वनडे सीरीज़ में भी 2-0 की बढ़त पर होगी भारतीय टीम की नज़र
यह सीरीज़ महिला वनडे विश्व कप की तैयारी के लिए भी अहम है, क्योंकि विश्व कप भारत में होना है
ESPNcricinfo स्टाफ़
18-Jul-2025
Jemimah Rodrigues की क्या टीम में बनेगी जगह? • Getty Images
भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड में दोबारा से इतिहास रचने के लिए तैयार है। इंग्लैंड की धरती पर पहली बार T20I सीरीज़ (3-2 से) जीतने का क़ारनामा करने के बाद पहले वनडे को 1-0 से जीतने के बाद भारतीय टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है और अब उनकी निगाहें वनडे प्रारूप में भी अपनी धाक जमाने पर टिकी हैं।
रावल पर होगी नज़र
पहले वनडे में बतौर ओपनर प्रतिका रावल काे मौक़ा दिया गया जिन्होंने बेहद ही अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया और दीप्ति शर्मा के साथ एक अहम साझेदारी करके दिखाई। अब देखना होगा कि दूसरे मैच में भी क्या रावल ही ऐसा ही प्रदर्शन करती हैं।
सिवर-ब्रंट नहीं करेंगी गेंदबाज़ी
इंग्लैंड की टीम ऑलराउंडरों से भरी है, लेकिन T20 सीरीज़ में चोटिल होने के बाद वापसी कर रही नैट सीवर-ब्रंट ने पिछले वनडे में भी गेंदबाज़ी नहीं की थी। यह इस टीम के लिए मुश्किलात ख़ड़ी कर सकता है। टैमी बोमॉन्ट, एलिस कैप्सी अच्छी फ़ॉर्म में नहीं है। ऐसे में एक सही संयोजन बनाना उनके लिए चुनौती होगी।
भारत की संभावित प्लेइंग XI: स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल/ हरलीन देओल , हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमाह रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा / राधा यादव, एन श्री चरणी
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग XI: टैमी बोमॉन्ट, सोफ़िया डंकली, माइया बाउचर, नैट सिवर-ब्रंट (कप्तान), एलिस कैप्सी, एमी जोंस (विकेटकीपर), चार्ली डीन, सोफ़ी एकल्सटन, लॉरेन बेल, केट क्रॉस, लॉरेन फ़ाइलर