कदमों का इस्तेमाल किया और जड़ दिया चौका, भारत जीत गया और ऑस्ट्रेलिया के विजयी रथ पर लगाई लगाम, मिडिल स्टंप की लेंथ गेंद को मिडऑफ के सिर के ऊपर से दे मारा और मल्टी फॉर्मैट सीरीज़ में वापसी की, झूलन ने कर दिया कमाल, भारतीय खेमे में खुशी की लहर, ऑस्ट्रेलिया की टीम में निराशा, लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत का सबसे बड़ा स्कोर बन गया ये
AUS-W vs भारत महिला , तीसरा वनडे at Mackay, भारतीय महिलाओं का ऑस्ट्रेलिया दौरा, Sep 26 2021 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
6:02 pm आज के इस रोमांचक मैच से बस इतना ही। यह मैच ख़त्म ज़रूर हुआ है लेकिन क्रिकेट अभी जारी रहेगा। यह दोनों टीमें टकराएंगे पिंक बॉल टेस्ट मैच में। साथ ही आज रोचक रविवार में आईपीएल के दो बड़े मुक़ाबले खेले जाएंगे। तो बने रहिएगा हमारे साथ ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो हिंदी पर। अफ़्ज़ल और सैयद की जोड़ी आप से लेगी विदा।
मिताली राज (कप्तान, भारत) - हम यह मैच जीतकर बहुत खुश हैं। मैं सभी खिलाड़ियों को बता रही थी कि ऑस्ट्रेलिया ने 2017 में हमारे ख़िलाफ़ जीत के सिलसिले की शुरुआत की थी और आज हमने उसे तोड़ा। बल्लेबाज़ी में गहराई लाना हमारे प्लान का हिस्सा था। यास्तिका, दीप्ति, स्नेह सभी ने अहम पारियां खेली। भले ही हम दूसरा मैच हार गए, हमें आत्मविश्वास मिला की हम बड़ा स्कोर बना सकते हैं।
लेग लानिंग (कप्तान, ऑस्ट्रेलिया) - हमारे पास कई मौक़े थे आज मैच जीतने के लेकिन हमने उन्हे बुनाया नहीं। सोफ़ी एक बहादुर खिलाड़ी हैं और चोट के बाद वापस आना उनकी बहादुरी दिखाता है। सदरलैंड, कैंपबेल और मैकग्रा ने अच्छा प्रदर्शन किया। टेस्ट मैच के लिए हम ज़्यादा कुछ बदलाव करेंगे नहीं फिर चाहे वह बल्ले से हो या गेंद से।
झूलन गोस्वामी (प्लेयर ऑफ़ द मैच) - हम खेल को अंत तक ले जाता चाहते थे। मैं जानती थी की अंत में हम जीत सकते हैं। परसों हम ओस के कारण मैच हार गए लेकिन आज मैं सटीक लाइन और लेंथ पर गेंदबाज़ी करना चाहती थी। मैं अपनी योजना पर टिकी रही और वह काम किया। जब भी आप मैदान पर आते हैं तो हर मैच से कुछ ना कुछ सीखते हैं। जब आप लगातार मैच खेलते हैं तो आपको रिकवरी करने में समय लगता है। एक टीम के तौर पर हम पिंक बॉल टेस्ट के लिए उत्साहित हैं।
5:52 pm इस दौरे पर भारत की जीत का खाता आख़िरकार खुल गया। 265 रनों का पीछा करने उतरी सलामी जोड़ी को मिली अच्छी शुरुआत। मंधाना के जाने के बाद भी शेफाली ने सूझबूझ भरी बल्लेबाज़ी की। यास्तिका और वर्मा ने मिलकर शतकीय साझेदारी निभाई और रन गति के बरक़रार रखा। उनके आउट होने के बाद भारतीय पारी मुश्किल में थी लेकिन मिताली, दीप्ति और स्नेह राणा ने बड़े शॉट्स लगाकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया। अंत में राणा के आउट होने के बाद मुश्किले बढ़ी थी लेकिन झूलन गोस्वामी ने चौका जड़कर दो विकेट से भारत की जीत सुनिश्चित की।
जीत के लिए चार रन, सुपर ओवर के लिए तीन
स्लॉग किया मिडिल स्टंप की फुल गेंद को, स्क्वेयर लेग पर सिंगल के साथ झूलन को स्ट्राइक दी
पांच गेंद, चार रन, एक चौका और मैच भारत के नाम, दो विकेट और मेज़बानों की जीत
स्लॉग स्वीप किया लेकिन सीधे मिडविकेट फील्डर के पास, डॉट
एक ओवर, चार रन, क्या होगा मैच का नतीजा? कौन डालेगा अंतिम ओवर? लानिंग और हीली के बीच चर्चा, आंख़िरी ओवर लेकर मोलिन्यू, राउंड द विकेट से, मिडऑन ऊपर
जड़ में गेंद, मिडिल और लेग स्टंप पर, ऑन ड्राइव के सहारे गेंद को भेजा लांग ऑन पर, स्ट्राइक पर रहेगी मेघना
नई बल्लेबाज़ मेघना
धीमी गति की यॉर्कर गेंद को मिडऑफ पर धकेलकर सिंगल चुराया झूलन ने, सीधे बल्ले से खेला और भाग गई, पांच रन और बाक़ी
8 गेंदें, 6 रन, अब मज़ा आएगा ना भिडु
पटकी हुई गेंद हवा में और डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर हैना ने लपक लिया कैच, क्या मैच यहां से पलटेगा? धीमी गति की गेंद को नीचे नहीं रख पाई, गेंद ज़मीन पर जा रही थी, हैना ने बायीं ओर भागकर आगे डाइव लगाकर गेंद को लपका, भारत को लगा आठवां झटका
नजाकत के साथ शॉर्ट थर्ड पर खेलकर सिंगल लेना चाहती थी, छोटी गेंद ऑफ स्टंप से बाहर, झूलन ने वापस भेजा
ऑफ स्टंप से गेंद को घसीटा, स्लॉग किया एक रन के लिए लांग ऑन पर, छह रन और
झूलन के लिए फील्ड में बदलाव, थर्ड को बाउंड्री पर भेजा, मिडऑफ ऊपर
लो फुल टॉस दे दिया लेग स्टंप पर, पुल किया डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर, खिलाड़ी पीछे तैनात थी इसलिए एक रन मिला
12 गेंदें, 8 रन, हमने आईपीएल में पंजाब किंग्स को यहां से मैच हारते हुए देखा हैं। और मेरे प्रिय क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है। 49वां ओवर लेकर निकोला कैरी, बहुत बड़ा ओवर मेज़बान टीम के नज़रिए से। मिडऑफ ऊपर और शॉर्ट थर्ड घेरे में
फुल गेंद को ऑफ स्टंप से ड्राइव किया, सीधे एक्स्ट्रा कवर फील्डर के पास, एक और डॉट
लांग ऑफ पीछे
फुल गेंद को पंच किया सोफी की बायीं ओर, एक और डॉट
आर्म बॉल, तेज़ गति से लेग स्टंप पर, कट किया बैकफुट से और प्वाइंट पर खेलते संग सिंगल चुराया
कदमों का इस्तेमाल करते देख लेग स्टंप पर यॉर्कर गेंद डाली, रोका राणा ने ऑफ साइड पर
धीमी फ्लाइटेड गेंद, मिडिल स्टंप पर, डिफेंस किया
राउंड द विकेट से सोफी
स्क्वेयर ड्राइव किया, फ्रंटफुट से डीप कवर क्षेत्र में, ऑफ स्टंप से सिंगल के लिए
ऑस्ट्रेलिया के वियज रथ को रोकने से भारत महज़ 10 रन दूर
फिर एक बार घेरे की फील्डर के सिर के ऊपर से हवाई फायर किया और हर एक छूटे कैच का बदला लिया, फुल गेंद को मिडिल स्टंप से मिडऑन के ऊपर खेल दिया लगातार तीसरे चौके के लिए, मैच अब भारत की पकड़ में
एक और चौका, राणा की रचनात्मक पारी जारी रहेगी और भारत की उम्मीदें जगाती रहेगी, पटकी हुई गेंद, धीमी गति से ऑफ कटर, अपर कट किया और शॉर्ट थर्ड के ऊपर से लगातार दूसरा चौका दे मारा
फील्ड में बदलाव, कप्तान और गेंदबाज़ के बीच बातचीत, मिडऑन ऊपर अब, फाइन लेग पीछे
रचनात्मक राणा, लैप स्वीप के सहारे बटोरा चौका, देखा कि गेंद फुल और मिडिल स्टंप पर थी, शफल करते हुए ऑफ स्टंप पर आई और शॉर्ट फाइन लेग के सिर के ऊपर से दे मारा शॉट
डीप स्क्वेयर, मिडविकेट और लांग ऑन पीछे
लेग स्टंप पर लेंथ गेंद, राणा ने शफल किया और मिडिल स्टंप पर आई, जाने दिया गेंद को कीपर के पास, वाइड मिला
झूलन ने पिछले मैच में कुछ बड़े शॉट्स लगाए थे, आज भी वैसा ही करना होगा
ऑफ कटर गेंद फिर एक बार, मिडिल स्टंप पर आगे, ड्राइव किया लांग ऑन पर एक रन के लिए
विकेट के साथ-साथ दो डॉट गेंदें भी हो गई, नई बल्लेबाज़ झूलन गोस्वामी
हवा में गेंद और प्वाइंट पर कैच लपका गया, कैरी ने फिर एक बार कोई गलती नहीं की, ऑफ कटर गेंद डाली, ऑफ स्टंप के बाहर दीप्ति से दूर, बल्ला चलाया, बाहरी किनारा लेकर गेंद गई प्वाइंट की ओर और दीप्ति गई पवेलियन
कैच की अपील हीली द्वारा लेकिन अंपायर ने मना किया, ऑफ स्टंप के बाहर धीमी गति की गेंद, दीप्ति ने बल्ला घुमाया और चूकी
24 गेंद, 24 रन, इस साझेदारी ने भारत को मैच में बनाए रखा हैं। अगला ओवर लेकर मैकग्रा अतिरिक्त गति के साथ ओवर द विकेट