मैच (10)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

आयरलैंड की स्पिनर एमी मग्वायर का गेंदबाज़ी एक्शन संदिग्ध पाया गया

मग्वायर को 14 दिनों के भीतर गेंदबाज़ी एक्शन का परीक्षण कराना होगा, हालांकि तब तक वह गेंदबाज़ी जारी रख सकती हैं

Aimee Maguire struck in consecutive overs, India vs Ireland, 1st ODI, Rajkot, January 10, 2025

Aimee Maguire ने पहले वनडे में तीन विकेट लिए थे  •  BCCI

भारत के ख़िलाफ़ राजकोट में खेले गए पहले वनडे में तीन विकेट चटकाने वालीं आयरलैंड की स्पिनर एमी मग्वायर का गेंदबाज़ी एक्शन संदिग्ध पाया गया है।
ICC के प्रावधान के अनुसार गेंदबाज़ी एक्शन संदिग्ध पाए जाने के 14 दिनों के भीतर मग्वायर को ICC द्वारा मान्यता प्राप्त किसी केंद्र पर अपने गेंदबाज़ी एक्शन का परीक्षण कराना होगा। हालांकि जब तक परीक्षण का परिणाम नहीं आता है तब तक वह गेंदबाज़ी जारी रख सकती हैं।
18 वर्षीय मग्वायर ने 2023 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था और अब तक वह 11 वनडे और 9 T20I खेल चुकी हैं।
क्रिकेट आयरलैंड के हाई परफ़ोर्मेंस के डायरेक्टर ग्रेम वेस्ट ने कहा, "स्टाफ़ और तमाम खिलाड़ी एमी का हौसला बढ़ा रही हैं। हमारे स्टाफ़ और हाई परफ़ोर्मेंस टीम के पास जो अनुभव है उसका हम टीम के भारत दौरे से लौटने के बाद एमी के गेंदबाज़ी एक्शन में सहायता के लिए उपयोग करेंगे।"
पहले वनडे में आयरलैंड को भारत से छह विकेट से हार झेलनी पड़ी, जिसमें एमी ने आठ ओवर की गेंदबाज़ी करते हुए 54 रन देकर तीन विकेट झटके। तीन मैचों की सीरीज़ में आयरलैंड 1-0 से आगे है। सीरीज़ के अंतिम दो मैच 12 और 15 जनवरी को राजकोट में खेले जाएंगे।