मैच (22)
ZIM vs NZ (1)
द हंड्रेड (पुरूष) (4)
द हंड्रेड (महिला) (4)
AUS-WA vs IND-WA (2)
WI vs PAK (2)
IRE-W vs PAK-W (1)
AUS vs SA (1)
One-Day Cup (7)
ख़बरें

बोमॉन्ट की ऑब्सट्रक्टिंग द फ़ील्ड की अपील ने डीन के रनआउट की याद ताज़ा करा दी

दीप्ति शर्मा लॉर्ड्स में एक बार फिर गेंदबाज़ी करते हुए विवादों के घेरे में आ गईं

The umpires speak to Tammy Beaumont after reviewing for obstructing the field, England vs India, 2nd women's ODI, Lord's, London, July 19, 2025

अंपायर टैमी बोमॉन्ट से ऑब्सट्रक्टिंग द फ़ील्ड की अपील के बाद बात करते हुए  •  Getty Images

स्मृति मांधना की मुस्कान कुछ कहने से पहले ही याद दिला रही थी कि आख़िरी बार जब वह लॉर्ड्स आईं थीं तो भारत की दीप्ति शर्मा हीं थीं जिन्होंने चार्ली डीन को बैकिंग अप करते हुए रनआउट किया था जिसने तब एक विवाद को जन्म दे दिया था।
एक बार फिर लॉर्ड्स पर दूसरे वनडे के दौरान जब दीप्ति गेंदबाज़ी कर रहीं थीं तो ऐसा ही कुछ हुआ, जब बल्लेबाज़ टैमी बोमॉन्ट के ख़िलाफ़ ऑब्सट्रक्टिंग द फ़ील्ड की अपील की गई। हालांकि तीसरे अंपायर ने रिव्यू के बाद नॉट आउट का फ़ैसला सुनाया। मांधना से मैच के बाद यही सवाल पूछा गया कि "क्या वह आउट थीं" ? मांधना हंसी और बोलीं, "लॉर्ड्स आऊं और ये सवाल न पूछा जाए, ऐसा कैसे हो सकता है। हम कुछ ज़्यादा नहीं सोच रहे। हमने बोमॉन्ट के ख़िलाफ़ बस अपील की, और इत्तेफ़ाक़ से दीप्ति ही गेंदबाज़ी कर रहीं थीं। और फिर हमने आपस में मज़ाक भी किया कि लॉर्ड्स और दीप्ति का रिश्ता ही ख़ास है।"
दरअसल जब इंग्लैंड भारत के 144 रनों का पीछा करते हुए पांचवें ओवर में बिना किसी नुक़सान के 36 रन बना चुका था, तब बोमॉन्ट ने मिडविकेट की ओर एक शॉट खेला और रन के लिए भाग गईं। लेकिन तुंरत ही वह लौटने लगीं जब जेमिमाह रॉड्रिग्स ने फ़ील्ड करते हुए गेंद को विकेटकीपर की ओर फेंका।
उस समय बोमॉन्ट का बायां पैर क्रीज़ के अंदर था और तभी जैसे ही उन्होंने अपना दायां पैर आगे निकाला तो गेंद उनके पैड से टकराती हुई दूसरी ओर चली गई। लेकिन इसी बीच विकेटकीपर ऋचा घोष ने ऑब्सट्रक्टिंग द फ़ील्ड की अपील कर दी। हालांकि अंपायर ने रिव्यू के बाद बोमॉन्ट को नॉट आउट करार दिया।
मांधना ने कहा, "मुझे उस एंगल से कुछ साफ़ नहीं दिख रहा था, सच कहूं तो मैं नहीं देख पा रही थी कि हुआ क्या है। जेमी को लगा कि बोमॉन्ट ने जानबूझकर गेंद को मारा है और इसलिए हमने अपील की। लेकिन उन्हें नॉट आउट करार दिया गया, मुझे पूरा भरोसा है कि अंपायर ने सारे एंगल को देखने के बाद ही फ़ैसला दिया होगा।"
एमी जोंस जो उस समय नॉन स्ट्राइकर एंड पर थीं, वह थोड़ी देर के लिए नर्वस ज़रूर थीं। जोंस ने कहा, "ये अजीब था, मैंने कभी भी इस तरह का नहीं देखा था। अंपायर ख़ुश थे कि बोमॉन्ट क्रीज़ में थीं, तो ज़ाहिर है वह रनआउट से बचने के लिए ऐसा नहीं कर रहीं थीं। लेकिन हां उन्होंने ऑब्सट्रक्टिंग द फ़ील्ड की ही अपील की थी।"
जोंस मैच की टॉप स्कोर रहीं और इंग्लैंड को आठ विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की। तीन मैचों की वनडे सीरीज़ फ़िलहाल 1-1 से बराबरी पर आ गई है। तीसरा और निर्णायक मुक़ाबला मंगलवार को चेस्ट-ली-स्ट्रीट में खेला जाएगा।

वेल्केरी बैंस ESPNcricinfo में महिला क्रिकेट के लिए जेनरल एडिटर हैं।