परिणाम
पहला वनडे, राजकोट, January 10, 2025, आयरलैंड महिलाओं का भारत दौरा
पिछला
अगला

भारत महिला की 6 विकेट से जीत, 93 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
89 (96)
pratika-rawal
Updated 10-Jan-2025 • Published 10-Jan-2025

IND W vs IRE W Match Highlights - रावल और हसबनिस के अर्धशतक से भारत को मिली जीत

By नवनीत झा

भारत को मिली छह विकेट से जीत

भारत ने पहले वनडे में छह विकेट से जीत हासिल कर ली है। पारी में 93 गेंदें शेष थीं लेकिन रावल और हसबनिस ने भारत को काफ़ी पहले जीत दिला दी है।
जीत के बाद तेजल हसबनिस ने कहा कि उनके लिए अर्धशतक से ज़्यादा टीम की जीत में योगदान देना ज़रूरी है। हसबनिस ने कहा कि उन्हें चेज़ करना अच्छा लगता है और वह अपनी रणनीति को अमली जामा पहनाने का प्रयास कर रही थीं। हसबनिस ने कहा कि वह निरंतरता के साथ प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करेंगी।
1

हसबनिस का भी अर्धशतक, रावल 89 पर आउट

प्रतिका रावल के बाद तेजल हसबनिस ने भी अर्धशतक पूरा कर लिया है। भारत अब जीत की दहलीज़ पर खड़ा है और बल्लेबाज़ी में रावल और हसबनिस के अलावा कप्तान स्मृति मांधना को भी इस जीत का श्रेय जाएगा जिन्होंने भारत को एक तेज़ शुरुआत दिलाकर आयरलैंड को शुरू में ही काफ़ी पीछे छोड़ दिया।
हालांकि प्रतिका रावल अंत तक क्रीज़ पर नहीं रह पाईं और 89 के निजी स्कोर पर आउट हो गईं।
1

रावल का अर्धशतक

प्रतिका रावल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है और अब भारत को जीत के लिए 75 रनों की दरकार है। तेजल हसबनिस भी रावल का बेहतरीन साथ दे रही हैं।
50 रावल और हसबनिस के बीच अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी हो चुकी है
1

रॉड्रिग्स भी आउट

एक बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में जेमिमाह रॉड्रिग्स ने स्टेप आउट किया लेकिन वह हवा में बीट हो गईं और कीपर ने उन्हें स्टंप करने में ज़रा भी देरी नहीं की। क्या यह आयरलैंड की वापसी की आहट है? हालांकि प्रतिका रावल अभी भी क्रीज़ में मौजूद हैं और वह सेट नज़र आ रही हैं।

भारत के 100 रन पूरे लेकिन हरलीन आउट

हरलीन देओल और प्रतिका रावल के बीच साझेदारी पनपी ही थी कि हरलीन एक बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में मिडऑफ़ के पास लपकी गईं। प्रतिका रावल अभी भी क्रीज़ पर मौजूद हैं और आहिस्ते-आहिस्ते अर्धशतक की ओर बढ़ रही हैं।
रावल का साथ देने के लिए जेमिमाह रॉड्रिग्स आई हैं और उन्होंने आते ही चौके के साथ अपना खाता खोल लिया है

मांधना आउट

मांधना स्लॉग करने गई थीं लेकिन गेंद ने बल्ले का टॉप एज लिया और मिडऑन की फ़ील्डर ने कोई ग़लती नहीं की। मांधना अर्धशतक से चूक ज़रूर गईं लेकिन उन्होंने भारत को एक मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया है। अब रावल का साथ देने के लिए हरलीन देओल आई हैं।
1

वनडे में मांधना के 4 हज़ार रन पूरे

स्मृति मांधना ने वनडे में चार हज़ार रन पूरे कर लिए हैं और उनसे पहले भारत की ओर से वनडे में चार हज़ार रन मिताली राज ने बनाए थे।
1 मांधना ने 95 पारियों में चार हज़ार रन पूरे किए जो कि भारत की ओर से पारी के लिहाज़ से बनाए गए सबसे तेज़ चार हज़ार रन भी हैं।
मांधना के चार हज़ार वनडे रन से जुड़े रोचक आंकड़े
  • मांधना 28 वर्ष 17 दिन की उम्र में चार हज़ार रन पूरे किए और वह महिला वनडे में चार हज़ार रन पूरा करने वालीं तीसरी सबसे चय
  • मांधना ने 4667 गेंदों का सामना करने के बाद चार हज़ार रन पूरे किए
  • वह गेंदों के लिहाज़ से महिला वनडे में सबसे तेज़ चार हज़ार रन पूरा करने वालीं बल्लेबाज़ों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं

मांधना और रावल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

स्मृति मांधना और प्रतिका रावल की सलामी जोड़ी ने 8 ओवर पूरा होने से पहले ही भारत का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया। आठवें ओवर में मांधना ने डेम्पसी के ख़िलाफ़ दो चौका और एक छक्का भी जड़ा। 2024 वनडे क्रिकेट में मांधना का साल था, क्या यह साल भी मांधना के लिए कुछ वैसा ही रहने वाला है? भारत को यही अपेक्षा करेगा क्योंकि इस साल वनडे वर्ल्ड कप भी है।
4
6
4
1

भारत की तेज़ शुरुआत

कप्तान स्मृति मांधना और युवा खिलाड़ी प्रतिका रावल ने एक बार फिर भारत को तेज़ शुरुआत दिलाई है। पहले दो ओवर में मांधना द्वारा दो चौके जड़ने के बाद प्रतिका भी तीसरे ओवर में लय में आ गईं और उन्होंने भी प्रेंडरगस्ट को चौका जड़ दिया।
भारतीय पारी के पहले तीन ओवर
1
1
4
1w
1
2
4
1w
1w
1w
4
1
1
1

भारत को 239 का लक्ष्य

भारत को पहले वनडे में जीत हासिल करने के लिए 239 रन बनाने पड़ेंगे। कप्तान गैबी लुईस (92) और ली पॉल (59) की 117 रनों की साझेदारी की बदौलत आयरलैंड ने भारत के सामने लड़ने लायक स्कोर खड़ा कर लिया है। हालांकि पॉल और लुईस के आउट होने के बाद ऐसा लगा जैसे भारत अब यहां से आयरलैंड पर पूरी तरह से हावी हो जाएगा लेकिन अंत में आर्लीन केली की 28 रनों की पारी आयरलैंड को 238 के स्कोर तक ले गई। शुरुआत में आयरलैंड ने महज़ 56 के स्कोर पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे।

सयाली सतघरे को मिली पहली सफलता

सयाली सतघरे को वनडे में पहला विकेट मिला है। अंतिम ओवर में उन्होंने आर्लीन केली को पगबाधा कर दिया। केली ने रिव्यू लिया लेकिन वह असफल रहा।

शतक से चूकीं लुईस

आयरलैंड की कप्तान गैबी लुईस शतक से चूक गईं। 92 के निजी स्कोर पर उन्होंने 44वें ओवर की चौथी गेंद पर गेंद को वापस दीप्ति शर्मा की हाथों में खेल दिया। आयरलैंड एक समय में काफ़ी मुश्किल में थी लेकिन लुईस और ली पॉल के बीच शतकीय साझेदारी ने आयरलैंड की वापसी करा दी थी। हालांकि भारत अब वापस से आयरलैंड के ऊपर शिकंजा कस रहा है।
गैबी लुईस महिला वनडे में अब आयरलैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वालीं बल्लेबाज़ भी बन चुकी हैं

लुईस और पॉल की शतकीय साझेदारी टूट गई

गैबी लुईस और ली पॉल के बीच 117 रनों की शतकीय साझेदारी टूट गई है। पॉल और लुईस के बीच गफ़लत हुई और स्ट्राइकर एंड की ओर पॉल रन आउट हो गईं। पॉल मिडऑन की ओर खेलते ही भाग पड़ी थीं लेकिन लुईस पॉल की तरफ़ नहीं देख रही थीं। जब तक पॉल को पता चला कि लुईस रन नहीं ले रही हैं तब तक काफ़ी देर हो चुकी थी। पॉल स्ट्राइकर एंड की ओर वापस दौड़ीं लेकिन काफ़ी दूर रह गईं।
भारत के ख़िलाफ़ वनडे में यह पांचवें विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी भी है।

लुईस के बाद पॉल का भी अर्धशतक

कप्तान गैबी लुईस के बाद ली पॉल ने भी अर्धशतक जड़ दिया है। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी भी पूरी हो गयी है।
1 यह वनडे में आयरलैंड की ओर से भारतीय महिला टीम के ख़िलाफ़ शतकीय साझेदारी है

आयरलैंड के लिए वनडे में सर्वाधिक अर्धशतकीय साझेदारी

गैबी लुईस और ली पॉल की जोड़ी वनडे में आयरलैंड के लिए सर्वाधिक अर्धशतकीय साझेदारी करने वाली जोड़ी भी बन गई है। दोनों के बीच अब तक 8 50 से अधिक रनों की साझेदारी हो चुकी है। इससे पहले ऐमी हंटर और गैबी लुईस के बीच 5 बार 50 से अधिक रनों की साझेदारी हो चुकी है।
2 गैबी लुईस भारत के ख़िलाफ़ वनडे में अर्धशतक जड़ने वालीं आयरलैंड की सिर्फ़ दूसरी महिला खिलाड़ी हैं

लुईस के अर्धशतक से आयरलैंड की वापसी की कोशिश

शुरुआती झटकों के बाद आयरलैंड की कप्तान गैबी लुईस ने कप्तानी पारी खेलते हुए अपनी टीम की पारी को संभाल लिया है। ली पॉल के साथ लुईस की अर्धशतकीय साझेदारी भी हो चुकी है और पॉल भी अर्धशतक की ओर बढ़ रही हैं।
2 लुईस का यह लगातार दूसरा अर्धशतक है

प्रिया मिश्रा का कमाल

दो गेंद पर दो विकेट लेकर प्रिया मिश्रा ने आयरलैंड की चाल को खराब कर दिया है। पहले प्र‍िया ने ओर्ला को स्‍टंपिंग कराया जो उन पर आक्रामक शॉट खेलने के लिए निकली थी। इसके बाद अगली ही गेंद पर लॉरा डेलेनी को प्रिया मिश्रा ने बोल्‍ड कर दिया। 56 रनों पर चार विकेट गंवाकर आयरलैंड की हालत इस समय पस्‍त हो गई है और उनको यहां से निकलने के लिए एक बड़ी साझेदारी की जरूरत है।
प्रिया मिश्रा को मिलीं दोहरी सफलता वाला ओवर
4
W
W
2

उना रेमंड हुई रन आउट

एक रिस्‍की रन लेने की जरूरत ही क्‍या थी, जब गेंद सीधा कवर पर जेम‍िमाह के पास जा रही थी। जब नॉन स्‍ट्राइकर ने उनको वापस भेजा तब तक वह बीच क्रीज पर आ चुकी थी, यहां से ऋचा को गेंद स्‍टंप्‍स से टकराने में जरा भी देरी नहीं लगी।

साधु को मिला पहला विकेट

एक और जहां लुईस आक्रामक बल्‍लेबाजी कर रही थी, तो दूसरी ओर फोब्‍स ने अपना विकेट गंवा दिया है। तितास साधु की गेंद पर ड्राइव लगाने के प्रयास में फोब्‍स के बल्‍ले का बाहरी किनारा लगा और वहां पर गेंद सीधा दीप्ति शर्मा के हाथों में चली गई है। भारत को यहां पर पहली सफलता मिल गई है।

लुईस का प्रहार

टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाज़ी करेगा आयरलैंड

आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाज़ी करने का निर्णय किया है। हालांकि अभी तक पिछले 13 वनडे में भारत के ख़‍िलाफ़ आयरलैंड को 12 में हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन क्‍या ओर्ला प्रेनडरगास्‍ट अपनी टीम को भारत के ख़‍िलाफ़ पहली जीत दिला पाएंगी? उन्‍होंने 2024 में अपनी टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाए हैं और नौ विकेट लिए हैं।
भारतीय टीम : स्‍मृति मांधना (c), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमाह रॉड्रिग्‍स, ऋचा घोष (w), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, साइमा ठाकोर, मिन्‍नु मनी, तितास साधु, प्र‍िया मिश्रा, तनुजा कंवर, उमा छेत्री, राघ‍वी बिष्‍ट, सयाली सतघरे
आयरलैंड महिला टरीम : सेराह फ़ोब्‍स, गैबी लुईस(c), जोआना लॉरेन (w), ओर्ला प्रेंडरगास्‍ट, लॉरा डेलेनी, लीह पॉल, उना रेयमंड होए, अरलीन केली, एवा कैनिंग, फ़्रेया सर्जेंट, एमी मैग्‍यूर, रेबेका स्‍टॉकेल, ज्‍यॉर्जिना डेंप्‍सी, एलाना डैलज़ेल, कॉल्‍टर रेली
भारत के लिए राघवी बिष्‍ट डेब्‍यू कर रही हैं।
1
1

हरमनप्रीत और रेणुका के बिना टीम इंडिया

नमस्‍कार, आदाब और सत श्रीअकाल। स्‍वागत है आप सभी का ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो के लाइव ब्‍लॉग में। आज राजकोट में भारत और आयरलैंड के बीच पहला वनडे खेला जाना है। भारतीय टीम इस सीरीज़ में हरमनप्रीत कौर और रेणुका सिंह ठाकुर के बिना खेल रही हैं, जिनको आराम दिया गया है। भारतीय टीम का लक्ष्‍य यहां पर महिला विश्‍व चैंपियनशिप में और अंक जुटाने का होगा। तो वहीं आयरलैंड अभी तक मिले अपने अनुभव से भारत की मुश्किलें बढ़ाना चाहेगी।
1
Language
Hindi
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत महिला पारी
<1 / 3>

आईसीसी महिला चैंपियनशिप

टीमMWLअंकNRR
AUS-W24183392.130
IND-W24185371.058
ENG-W24157321.436
SA-W241211250.230
SL-W2491122-0.107
NZ-W24912210.129
BAN-W2481121-0.678
WI-W2481418-1.126
पाकिस्तान2481517-0.613
IRE-W243198-2.193