |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री |
ओवर 15 • श्रीलंका 82/3
श्रीलंका की 7 विकेट से जीत, 33 गेंद बाकी