ENG w vs IND w 2nd Odi Highlights - जोंस, गेंदबाज़ों की बदौलत इंग्लैंड ने की सीरीज़ बराबर
By नवनीत झाजोंस, गेंदबाज़ों की बदौलत इंग्लैंड ने की सीरीज़ बराबर
इंग्लैंड ने 21 ओवर में 115 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया है जो कि बारिश होने के बाद दोबारा तय किया गया था। गेंदबाज़ों के सामूहिक प्रयास और जोंस की अगुवाई में बेहतरीन बल्लेबाज़ी के दम पर मेज़बान टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज़ को 1-1 से बराबर कर लिया है और अब तीसरा मैच इस सीरीज़ का निर्णायक मुक़ाबला सिद्ध होगा।
बारिश के चलते 29-29 ओवर का मैच निर्धारित किया गया और इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया। इंग्लैंड एक अतिरिक्त स्पिनर के साथ उतरी थी और पहले छह ओवर में भारतीय बल्लेबाज़ों को मेज़बान टीम ने बांध कर रख दिया और फिर सोफ़ी एकलस्टन की अगुवाई में इंग्लैंड की स्पिनर हावी हो गईं। हालांकि स्मृति मांधना की 42 और दीप्ति शर्मा की 30 रनों की पारी की बदौलत भारत ने 143 रन बना लिए।
बल्लेबाज़ी में एमी जोंस और टैमी बोमॉन्ट की सलामी जोड़ी ने आक्रामक शुरुआत की और उन्होंने भारतीय गेंदबाज़ों को कोई मौक़ा नहीं दिया। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। बोमॉन्ट इसके बाद आउट हो गईं लेकिन एमी जोंस ने इसके बाद इंग्लैंड की पारी को संभाल लिया और इंग्लैंड लगातार बेहतर स्थिति में चली गई।
इंग्लैंड की पारी में 18.2 ओवर का खेल होने के बाद बारिश के चलते खेल को रोका गया। चूंकि यह एक वनडे गेम था इसलिए डीएलएस पद्धति के लिहाज़ से मैच का नतीजा आने के लिए इंग्लैंड को कम से कम 20 ओवर की बल्लेबाज़ी करनी थी। हालांकि बारिश जल्दी ही रुक गई और इंग्लैंड को 24 ओवर में 115 का नया लक्ष्य मिला जिसे इंग्लैंड ने 21 ओवर में हासिल कर लिया।
सीरीज़ अब 1-1 की बराबरी पर है और वनडे सीरीज़ का अंतिम और निर्णायक मैच 22 जुलाई को खेला जाना है।
4
2
4
2
एकल्सटन को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया
तीन विकेट हासिल करने वालीं इंग्लैंड की स्पिनर सोफ़ी एकल्सटन को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया है।
सोफ़ी एकल्सटन : मैं सो रही था [जब बारिश हुई]। वॉर्म-अप के लिए बस 10 मिनट लगे। गेंदबाजी धीरे-धीरे अच्छी हो रही है।"
हरमनप्रीत कौर : हमने आज अच्छी बल्लेबाज़ी नहीं की, हम बेहतर कर सकते थे लेकिन इंग्लैंड को भी श्रेय जाता है जिस तरह से उन्होंने गेंदबाज़ी की। ओवरकास्ट परिस्थितियों के चलते बल्लेबाज़ी करना आसान नहीं था लेकिन हमने फिर भी ठीक स्कोर बनाया था लेकिन गेंदबाज़ी में हम उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके। आज का दिन हमारा दिन नहीं था। इस मैच के इतर हमने इस दौरे पर अच्छी क्रिकेट खेली है और हम इसी सोच के साथ अगले मैच में जाएंगे।
नैट सिवर-ब्रंट : क्रिकेट एक फ़नी गेम है। जिस तरह से स्पिनर्स ने गेंदबाज़ी की वो काबिल-ए-तारीफ़ है। कैचिंग एक ऐसा पहलू है जहां हमें सुधार करने की ज़रूरत है। शीर्ष क्रम में बोमॉन्ट और जोंस के प्रदर्शन से मैं काफ़ी ख़ुश हूं।
1
1
भारत ने रिव्यू किया व्यर्थ
19वें ओवर की चौथी गेंद पर अरुंधति रेड्डी ने वाइड गेंद डाली थी, हालांकि अंतिम समय में संभवत: समय व्यर्थ करने के इरादे से भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने रिव्यू लिया ताकि 20 ओवर तक पहुंचने में जितनी संभव हो उतनी देरी सुनिश्चित की जा सके। लेकिन टीवी अंपायर ने देखा कि गेंद बल्ले के काफ़ी दूर से गई थी।
हालांकि अब 20 ओवर पूरे हो चुके हैं और मैच का नतीजा आना अब तय है। इंग्लैंड इस समय 21 रन आगे है।
1
1
1
गौड़ ने किया बोल्ड
क्रांति गौड़ ने आते ही पहली ही गेंद पर नैट सिवर-ब्रंट का ऑफ़ स्टंप उड़ा दिया। सिवर-ब्रंट इनस्विंग पर बीट हो गईं।
1
1
2
24 ओवर का होगा मैच, इंग्लैंड को 115 का लक्ष्य
अब इंग्लैंड को 24 ओवर में कुल 115 रन बनाने होंगे। मतलब इंग्लैंड को 32 गेंदों में जीत के लिए 13 रन चाहिए। हालांकि भारतीय खेमा संतुष्ट नज़र नहीं आ रहा है। कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मांधना ने अंपायर से चर्चा की और अंपायर ने उन्हें बाक़ायदा पर्चा दिखाकर पुन:निर्धारित लक्ष्य के बारे में समझाया और इसके बाद हरमनप्रीत और मांधना अपनी जगह चली गईं।
1
1
1
1
1
कवर्स हटाए जा रहे हैं
अब होवर कवर सहित तमाम कवर्स हटाए जा रहे हैं।
2
1
3
1
बारिश के चलते खेल रुका
बारिश के चलते खेल रुका है। इंग्लैंड मैच में आगे है लेकिन नतीजे के लिए कम से कम इंग्लैंड को 20 ओवर खेलना ज़रूरी है। अगर इंग्लैंड 20 ओवर नहीं खेल पाती है तो मैच को रद्द माना जाएगा। बारिश लगातार तेज़ होती जा रही है।
इंग्लैंड के 100 रन पूरे
एमी जोंस और नैट सिवर-ब्रंट के बीच अच्छी साझेदारी पनप चुकी है और इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम ने 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है और अभी भी उनके पास लक्ष्य हासिल करने के लिए नौ विकेट और 10 से ज़्यादा ओवर शेष हैं। जोंस अपने अर्धशतक के क़रीब भी पहुंच गई हैं। मैदान में इस समय हल्की बारिश भी शुरू हो गई है।
लॉर्ड्स में छाए बादल
बोमॉन्ट के आउट होने के बाद एमी जोंस ने इंग्लैंड की पारी को संभाला है। हालांकि लॉर्ड्स में काले बादल छाए हुए हैं। स्टैंड्स में छतरी खुलती भी नज़र आ रही है। हालांकि डीएलएस के हिसाब से इंग्लैंड अभी काफ़ी आगे है।
2
1
2
राणा ने दिया पहला झटका, बोमॉन्ट आउट
टैमी बोमॉन्ट रिवर्स स्वीप करने के प्रयास में गुड लेंथ गेंद की लाइन को मिस कर गईं और लेग बिफ़ोर की ज़ोरदार अपील होते ही अंपायर ने उंगली खड़ी कर दी। अंतिम समय में बोमॉन्ट ने रिव्यू लिया लेकिन टीवी अंपायर ने देखा कि गेंद लेग स्टंप के बीचों-बीच लगती।
बोमॉन्ट, जोंस की 50+ साझेदारी से इंग्लैंड मज़बूत
टैमी बोमॉन्ट और एमी जोंस के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है। दोनों ही सलामी जोड़ीदारों ने इंग्लैंड को एक ठोस शुरुआत दिलाई है जिसकी इंग्लैंड को दरकार थी। हालांकि उन्हें अब रनों की गति को बढ़ाने पर भी ध्यान देना होगा। पहले 10 ओवर में दोनों ने मिलकर स्कोरबोर्ड पर 54 रन जोड़ लिए हैं।
बोमॉन्ट ने जड़े चौके
1
1
इंग्लैंड की तेज़ शुरुआत
एमी जोंस और टैमी बोमॉन्ट की सलामी जोड़ी ने इंग्लैंड को तेज़ शुरुआत दिलाई है। दूसरे ओवर में बोमॉन्ट ने अकेले तीन चौके जड़कर इंग्लैंड की पारी को शुरुआत में गति प्रदान करने की कोशिश की है।
•
4
4
1w
4
1
इंग्लैंड को 144 का लक्ष्य
इस सीरीज़ में वापसी करने के लिए अब इंग्लैंड को 144 रन बनाने होंगे। हालांकि इंग्लैंड के लिए लक्ष्य इससे भी छोटा हो सकता था अगर स्मृति मांधना की 42 और दीप्ति शर्मा की 30 रनों की पारी नहीं होती। इंग्लैंड की ओर से सोफ़ी एकल्सटन ने तिहरे झटके दिए, हालांकि एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत 160 के आंकड़े को छू लेगा लेकिन अंत में इंग्लैंड की कसी हुई गेंदबाज़ी के चलते भारत 143 के आंकड़े तक ही पहुंच पाया। हालांकि इंग्लैंड के लिए लक्ष्य हासिल करना इतना भी आसान नहीं होगा। अब देखना है कि इंग्लैंड का बल्लेबाज़ी लाइन अप किस रणनीति के साथ उतरता है।
1
रेड्डी आउट
दीप्ति शर्मा और अरुंधति रेड्डी के बीच साझेदारी पनप रही थी लेकिन लिंसी स्मिथ की एक गेंद को एक्रॉस द लाइन जाकर स्वीप करना रेड्डी को भारी पड़ गया और लेग बिफ़ोर की अपील पर अंपायर ने आउट करार दिया। हालांकि रेड्डी ने रिव्यू लिया लेकिन टीवी अंपायर ने देखा कि गेंद लेग स्टंप के बीचों-बीच टकराती। रेड्डी ने भारत के लिए महत्वपूर्ण 14 रन बनाए।
ऐसे आउट हुईं मांधना
1
1
1
2
स्मिथ ने किया मांधना का शिकार
लिंसी स्मिथ की गेंद को स्मृति मांधना लेग साइड में बड़ा शॉट खेलने गई थीं लेकिन बल्ला पहले मुड़ गया और गेंद बल्ले का टॉप एज लेती हुई मिडऑफ की दिशा में गई और चार्ली डीन ने कोई ग़लती नहीं की। 42 के निजी स्कोर पर मांधना को पवेलियन लौटना पड़ा।
मांधना के विकेट वाला ओवर
4
1
4
W
•
4
1
ऐसे गिरा रॉड्रिग्स का विकेट
एकल्सटन के तिहरे झटकों से आधी भारतीय टीम पवेलियन में
घोष जीवनदान का फ़ायदा नहीं उठा पाईं और एकल्सटन ने अपनी तीसरी सफलता के रूप में उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। लेग बिफ़ोर की अपील पर अंपायर ने घोष को आउट करार दिया और घोष ने रिव्यू भी लिया लेकिन टीवी अंपायर ने देखा कि गेंद ऑफ स्टंप को जाकर लगती और अब आधी भारतीय टीम 72 के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी है।
2
1
रॉड्रिग्स भी आउट
भारत पर लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है। जेमिमाह रॉड्रिग्स भी आउट हो गई हैं। रॉड्रिग्स को चार्ली डीन ने अपना शिकार बनाया। हालांकि स्मृति मांधना अभी भी मौजूद हैं और उनके ऊपर एक बड़ी ज़िम्मेदारी है। यह भी ध्यान देने योग्य बात है कि आज भारत एक बल्लेबाज़ कम है क्योंकि अमनजोत कौर की जगह आज अरुंधति रेड्डी को टीम में शामिल किया गया है।
दूसरी ही गेंद पर मिला घोष को जीवनदान
ऋचा घोष को दूसरी ही गेंद पर जीवनदान मिला है, उन्होंने डीन की ओर सीधा शॉट खेल दिया था। डीन ने कंधे की ऊंचाई पर दोनों हाथ किए लेकिन शायद वो कुछ ज़्यादा ही हल्के अंदाज़ में इस मौक़े को ले गईं और उनके हाथ से यह सफलता छिटक गयी।
जीवनदान का फ़ायदा नहीं उठा पाईं हरमन
हरमनप्रीत कौर जीवनदान का फ़ायदा नहीं उठा पाईं। स्टंप्स की लाइन में गेंद को कट करने गईं लेकिन गेंद की लाइन को मिस कर गईं और एकल्सटन ने उन्हें बोल्ड कर दिया। जेमिमाह रॉड्रिग्स अब स्मृति मांधना का साथ देने आई हैं।
हरमनप्रीत को मिला जीवनदान
भारतीय उपकप्तान स्मृति मांधना को दो के निजी स्कोर पर जीवनदान मिला था और अब भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को पांच के निजी स्कोर पर जीवनदान मिला है। हरमनप्रीत ने कवर की ओर गेंद खेली हवा में लेकिन सोफ़िया डंकली ने देर कर दी गेंद तक पहुंचने में।
एकल्सटन ने देओल का किया शिकार
सोफ़ी एकल्सटन ने अपनी बायीं ओर दोनों हाथों से हरलीन देओल का कैच लपक लिया है। हरलीन एकल्सटन की फुलर गेंद को जगह बनाकर ऑफ़ साइड में खेलने गई थीं लेकिन वह सीधा एकल्सटन की ओर खेल बैठीं और भारत ने अपना दूसरा विकेट गंवा दिया।
मांधना ने अपनाया आक्रामक रुख़
पहले छह ओवर में भारत ने एक विकेट के नुक़सान पर 25 रन बनाए लेकिन पावरप्ले समाप्त होते ही मांधना ने अपना गियर चेंज कर लिया और बेल की पहली दो गेंदों पर मांधना ने लगातार दो चौका जड़ दिया।
4
4
1
1
1
•
1
मांधना ने जड़ा पारी का पहला चौका
पावरप्ले का अंतिम ओवर है और मांधना ने मिडऑन के ऊपर से शॉट खेलते हुए भारतीय पारी का पहला चौका बटोर लिया। यह टीम का भी पहला चौका है।
1w
3
4
1
2
•
•
1
मांधना को जीवनदान
लॉरेन बेल ने पिछले मैच में राउंड द विकेट आते ही स्मृति मांधना का विकेट चटकाया था। इस मैच में भी पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर राउंड द विकेट आते ही बेल के फॉलो-थ्रू में बायीं ओर कैच आया लेकिन वह कैच लपक नहीं पाईं। मांधना को 2 के निजी स्कोर पर जीवनदान मिल गया। पहले पांच ओवर में भारत एक विकेट के नुक़सान पर 14 रन ही जोड़ पाया है।
रावल बोल्ड !
एमी आरलट ने भारत को पहला झटका दे दिया है। प्रतिका रावल, आरलट की यॉर्कर पर ग़लत लाइन में खेलने के चक्कर में क्लीन बोल्ड हो गईं। स्मृति मांधना का साथ देने के लिए हरलीन देओल आई हैं।
रावल के विकेट वाला ओवर
•
•
•
W
•
•
1
चार गेंदबाज़ छह ओवर डाल पाएंगी
29-29 ओवर का मैच खेला जा रहा है.. जिसमें छह ओवर पावरप्ले के हैं। चार गेंदबाज़ छह ओवर जबकि एक गेंदबाज़ पांच ओवर की गेंदबाज़ी कर पाएंगी। दोनों पारियों के बीच 15 मिनट का ब्रेक होगा।
7 भारत ने हर प्रारूप को मिलाकर लगातार सातवां टॉस हारा है।
3
1
तीन बदलाव के साथ इंग्लैंड ने चुनी गेंदबाज़ी, भारत में एक बदलाव
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया है। इंग्लैंड की कप्तान नैट सिवर-ब्रंट ने कहा कि पिच काफ़ी समय तक कवर्स के नीचे ढकी रही है ऐसे में वह चाहती हैं कि गेंदबाज़ इन परिस्थितियों का लाभ उठा सकें। इंग्लैंड की टीम में तीन बदलाव किए गए हैं। एमी आरलट, माया बूशेर और लिंसी स्मिथ को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि वह भी पहले गेंदबाज़ी ही करना चाहती थीं। भारत की टीम में एक बदलाव है। अमनजोत कौर को आराम दिया गया है और उनकी जगह पर अरुंधति रेड्डी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
भारत : स्मृति मांधना, प्रतिका रावल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हरलीन देओल, जेमिमाह रॉड्रिग्स, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, एन श्री चरणी
इंग्लैंड : टैमी बोमॉन्ट, एमी जोंस, एमा लैंब, नैट सिवर-ब्रंट (कप्तान), सोफ़िया डंकली,माया बूशेर, सोफ़ी एकल्सटन, शार्लेट डीन, एमिली आरलट,लिंसी स्मिथ, लॉरेन बेल
3
2
1
हल्की बारिश...
एक बार फिर हल्की बारिश शुरू हुई है, हालांकि यह उतनी तेज़ नहीं है कि कवर्स को मैदान में लाया जाए। हालांकि होवर कवर को ज़रूर पिच पर लाया गया है लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि ऐसा एहतियातन ही किया गया है।
3
2
1
6
29-29 ओवर का होगा मुक़ाबला
मैच स्थानीय समयानुसार तीन बजे शुरू होगा और 29-29 ओवर का मुक़ाबला खेला जाएगा। टॉस स्थानीय समयानुसार 2.30 बजे शुरू होगा।
3
1
कवर्स हटा लिए गए हैं
लॉर्ड्स से काफ़ी अहम ख़बर आ रही है। मैदान में मौजूद वेल्केरी बैंस बता रही हैं कि होवर कवर के साथ ही तमाम कवर्स हटा लिए गए हैं।
1
1
1
बारिश का आंख-मिचौली का खेल जारी
मैदान में मौजूद वेल्केरी बैंस बता रही हैं कि बारिश इस समय मैदान में आंख-मिचौली का खेल रही है। हल्की धूप की संभावना को देखते हुए एक कवर हटाया गया था लेकिन अब और कवर्स लाकर उन्हें लगाया गया है।
1
1
1
2
बारिश जारी है
मैदान में मौजूद वेल्केरी बैंस बता रही हैं कि लॉर्ड्स में अभी भी बारिश हो रही है और मैदान भी काफ़ी गीला है। कम से कम 20-20 ओवर का खेल होने के लिए कटऑफ़ टाइम चार बजकर आठ मिनट है।
1
3
1
रसल की सर्वश्रेष्ठ पारी
आंद्रे रसल ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ T20 सीरीज़ के दौरान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं। संन्यास से पहले उन्होंने अपनी सबसे सर्वश्रेष्ठ पारी के बारे में बात की है जो कि उन्होंने 2016 के T20 वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में खेली थी।
1
1
3
ओवरों की कटौती शुरू
लॉर्ड्स में अभी भी बारिश हो रही है और इसके साथ ही ओवरों की कटौती भी शुरू हो चुकी है। हालांकि आगे चलकर मौसम के साफ़ होने का अनुमान है। कम से कम 20-20 का खेल होने के लिए कटऑफ़ टाइम स्थानीय समयानुसार चार बजकर आठ मिनट है।
4
अभी भी बारिश हो रही है
लॉर्ड्स में अभी भी बारिश हो रही है। हालांकि पहले के मुक़ाबले बारिश कम हुई है और एंड्र्यू मिलर यह संभावना जता रहे हैं कि आज मुक़ाबला होने की उम्मीद है।
जुरेल को मिल सकती है प्लेइंग इलेवन में जगह
ना.. ना... इस मैच में नहीं बल्कि हम बात कर रहे हैं मैनचेस्टर टेस्ट की। ध्रुव जुरेल को अगले टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। लेकिन अगर उनकी वापसी होती है तो बाहर कौन जाएगा? आप पूरी ख़बर यहां पढ़ सकते हैं।
1
2
1
1
तेज़ हुई बारिश
लॉर्ड्स के ताज़ा हालात सुखद नहीं हैं। काले बादल आसमान में छाए हुए हैं और बारिश तेज़ हो गई है। ऐसे में प्रतीत होता है कि हमें अभी काफ़ी देर तक इंतज़ार करना पड़ सकता है। अभी टॉस भी नहीं हुआ है और कम से कम 20-20 ओवर का खेल होने के लिए कटऑफ़ टाइम स्थानीय समयानुसार चार बजकर आठ मिनट है।
1
1
1
1
1
3
वनडे वर्ल्ड कप की दौड़ में शामिल हैं शेफ़ाली
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मौजूदा वनडे सीरीज़ इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज़ से भी महत्वपूर्ण है। भारतीय सलामी बल्लेबाज़ शेफ़ाली वर्मा इंग्लैंड के ख़िलाफ़ वनडे दल में शामिल नहीं हैं। हालांकि उन्होंने T20I सीरीज़ में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। टीम के कोच अमोल मजूमदार का मानना है कि शेफ़ाली वर्मा वनडे वर्ल्ड कप की दौड़ में शामिल हैं।
1
1
1
कुछ इस तरह मना मांधना का जन्मदिन
1
6
सीरीज़ में अब तक क्या हुआ है
वनडे सीरीज़ का यह दूसरा मैच है। पहले मैच में दीप्ति शर्मा की मैच जिताऊ पारी की बदौलत भारत ने जीत हासिल की थी और भारत इस समय सीरीज़ में 1-0 से आगे है। अगर भारत आज का मैच जीत लेता है तो तीन मैचों की वनडे सीरीज़ भी उसके नाम हो जाएगी।
दीप्ति शर्मा ने मैच के बाद कहा था कि उन्हें ख़ुद पर काफ़ी भरोसा था कि अगर वह अंत तक रहती हैं तो भारतीय टीम की ही जीत होगी। आप पूरी ख़बर यहां पढ़ सकते हैं।
1
टॉस में देरी
लॉर्ड्स में मौजूद वेल्केरी बैंस बता रही हैं कि टॉस देरी से होगा। स्थानीय समयानुसार टॉस 10.30 बजे होना था। वेल्केरी बता रही हैं कि मैदान काफ़ी गीला है, हालांकि लॉर्ड्स का ड्रेनेज काफ़ी अच्छा है, ऐसे में आज मुक़ाबला होने की पूरी उम्मीद है। कम से कम 20-20 ओवर का खेल होने के लिए कटऑफ़ टाइम स्थानीय समयानुसार चार बजकर आठ मिनट है।
1
3
3
प्रतिका रावल पर जुर्माना
भारतीय सलामी बल्लेबाज़ प्रतिका रावल पर पहले वनडे के दौरान धक्का-मुक्की के लिए जुर्माना लगा है। रावल को ICC के आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। आप पूरी ख़बर यहां पढ़ सकते हैं।
1
1
1
इंग्लैंड के सामने सीरीज़ बचाने की चुनौती
T20I सीरीज़ में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम के पास आज सीरीज़ को अपने नाम करने का मौक़ा है जबकि नैट सिवर-ब्रंट की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम के पास सीरीज़ में बने रहने की चुनौती है। हालांकि सबसे पहले लॉर्ड्स को बारिश की चुनौती से भी निपटना है। कम से कम 20-20 ओवर का खेल होने के लिए मैच का स्थानीय समयानुसार चार बजकर आठ मिनट पर शुरू होना ज़रूरी है।
ESPNcricinfo हिंदी के लाइव ब्लॉग सेशन में आप सभी का स्वागत है। सबसे पहले इस मुक़ाबले के प्रीव्यू पर एक नज़र डालते हैं।
1
दूसरे वनडे पर बारिश का साया
1
1