लेंथ गेंद, ऑफ स्टंप के काफी बाहर, अंपायर ने किया वाइड का इशारा, इसी के साथ 8 विकेटों से जीत हासिल की इंग्लैंड ने
भारत महिला vs इंग्लैंड महिला, पहला वनडे at Bristol, IND-W in ENG, Jun 27 2021 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
इंग्लैंड महिला की 8 विकेट से जीत, 91 गेंद बाकी
5:39 pm आज के मैच से बस इतना ही। आप से मुलाकात होगी बुधवार 30 जून को एक और रोमांचक मैच के साथ। तब तक के लिए मुझे और मेरे साथी सैयद हुसैन को दीजिए इजाज़त। शुभ रात्रि।
टैमी बोमॉन्ट (प्लेयर ऑफ़ द मैच) - ये विकेट बहुत बढ़िया थी। हमारे गेंदबाज़ों ने उन्हें 201 पर रोकने में काफी मेहनत की। आप धीमी गति से रन बनाते हुए आउट होना नहीं चाहती इसलिए मैंने अपने शॉट्स खेले। मैं और नैटली काफी समय से एक साथ खेल रहे हैं, हम तेज़ गति से विकेटों के बीच दौड़ लगाते है और एक दूसरे का बख़ूबी साथ देते है। हमारी टीम में स्थानों के लिए प्रतिस्पर्धा है और मैदान पर उतरे खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन से अपनी जगह बनाए रखना ज़रूरी हो जाता है।
हेदर नाइट (इंग्लैंड कप्तान) - कैथरीन और आन्या ने नई गेंद से अच्छी शुरुआत दिलाई। गेंदबाज़ों ने छोटी गेंदों का इस्तेमाल किया और काम आसान किया। भारत घर पर धीमी विकेटों पर खेलता है इसलिए छोटी गेंदों को खेलने में उन्हें मुश्किल होती है। कैथरीन और शेफ़ाली की टक्कर देखने में मुझे बहुत मज़ा आता है। यह एक अच्छी विकेट थी। गेंदबाज़ों के लिए सीम मूवमेंट थी और बल्लेबाज़ी आसान थी। टैमी न्यूज़ीलैंड के दौरे से अपने फ़ॉर्म को बरकरार रखते हुए कमाल की बल्लेबाज़ी कर रही है। सोफ़ी और सेरा की युवा जोड़ी रन रोकते हुए विकेट चटकाती है और हमें मैच जिताती है।
मिताली राज (भारतीय कप्तान) - हमें तीनों विभागों में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। शॉर्ष 5 में से कोई और बल्लेबाज़ क्रीज़ पर खड़े रहकर कुछ और रन बना सकते थे। गेंदबाज़ अपनी लाइन और लेंथ सटीक कर सकते थे। हमें अपनी फ़ील्डिंग पर ध्यान देना होगा। ज़्यादा डॉट गेंदें खेलने की गलती को हम अगले मैच में बेहतर करेंगे। इंग्लैंड के पास अनुभवी गेंदबाज़ी क्रम है जो जानता है कि किस लेंथ पर गेंदबाज़ी की जानी चाहिए। हम बेहतर तैयारी के साथ अगले मैच में उतरेंगे। मुझे लगा कि हमारे तेज़ गेंदबाज़ कारगर साबित होंगे पर झूलन के अलावा किसी ने प्रभावित नहीं किया। हम टीम में बदलाव करेंगे, शायद एक और स्पिनर को खिलाएंगे। शायद बल्लेबाज़ी क्रम में भी बदलाव किए जाएंगे।
202 रनों का लक्ष्य इस विकेट पर कभी पूरा नहीं पड़ने वाला था। फिर भी झूलन गोस्वामी ओर एकता बिष्ट ने एक-एक विकेट लेकर टीम को थोड़ी आशा दी। पर चहलकदमी कर रहे इंग्लिश बल्लेबाज़ों के सामने स्पिनरों की एक ना चली। 2 अंक प्राप्त कर इंग्लैंड इस मल्टी-फ़ॉर्मेट सीरीज़ में 4-2 से आगे हो गया है।
5:15 pm एक आसान सी जीत इंग्लैंड की महिला टीम के लिए। गेंदबाज़ों के शानदार कार्य को बल्लेबाज़ों ने बरकरार रखा। लॉरेन विनफ़ील्ड-हिल को जल्दी खोने के बाद टैमी बोमॉन्ट ने कप्तान नाइट के साथ ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की। चहलकदमी करते हुए दोनों ने भारत के स्पिनरों को चलने ही नहीं दिया। अनुभवी एकता बिष्ट ने नाइट को वापस भेजा। पर नंबर चार पर आईं नैटली सीवर ने टैमी बोमॉन्ट के साथ शतकीय साझेदारी कर जीत को सुनिश्चित किया। दोनों बल्लेबाज़ों ने 50 का आंकड़ा पार किया और बोमॉन्ट अपने शतक से 13 रन दूर रह गई।
चाबुक शॉट के साथ स्कोर किया बराबर, चहलकदमी कर मिडिल और लेग की गेंद को सीमा रेखा पर तैनात लांग ऑन फील्डर के सर के ऊपर से उठा दिया, आधा दर्जन रनों के लिए
क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल कर पुल लगाया लेग स्टंप की छोटी गेंद पर, डीप स्क्वेयर लेग पर एक रन के लिए
लेंथ गेंद को बैकफुट पर जाकर पंच किया स्वीपर कवर क्षेत्र में, ऑफ स्टंप पर थी गेंद
ऑफ स्टंप पर धीमी गेंद, फ्रंटफुट से रोका गेंदबाज़ के बायीं ओर
ऑफ स्टंप से काफी बाहर गेंद, बैकफुट से पंच किया स्वीपर कवर की दिशा में, छोड़ती तो वाइड होती
चहलकदमी कर लेंथ गेंद को मिडऑफ के ऊपर से उठाना चाहती थी, संपर्क कुछ खास नहीं हुआ, गेंद ज़मीन के सहारे गई मिडऑफ फील्डर के पास
शरीर की गेंद को शॉर्ट मिडविकेट पर खेल दिया बैकफुट से, मिसफील्ड हुई पर रन नहीं लिया
मैच ख़त्म करने की जल्दी में लग रही हैं टैमी, हल्की छोटी गेंद, मिडिल स्टंप पर, खींचकर पुल लगाया, डीप स्क्वेयर लेग पर चौका पाया
बल्ले का पूरा चेहरा दिखाते हुए गुड लेंथ गेंद को ऑफ स्टंप से रोका, कवर की दिशा में
बैकफुट से पंच किया शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद को, स्वीपर कवर क्षेत्र में, एक रन के साथ छोर बदला
कीपर तानिया स्टंप्स पर
ऑफ स्टंप पर फुल गेंद, कवर ड्राइव लगाया, एक्स्ट्रा कवर पर दीप्ति ने डाइव लगाकर गेंद को रोका
गेंदबाज़ी क्रम में झूलन की वापसी
बैकफुट पर जाकर आसानी से गेंद को सहलाया स्वीपर कवर की दिशा में, एक रन के साथ स्ट्राइक अपने पास रखेंगी
कोई तो रोक लो? ऑफ स्टंप पर लेंथ गेंद थी, कदमों का किया इस्तेमाल, गेंद के नीचे आईं और उठा दिया बोलर के सर के ऊपर से, आधा दर्जन रनों के लिए
लेंथ को पीछे खींचा, ऑफ स्टंप के बाहर, कट किया उसे सीधे प्वाइंट पर
एक और चौका, लेग स्टंप पर दिशाहीन गेंद, फुल, स्वीप किया उसे फाइन लेग सीमा रेखा की ओर
ऑफ स्टंप के करीब गेंद इस बार, पंच किया शॉर्ट मिडविकेट पर पीछे जाकर
ऑफ स्टंप के बाहर छोटी गेंद, कट किया सीधे प्वाइंट फील्डर के पास
बोमॉन्ट ने कदमों का इस्तेमाल किया, गेंद की पिच तक नहीं पहुंच पाई फिर भी, मिडविकेट पर धकेला आगे आकर
बैकफुट से पंच किया मिडिल स्टंप की लेंथ गेंद को लांग ऑन की ओर