मैच (11)
IPL (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (1)
परिणाम
दूसरा वनडे (D/N), टॉन्टन, June 30, 2021, भारतीय महिला टीम का इंग्लैंड दौरा

इंग्लैंड महिला की 5 विकेट से जीत, 15 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
5/34
kate-cross
रिपोर्ट

क्रॉस के पांच विकेट और डंकली के अर्धशतक के दम पर इंग्लैंड ने भारत को दी मात

भारत के दिए गए 222 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए छठे विकेट के लिए कैथरीन ब्रंट ने भी दिया अहम योगदान

Sophia Dunkley is congratulated by Katherine Brunt for her fifty, England vs India, 2nd Women's ODI, Taunton, June 30, 2021

सोफ़िया डंकली के अर्धशतक के बाद उन्हें मुबारकबाद देती हुई कैथरीन ब्रंट  •  PA Photos/Getty Images

इंग्लैंड महिला 225/5 (डंकली 73, विनफ़ील्ड-हिल 42, ब्रंट 33*, पूनम 2-63) ने भारत महिला 221 (राज 59, वर्मा 44, क्रॉस 5-34, एकलस्टन 3-33) को पांच विकेट से हराया
केट क्रॉस के करियर के दूसरे पांच विकेट हॉल और लगातार दूसरे मैच में तीन विकेट लेने वाली सोफ़ी एकलस्टन के साथ-साथ छठे विकेट के लिए सोफ़िया डंकली और कैथरीन ब्रंट के बीच हुई नाबाद 92 रनों की साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड ने दूसरे वनडे में भी भारत को पांच विकेट से शिकस्त दी। लगातार दो मैचों में अर्धशतक जड़ने वाली भारतीय कप्तान मिताली राज की मेहनत फिर काम न आई।
भारत ने आख़िरी 15 ओवर में 71 रन बनाते हुए इंग्लैंड के सामने 222 रनों की चुनौती रखी थी लेकिन मेज़बान टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए इस मल्टीसीरीज़ फ़ॉर्मेट में भारत के ऊपर 6-2 की बढ़त हासिल कर ली। वनडे में पहली बार बल्लेबाज़ी कर रही सोफ़िया डंकली ने कमाल की पारी खेलते हुए इंग्लैंड को न सिर्फ़ संकट से उबारा बल्कि ब्रंट के साथ साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिला दी। डंकली 73 रनों पर नाबाद रहीं जबकि ब्रंट 33 रन बनाकर नॉट आउट रहीं।
एक समय इंग्लैंड ने अपने पांच विकेट 133 रन पर ही गंवा गिए थे और उन्हें अभी भी जीत के लिए 79 रनों की दरकार थी। लेकिन टेस्ट मैच में अपने डेब्यू से सभी को प्रभावित करने वाली डंकली ने वनडे में भी आकर्षक बल्लेबाज़ी की और टीम को जीत की मंज़िल तक पहुंचाया।
भारतीय गेंदबाज़ी के दौरान मिताली राज मैदान पर नहीं आ सकीं थीं, उन्हें गर्दन में दर्द था और कप्तानी का ज़िम्मा हरमनप्रीत कौर के कंधों पर था। भारत ने पावरप्ले में गेंद से अच्छी शुरुआत की थी, पांचवें ओवर में ही अनुभवी झूलन गोस्वामी ने एक बेहतरीन इनस्विंगर पर टैमी बोमॉन्ट को क्लीन बोल्ड करते हुए भारत को शानदार आग़ाज़ दिला दिया था।
इसके बाद लॉरेन विनफ़ील्ड-हिल ने आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए भारत को मैच से दूर करने की कोशिश में लगी थीं, लेकिन 42 रनों पर उन्हें शिखा पांडे ने विकेट के पीछे तानिया भाटिया के हाथों कैच आउट कराते हुए भारत को वापसी दिलाई।
पांडे को दूसरी सफलता भी तुरंत ही मिल सकती थी जब उन्होंने नैटली सीवर को क़रीब क़रीब आउट कर दिया था। मिड ऑफ़ पर सीवर ने एक लॉफ़्टेड ड्राइव खेला था, जिसे अपने सामने की ओर डाइव लगाते हुए कौर ने लपक लिया था, लेकिन ऑन-फ़ील्ड अंपायर ने सॉफ़्ट सिग्नल नॉट आउट दिया था और रिप्ले में तीसरे अंपायर के पास कोई ऐसा एविडेंस नहीं दिखा जिससे वह ऑन फ़ील्ड अंपायर के फ़ैसले को पलट सकते।
हालांकि इसके बाद सिर्फ़ छ: रन ही और सीवर ने जोड़ा था कि स्नेह राणा ने उन्हें भाटिया के हाथों कैच आउट करा दिया। भाटिया का इस मैच में विकेट के पीछ ये दूसरा बेहतरीन कैच था। 29वें ओवर में पूनम यादव ने एमी जोंस को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था, जिसके बाद भारत की उम्मीदें बढ़ गईं थीं लेकिन यहां से डंकली और ब्रंट ने उन उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
इससे पहले गेंदबाज़ी की ही तरह बल्लेबाज़ी में भी भारत ने पहले वनडे की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया। 11वें ओवर में ही स्मृति मांधना और शेफ़ाली वर्मा ने भारत को अर्धशतकीय आग़ाज़ दिला दिया था, लेकिन अगले ही ओवर में आक्रमण पर आईं केट क्रॉस ने मैच की तस्वीर बदल डाली। क्रॉस ने मांधना को अपना शिकार बनाते हुए इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई।
क्रॉस ने कुछ ही देर बाद जेमिमाह रॉड्रिग्स को भी ब्रंट के हाथों कैच आउट करा दिया था और इसके बाद आक्रामक बल्लेबाज़ी कर रही शेफ़ाली को एकल्सटन ने 44 रनों पर स्टंप आउट कराते हुए भारत को तीसरा झटका दे दिया था। 29 गेंदों के भीतर भारत 56-0 से 77-3 हो चुका था, यहां से कप्तान मिताली और उप-कप्तान कौर ने चौथे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी करते हुए टीम को एक बार फिर संवारने की कोशिश में लगी थीं।
जैसे ही इंग्लिश कप्तान हेदर नाइट ने गेंद एक बार फिर केट क्रॉस के हाथों में दी, भारत का पतन शुरू हो चुका था। क्रॉस ने कौर का अपनी ही गेंद पर कैच लपकते हुए इस ख़तरनाक दिख रही साझेदारी का अंत कर दिया। एक छोर से मिताली टिककर बल्लेबाज़ी कर रहीं थीं और लगातार दूसरे मैच में भी उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरने का सिलसिला जारी था।
एक समय तो ऐसा लग रहा था कि भारत 200 भी नहीं पार कर पाएगा लेकिन झूलन गोस्वामी और पूनम यादव ने आख़िरी विकेट के लिए 29 रन जोड़ते हुए भारत का स्कोर 221 तक पहुंचाया। क्रॉस ने अपने पांच शिकार भी किए जो 2017 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार इंग्लिश सरज़मीं पर किसी इंग्लिश महिला का वनडे में पांच विकेट हॉल है।

ऑन्नेशा घोष (@ghosh_annesha) ESPNcricinfo में सब-एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट सैयद हुसैन (@imsyedhussain) ने किया है।

Language
Hindi
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
इंग्लैंड महिला पारी
<1 / 3>

भारतीय महिला टीम का इंग्लैंड दौरा

टीमMWLअंक
ENG-W74210
IND-W7246