कदमों का इस्तेमाल और लगा दिया है छक्का, न्यूजीलैंड ने यह मुकाबला तीन विकेट से अपने नाम कर लिया है
भारत महिला vs NZ-W, तीसरा वनडे at Queenstown, NZ-W v IND-W, Feb 18 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
आज के लिए हिंदी कॉमेंट्री में इतना ही। एक बार दोबारा आप सभी से मिलना होगा, तब तक के लिए हमें दीजिए इजाजत।
लौरेन डाउन - प्लेयर ऑफ द मैच
न्यूजीलैंड ने महिला वनडे क्रिकेट में दूसरे सबसे बड़े लक्ष्य का सफल पीछा किया
मिडिल स्टंप पर यॉर्कर, डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया हल्के हाथों से और जब तक फिल्डर पहुंचता दो रन चुरा लिए
ऑफ स्टंप के करीब यॉर्कर, कवर की ओर धकेलकर एक रन चुरा लिया
एक और चौका इस बार लांग ऑफ के बायीं ओर से, डाइव लगाई लेकिन रोक नहीं पाई, मिडिल स्टंप पर फुलर, उठाकर मारा था, न्यूजीलैंड पर से दबाव अब हटता हुआ
मिडिल स्टंप पर यॉर्कर, कवर की ओर धकेलकर तेजी से एक रन चुरा लिया
रिवर्स लैप का प्रयास, पूरी तरह से चूकी, चौथे स्टंप के करीब फुलर
कदमों का इस्तेमाल और लांग ऑन के दायीं ओर उठाकर मार दिया है वन बाउंस चौका, पहले ही ओवर में बाउंड्री, दबाव अब भारत पर, मिडिल स्टंप पर फुलर
फिर से कदमों का इस्तेमाल करने की कोशिश, लेकिन बाहर डाली गेंद, कट का प्रयास लेकिन पूरी तरह से चूकी
सातवें स्टंप पर फुलर, बाहर निकलने की चाहत को परख लिया था, दूर रखी गेंद, लेकिन बल्लेबाज अंतिम समय पर सतर्क हुई
ऑफ स्टंप पर फुलर, शॉर्ट फाइन लेग की ओर धकेलकर सिंगल निकाला
मिडिल स्टंप पर फुलर, कदमों का इस्तेमाल किया और हल्के हाथों से डीप मिडविकेट की ओर धकेला, जब तक गेंद फेंकी जाती दो रन चुरा लिए
कदमों का इस्तेमाल, लेकिन एक टप्पे में सीधा लांग ऑफ के पास, चौथे स्टंप पर फुलर
कदमों का इस्तेमाल, मिडिल स्टंप पर गुड लेंथ, चिप कर दिया अंत में लांग ऑन की ओर
मिडिल स्टंप पर फुलर, लांग ऑन और डीप मिडविकेट के बीच में उठाकर मारने का प्रयास, शेफाली ने डीप मिडविकेट से भागते हुए रोकी गेंद, अच्छी फील्डिंग यहां पर दो रन बचाए
डाउन ने पूरा किया अपना अर्धशतक
चौथे स्टंप पर गुड लेंथ, पंच किया है डीप कवर के दायीं ओर, दो रन आसानी से मिलेंगे
ऑफ स्टंप के करीब बैक ऑफ गुड लेंथ, डीप स्क्वायर लेग की ओर धकेलकर सिंगल निकाला
ऑफ स्टंप के करीब बैक ऑफ गुड लेंथ, कवर की ओर धकेलकर रन लेने का प्रयास लेकिन सफल नहीं हुई, एक और डॉट बॉल
ऑफ स्टंप के करीब गुड लेंथ, डिफेंस को मजबूर किया
लेग स्टंप पर गुड लेंथ, ग्लांस कर दिया है फाइन लेग के पास कोई मौका नहीं, बहुत फाइन गई गेंद, पहली ही गेंद पर चौका झूलन की
झूलन आई हैं गेंदबाजी के लिए
चौथे स्टंप पर गुड लेंथ, कट किया लेकिन बैकवर्ड प्वाइंट पर फिल्डर तैनात