मैच (11)
IPL (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (1)
परिणाम
पहला वनडे, राजकोट, January 10, 2025, आयरलैंड महिलाओं का भारत दौरा
पिछला
अगला

भारत महिला की 6 विकेट से जीत, 93 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
89 (96)
pratika-rawal
प्रीव्यू

स्मृति मांधना की युवा टीम पर विश्व कप की तैयारियों की ज़िम्मेदारी

आयरलैंड के ख़िलाफ़ सीरीज़ में एक युवा भारतीय टीम आएगी नज़र

Smriti Mandhana gets ready to walk out, India vs Pakistan, Women's T20 World Cup, Dubai, October 6, 2024

आयरलैंड के ख़िलाफ़ सीरीज़ में स्मृति मांधना कप्तान होंगी  •  ICC/Getty Images

भारतीय महिला क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में आयरलैंड से भिड़ने के लिए तैयार है, जो कि 10 जनवरी से राजकोट में शुरू हो रही है। यह आयरलैंड महिला टीम का पहला भारत दौरा है। यह दोनों टीमों के बीच 2006 के बाद से पहली द्विपक्षीय सीरीज़ भी है। इसी साल भारत में वनडे विश्व कप भी होना है और उसके पहले भारत को सिर्फ़ एक और वनडे सीरीज़ खेलना है। इसलिए विश्व कप की तैयारियों की दृष्टि से भी यह सीरीज़ बहुत महत्वपूर्ण है। वहीं आयरलैंड की टीम ICC महिला चैंपियनशिप अंक तालिका में अंतिम स्थान पर है और विश्व कप में सीधा प्रवेश करने से चूक गई है। हालांकि वे इस सीरीज़ का बढ़िया समापन कर इस चैंपियनशिप चक्र का सुखद अंत करना चाहेंगी।

मांधना की कप्तानी में युवा प्रतिभाओं पर भरोसा

इस सीरीज़ में भारत ने अपनी नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर को आराम दिया है और स्मृति मांधना एक युवा टीम का नेतृत्व करती नज़र आएंगी। इससे पहले मांधना ने किसी वनडे सीरीज़ में सिर्फ़ एक बार भारत का नेतृत्व किया है। पिछले साल जब न्यूज़ीलैंड की टीम भारत आई थी और हरमनप्रीत चोटिल थीं, तब मांधना को यह मौक़ा मिला था।
हरमनप्रीत के अलावा इस सीरीज़ में भारत की प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ रेणुका सिंह को भी आराम दिया गया है, जो वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ सीरीज़ में सबसे सफल गेंदबाज़ थीं।
यह सीरीज़ भारत के लिए युवा प्रतिभाओं को आजमाने का एक मौक़ा होगा। भारतीय टीम प्रबंधन राघवी बिष्ट को हरमनप्रीत की जगह नंबर चार पर आजमाना चाहेगी। राघवी ने पिछले महीने ही T20I में डेब्यू किया था और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन की मदद से वनडे टीम में भी आई हैं।
उत्तराखंड की टीम से घरेलू क्रिकेट खेलने वाली राघवी ने अगस्त में ऑस्ट्रेलिया में हुई इंडिया ए सीरीज़ के दौरान ऑस्ट्रेलिया ए के ख़िलाफ़ क्रमशः 82, 70 और 53 रनों की पारियां खेली थीं।
रेणुका को आराम दिया गया है, पूजा वस्त्रकर अभी चोट के कारण अनुपलब्ध हैं और अरूंधति रेड्डी टीम से बाहर हैं। ऐसे में तितास साधु के साथ साइमा ठाकोर नई गेंद संभाल सकती हैं। प्रिया मिश्रा और तनुजा कंवर के ऊपर स्पिन विभाग की ज़िम्मेदारी होगी, वहीं सयाली सतघरे टीम में तीसरे तेंज़ गेंदबाज़ की भूमिका निभाएंगी।

क्या रावल ले पाएंगी शेफ़ाली वर्मा की जगह

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर प्रतिका रावल ने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ सीरीज़ में अपनी जगह बनाई और मांधना के साथ ओपनिंग करते हुए क्रमशः 40, 76 और 18 का स्कोर खड़ा किया। वहीं भारतीय टीम से बाहर होने के बाद शेफ़ाली वर्मा भी लगातार घरेलू क्रिकेट में रन बना रही हैं।
हाल ही में समाप्त हुई सीनियर वनडे ट्रॉफ़ी में उन्होंने 75.29 की औसत से सात मैचों में सर्वाधिक 527 रन बनाए, जिसमें बंगाल के ख़िलाफ़ 197 रनों की पारी भी शामिल थी। इसके बाद सीनियर वीमेंस वनडे चैलेंजर ट्रॉफ़ी में भी उन्होंने अपनी फ़ॉर्म को बरक़रार रखते हुए लगातार दो अर्धशतक लगाए। शेफ़ाली के इस फ़ॉर्म को देखते हुए रावल को एक और अच्छी सीरीज़ की ज़रूरत होगी, ताकि विश्व कप की योजनाओं में वह शामिल हो सकें।

एक नया मैदान

यह पहली बार होगा जब भारतीय महिला टीम राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेलने उतरेगी। सीरीज़ के मैच 10, 12 और 15 जनवरी को खेले जाएंगे।

श्रुति रवींद्रनाथ ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं

Language
Hindi
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत महिला पारी
<1 / 3>

आईसीसी महिला चैंपियनशिप

टीमMWLअंकNRR
AUS-W24183392.130
IND-W24185371.058
ENG-W24157321.436
SA-W241211250.230
SL-W2491122-0.107
NZ-W24912210.129
BAN-W2481121-0.678
WI-W2481418-1.126
पाकिस्तान2481517-0.613
IRE-W243198-2.193