श्रीलंका vs बांग्लादेश, 13वां मैच, सुपर 4 at Dubai, एशिया कप, Sep 20 2025 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
13वां मैच, सुपर 4 (N), दुबई, September 20, 2025, पुरूष T20 एशिया कप

बांग्लादेश की 4 विकेट से जीत, 1 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, बांग्लादेश
61 (45) & 2 catches
saif-hassan
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
mustafizur-rahman
नई
बांग्लादेश
पूरी कॉमेंट्री

आज के लिए बस इतना ही, अब दीजिए हमें इजाज़त। शुभ रात्रि।

लिटन दास, कप्तान बांग्लादेश - एशिया कप से पहले हमने कुछ अच्छी सीरीज़ खेली थीं और उस दौरान हमने चेज़ किया। यह बल्लेबाज़ी के लिए अच्छी विकेट थी, मुस्तफ़िज़ुर का 19वां और तसकीन के अंतिम ओवर ने मुक़ाबला का रुख़ बदला अन्यथा श्रीलंका 190 का स्कोर भी बना सकती थी। जब हमने (हसन) उनका चयन किया था तो हम यह जानते थे कि वह UAE में अच्छी बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। हम आगे एक नई टीम के सामने होंगे इसलिए नई योजना के साथ भी आएंगे।

चरित असलंका, कप्तान श्रीलंका - यह एक अच्छा मुक़ाबला था। हमारी बल्लेबाज़ी अच्छी थी लेकिन हम अंतिम दो ओवर में कुछ और रन बना सकते थे। हम 10-15 रन कम रह गए। दासून शानका ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की और उन्होंने बहुत अच्छे से अपनी भूमिका निभाई। (जब शानका ने अंतिम गेंद पर छक्का लगाया) वो हमारे लिए काफ़ी ख़ुशी का पल था और ड्रेसिंग रूम में सभी ख़ुश थे क्योंकि हम 170 के स्कोर के क़रीब पहुंच गए थे।

सैफ़ हसन - विकेट अच्छी थी इसलिए मैं गेंद को अच्छे से टाइम करने का प्रयास कर रहा था और लिटन दा भी इसमें मेरी मदद कर रहे थे। वह मेरी काफ़ी मदद कर रहे थे और इससे मेरे लिए बल्लेबाज़ी आसान हो गई वह लगातार मेरे से बात कर रहे थे कि आगे कैसी गेंदें आ सकती हैं। हमारी तैयारी अच्छी थी और हम गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ रणनीति के साथ आए थे। मैं ज़्यादा से ज़्यादा सीधा खेलने का प्रयास कर रहा था।

सैफ़ हसन को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया है

समय हुआ है प्रेज़ेंटेशन का

10.10 pm बांग्लादेश को 169 रनों का लक्ष्य मिला था और सैफ़ हसन और तौहीद हृदोय के अर्धशतकों की बदौलत बांग्लादेश ने यह मुक़ाबला एक गेंद शेष रहते हुए अपने नाम कर लिया। बांग्लादेश को पहले ही ओवर में तंज़िद के रूप में पहला झटका लगा था लेकिन इसके बाद सैफ़ हसन ने आक्रमण शुरू कर दिया और लिटन दास ने उनका साथ दिया। हालांकि लिटन के आउट होने के बाद तौहीद हृदोय के साथ उनकी साझेदारी पनपी और बांग्लादेश एक अच्छी स्थिति में पहुंच गया। हालांकि हसन जब आउट हुए तब भी बांग्लादेश को अंतिम छह ओवर में 55 रनों की दरकार थी लेकिन इसके बाद असलंका ने पार्ट टाइम स्पिनर कामिंडु मेंडिस से एक ओवर निकलवाने का फ़ैसला किया और हृदोय ने उस ओवर में 16 रन बटोर लिए जिसके चलते मैच का पासा बांग्लादेश के पक्ष में पलट गया। हालांकि आख़िरी ओवर में पांच रनों की दरकार थी और पहली ही गेंद पर जाकेर अली ने चौका जड़कर स्कोर भी बराबर कर दिया था लेकिन शानका ने दो विकेट निकाले और अंतिम दो गेंदों पर बांग्लादेश को एक रन की दरकार थी और पांचवीं गेंद पर एक ट्रिकी रन लेकर बांग्लादेश को जीत हासिल हुई।

19.5
1
शानका, नासुम को, 1 रन

सिंगल निकाल लिया है, और बांग्लादेश ने जीत हासिल कर ली है, ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद को हल्के हाथों से खेला ऑफ साइड में और सीधा दौड़ पड़े और फील्डर ने थ्रो किया लेकिन डायरेक्ट हिट नहीं लगी और बांग्लादेश ने मुक़ाबला अपने नाम कर लिया

क्या होता अगर जाकेर अली अगर बड़ा शॉट खेलने की जगह सिंगल निकालने की सोचते? क्या होता अगर महेदी हसन ने स्टेप आउट न किया होता? क्या तीसरी गेंद पर रन लेने के लिए जा सकते थे? क्या यह सब सोचने की नौबत आएगी?

19.4
W
शानका, महेदी को, आउट

शॉर्ट गेंद और स्टेप आउट करते हुए पुल किया लेकिन गेंद गई कीपर के पास, कॉट बिहाइंड की अपील पर रिव्यू लिया है, क्या इस मुक़ाबले में रोमांच बाक़ी है?, पवेलियन की ओर चल पड़े हैं बल्लेबाज़ मतलब किनारा लगा है बल्ले का, टीवी अंपायर ने भी पुष्टि की

महेदी हसन c †के मेंडिस b दसून 0 (2b 0x4 0x6 2m) SR: 0
19.3
शानका, महेदी को, कोई रन नहीं

ब्लॉक होल में गेंद और उसे मिडऑफ की ओर खेला, शमीम ने दौड़ लगा दी थी लेकिन समय रहते वापस आए

19.2
W
शानका, जाकेर को, आउट

धीमी गति पर बीट हो गए और गेंद ऑफ स्टंप से टकरा गई, शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद डाली, लेग कटर गेंद थी राउंड द विकेट से और उसे लेग साइड में प्रहार करने गए जाकेर अली लेकिन चूक गए

जाकेर अली b दसून 9 (4b 2x4 0x6 5m) SR: 225
19.1
4
शानका, जाकेर को, चार रन

स्कोर बराबर हो गया है, मिडिल और लेग में शॉर्ट गेंद थी धीमी गति की औरउसे पुल कर दिया लॉन्ग लेग की दिशा में और बटोर लिया चौका जाकेर अली ने

अंतिम ओवर में पांच रनों की दरकार

ओवर समाप्त 197 रन • 1 विकेट
बांग्लादेश: 164/4CRR: 8.63 RRR: 5.00 • 6b में 5 रन की ज़रूरत
शमीम हुसैन14 (12b 2x4)
जाकेर अली5 (2b 1x4)
दुश्मांता चमीरा 4-0-32-1
नुवान तुषारा 4-0-42-1
18.6
चमीरा, शमीम को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप की लाइन में शॉर्ट गेंद को पुल किया मिडविकेट की ओर लेकिन फील्डर तैनात, नॉन स्ट्राइकर एंड पर डायरेक्ट हिट लगी लेकिन जाकेर अली पहुंच चुके थे

बांग्लादेश जीत के सिर्फ़ एक बड़ा शॉट दूर

18.5
1
चमीरा, जाकेर को, 1 रन

ब्लॉक होल में गेंद और उसे लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल से संतोष किया

18.4
4
चमीरा, जाकेर को, चार रन

फुल टॉस गेंद और जाकेर अली ने वाइड लॉन्ग ऑन की ओर खेला और फील्डर ने दायीं ओर गोता लगाया लेकिन गेंद काफ़ी दूर और मिल गया चौका

18.3
W
चमीरा, हृदोय को, आउट

फुल टॉस गेंद लेकिन मौका नहीं भुना पाए और लेग बिफोर की अपील के लिए रिव्यू लिया है बांग्लादेश ने, काफ़ी निराश हैं हृदोय अपने आप से, एकदम सामने लगी गेंद, टीवी अंपायर ने देखा कि गेंदलेग स्टंप को जाकर लगती और हृदोय को जाना होगा पवेलियन, क्या मैच में अभी भी कोई रोमांच बचा हुुआ है?

मो. तौहीद हृदोय lbw b चमीरा 58 (37b 4x4 2x6 50m) SR: 156.75
18.2
1
चमीरा, शमीम को, 1 रन

ऑफ स्टंप के बाहर ब्लॉक होल में गेंद और उसे कवर की ओर खेलते ही भाग पड़े

18.1
1
चमीरा, हृदोय को, 1 रन

ब्लॉक होल में गेंद और उसे डीप मिडविकेट की दिशा में खेला

ओवर समाप्त 1812 रन
बांग्लादेश: 157/3CRR: 8.72 RRR: 6.00 • 12b में 12 रन की ज़रूरत
शमीम हुसैन13 (10b 2x4)
मो. तौहीद हृदोय57 (35b 4x4 2x6)
नुवान तुषारा 4-0-42-1
वानिंदु हसरंगा 4-0-22-2
17.6
4
तुषारा, शमीम को, चार रन

ऑफ स्टंप के बाहर बैकऑफ लेंथ गेंद को डीप कवर की दिशा में खेला और बटोर लिया चौका, अब 12 गेंदों पर 12 रनों की दरकार है बांग्लादेश को

17.5
1
तुषारा, हृदोय को, 1 रन

ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ गेंद को स्लाइस किया डीप प्वाइंट की दिशा में और सिंगल निकाला

17.4
1
तुषारा, शमीम को, 1 रन

ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ गेंद को कट किया डीप प्वाइंट की दिशा में और सिंगल से संतोष करना होगा इस बार

17.3
4
तुषारा, शमीम को, चार रन

ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद और गैप निकाल लिया, लॉन्ग ऑन और डीप मिडविकेट के बीच में से खेल दिया और बटोर लिया चौका

17.2
1
तुषारा, हृदोय को, 1 रन

ऑफ स्टंप की लाइन में फुलर गेंद को अलॉन्ग द ग्राउंड लॉन्ग ऑफ की ओर खेला

17.1
1
तुषारा, शमीम को, 1 रन

ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद को कट किया डीप कवर की दिशा में

ओवर समाप्त 179 रन
बांग्लादेश: 145/3CRR: 8.52 RRR: 8.00 • 18b में 24 रन की ज़रूरत
मो. तौहीद हृदोय55 (33b 4x4 2x6)
शमीम हुसैन3 (6b)
वानिंदु हसरंगा 4-0-22-2
दुश्मांता चमीरा 3-0-25-0
16.6
2
हसरंगा, हृदोय को, 2 रन

ऑफ स्टंप के बाहर शऑर्ट ऑफ फुलर गेंद को कट किया डीप बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में और दूसरे रन के लिए वापस आए

16.6
1w
हसरंगा, हृदोय को, 1 वाइड

ऑफ स्टंप के काफी बाहर गुड लेंथ गेंद को कट करने गए लेकिन गेंद पहुंच से दूर और अंपायर ने वाइड का इशारा किया

16.5
1
हसरंगा, शमीम को, 1 रन

लेंथ गेंद मिडिल स्टंप की लाइन में और उसे लॉन्ग ऑन की ओर खेला

Language
Hindi
जीत की संभावना
बांग्लादेश 100%
श्रीलंकाबांग्लादेश
100%50%100%श्रीलंका पारीबांग्लादेश पारी

ओवर 20 • बांग्लादेश 169/6

जाकेर अली b दसून 9 (4b 2x4 0x6 5m) SR: 225
W
महेदी हसन c †के मेंडिस b दसून 0 (2b 0x4 0x6 2m) SR: 0
W
बांग्लादेश की 4 विकेट से जीत, 1 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
बांग्लादेश पारी
<1 / 3>

पुरूष T20 एशिया कप

Super Fours
टीमMWLअंकNRR
बांग्लादेश11020.121
श्रीलंका1010-0.121
भारत-----
पाकिस्तान-----
Group A
टीमMWLअंकNRR
भारत33063.547
पाकिस्तान32141.790
UAE3122-1.984
ओमान3030-2.600